Best 5G Smartphone Under 15000
मुझे अच्छे से याद है एक समय था जब Internet की मदद से किसी भी तरह के जानकारी को प्राप्त करने के लिए कई मिनटों तक का इंतज़ार करना पड़ता था और वो दौर था 2G का। समय बिता विज्ञानं ने थोड़ी तरक्की की तब जाकर हमें 3G देखने को मिला जिसने कुछ हद तक हमारी परेशानियों को ख़तम कर दिया और अब हम पहले के मुकाबले Internet में थोड़ी तेजी साफ़ महसूस कर पा रहे थे। समय और बिता विज्ञानं ने थोड़ी और तरक्की की तब जाकर हमें 4G देखने को मिला जिसने Internet को बहुत ही तेज कर दिया अब हम सेकेंडो में internet पर कुछ भी देख सकते थे , डाउनलोड कर सकते थे और कही भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते थे।
अब भारत में 5G 1 अक्टूबर 2022 को लॉन्च हो चुका है , जिसने ट्रांसमिशन की स्पीड को कई गुना बढ़ा दिया है लेकिन अब भी बहुत से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है क्युकी 5G सुविधाओं का आनंद उठाने के लिए 5G कंपैटिबल स्मार्टफोंस की जरूरत होती है जो की बहुत महंगे है।
इसलिए आज हम “Best 5G Smartphone Under 15000 ” ब्लॉग में आपके लिए कुछ बेहद ही सस्ते और 15000 से भी कम कीमत में मिलने वाले कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स आपके लिए लाये है। तो आइये एक एक करके इनके Features और Specifications को बारीकी से देखे
1. Realme Narzo 60X 5G:
“Realme” की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन भारत में 6 सितंबर 2023 को लांच हुआ था, यह स्मार्टफोन 15000 से भी कम कीमत पर 5G सुविधा देता है जिसके वजह से Realme के फैंस को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आया कीमत के हिसाब से फोन काफी दमदार माना जा रहा है, आईये इस स्मार्टफोन के फीचर्स को जाने..
Realme Narzo 60X 5g डिजाइन :
“Realme Narzo 60x 5G” 7.89 mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ स्टेलर ग्रीन और नेबुला पर्पल कलर में आता है realme के इस फोन की बॉडी ग्रेडियंट लाइट इफेक्ट के साथ आता है, ग्लिटर सेंड प्रक्रिया की वजह से यह फोन और भी ज्यादा आकर्षित करता है दोनों ही कलर में या फ़ोन काफी खूबसूरत दिखता है . इस फोन का बॉडी वेट 190 ग्राम है ,जिसके वजह Realme के यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे है।
Realme Narzo 60X 5G डिस्प्ले:
Realme का यह स्मार्टफोन “IPS” LCD टाइप डिस्प्ले के साथ आता है ,जो की 120 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है साथ ही यह स्मार्टफोन 550 नीड्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस तक जा सकती है इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.72 इंचेज है साथी ही यह फोन 1080 * 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है जो कि इस फोन के डिस्प्ले को और भी ज्यादा खूबसूरत बनती है।
Realme Narzo 60X 5G प्रोसेसर:
“Realme”का यह स्मार्टफोन Mideatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर के साथ आता है यह प्रोसेसर ऑक्टा कोर है ,जो इस फोन में चार चांद लगाने का काम करता है इस स्मार्टफोन के साथ Realme का UI 4.0 मिलता है जो कि एंड्रायड 13 पर काम करती है।
Relame Narzo 60X 5G कैमरा:
इस फोन के साथ आपको डबल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें से एक 50MP का मेंन कैमरा जो f1.8 तक फोटो लेता है इसी के साथ आपको 2MP का व्हाइड कैमरा मिलता है ,ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह स्मार्टफोन1080 पिक्सल का वीडियो 30fps पर बना सकता है।
Realme Narzo 60X बैटरी:
इस फोन को पावर देने के लिए 5000 mah का नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 33W चार्जर से चार्ज होता है यह फोन 1-50% 29 मिनट में चार्ज हो जाता है।
Realme Narzo 60X 5G कीमत:
भारत में यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें एक 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹12,999 है और दूसरा 6 GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 14,999 है।
2.Samsung Galaxy M14 5G:
“SAMSUNG” की तरफ से आने वाला यह फोन भारत में 17 अप्रैल 2023 को लांच किया गया था जो कि सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन 15000 से भी कम दाम में बहुत सी खूबियां के साथ आता है , आईये एक-एक करके इसके फीचर्स को जाने..
SAMSUNG Galaxy M14 5G डिजाइन:
SAMSUNG का यह स्मार्टफोन 1.66*77.2*9.4 mm डायमेंशन के साथ आता है, जिसका वजन 206 ग्राम है इस फोन के बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में Gorilla Glass5 का प्रोटेक्शन और बैक में प्लास्टिक पैनल के साथ प्लास्टिक फ्रेम मिलता है।
SAMSUNG M14 5G डिस्प्ले:
इस फोन के साथ आपको”PLS LCD”डिस्पले मिलता है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है ,डिस्प्ले की साइज 6.6 इंच है जिसका रेजोल्यूशन 1080*2400 पिक्सल है डिस्प्ले की मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है स्क्रीन बॉडी रिसीव की बात करें तो वह 81.5% है।
SAMSUNG M14 5G बैटरी :
बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 6000 mah नॉन रिमूवल काफी लम्बा टिकने वाला बैटरी दिया जा रहा है ,साथ में बैटरी चार्ज करने के लिए 25 W का चार्जर दिया जा रहा है जो की बैटरी को बहुत ही जल्दी चार्ज कर देगा।
SAMSUNG M14 5G कैमरा :
SAMSUNG अपने बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है इस फ़ोन में भी आपको सैमसंग का शानदार कैमरा देखने को मिलेगा, फ्रंट में आपको 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा ये कैमरा 1080p का वीडियो 30fps तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ,मैन कैमरा की बात करे तो आपको बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP का मैन कैमरा 2MP का माइक्रो समीर और 2MP का डेप्थ कैमरा देखने को मिलेगा।
SAMSUNG M14 5G प्रोसेसर :
इस फ़ोन को और भी दमदार इसका प्रोसेसर बनाता है जो की एंड्राइड 13 बेस्ड सैमसंग की तरफ से ही आने वला Exynos 1330 है , SAMSUNG का यह प्रोसेसर ऑक्टाकोर है साथ ही यह 5nm होने की वजह से पावर कम कन्जुम करता है।
SAMSUNG M14 5G कीमत:
यह फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है 4GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ 14,990 की कीमत में और 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ 16,000 की कीमत में आता है।
Table of Contents
3. Redmi note 12 5g:
Redmi की तरफ से आने वाला यह फ़ोन 2023 के जनवरी के महीने लॉन्च में हुआ था , लॉन्च होते की साथ की इस फ़ोन ने काफी सुर्खिया बटोर ली रेडमी के फैंस को यह फ़ोन काफी पसंद आया आइये एक एक कर के इसके फीचर्स को देखे।
Redmi note 12 5g डिज़ाइन :
Redmi का यह फ़ोन 165.9 x 76.2 x 8 mm डायमेंशन के साथ आता है , इस फ़ोन का वजन 188g है साथ ही यह फ़ोन स्प्लैश प्रूफ IP 53 के रेटिंग के साथ आता है , फ्रंट में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा।
Redmi note 12 5g डिस्प्ले :
इस फ़ोन में आपको शानदार AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की जी 120hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो की 1200 nits की ब्राइटनेस तक जा सकता है डिस्प्ले का साइज 6.67 inches, 107.4 cm2 है , यह फ़ोन 1080 x 2400 pixels का रेसोलुशन सपोर्ट करता है।
Redmi note 12 5g कैमरा :
इस फ़ोन के साथ आपको एक बेहतरीन 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जो की 1080P तक की वीडियो 30fps पर बना सकता है, मेन कैमरा की बात करे तो आपको इस फ़ोन ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेग जिसमे 48MP मेन कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा जिसकी मदद से यह फ़ोन 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।
Redmi note 12 5g बैटरी :
यह फ़ोन 5000 mah नॉन रिमूवल बैटरी के साथ आता है , साथ ही में इस फ़ोन में आपको 33 W का चार्जर दिया जायेगा जो फ़ोन को 1 -50% 22 मिनट में चार्ज कर देगा।
Redmi note 12 5g प्रॉसेसर :
Redmi का यह फ़ोन आपको काफी दमदार Qualcomm SM4375 Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है जो की एंड्राइड 12 और MIUI 14 पर बेस्ड है , इस फ़ोन के साथ आने वला प्रोसेसर ओक्टा-कोर है जिसका आन -तू -तू 360745 है।
Redmi note 12 5g कीमत:
यह फ़ोन आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलेगए जिसमे 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आपको यह 12,000 की कीमत ऊपर मिलेगा और 6GB रैम 256 GB स्टोरेज के साथ यह आपकी 16000 तक देखने को मिल सकता है।
4. Moto G54 5G :
“MOTROLA” का यह फोन जी सीरीज का हिस्सा है ,जो की 6 सितंबर 2023 को भारत में 15000 से निचे की कीमत में लॉन्च किया गया किया गया था अपने फीचर्स के वजह से लॉन्च होते हैं यह फ़ोन काफी लोकप्रिये बना रहा बना आइये इसके फीचर्स को देखें
Moto G54 5G डिज़ाइन :
मोटरोला के इस फोन का डाइमेंशन 73.8 x 161.6 x 8.9 mm है जिसकी वजह से यह फोन190 ग्राम का है फोन तीन कलर्स वेरिएंट में आता है जो की काफी खूबसूरत दिखता है, बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो यह फ़ोन प्लास्टिक बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है।
Moto G54 5G डिस्प्ले :
यह फोन 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जो की 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है साथ ही यह 1080 * 24 पिक्सेल का रेसोलुशन सपोर्ट करता है डिस्प्ले पर एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है यह एक खूबसूरत पंच होल डिस्प्ले है।
Moto G54 5G कैमरा :
इस फोन में सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा इस्तेमाल किया गया है जो की 1080P और 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है मेन कैमरा की बात करे तो यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 50MP का कैमरा है और 8MP का ड्यूल रियर कैमरा है जो OIS से लैस है.
Moto G54 5G बैटरी :
इस फोन को पावर देने के लिए 6000mah का नॉन रिमूवल बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है और लम्बा टिकता है।
Moto G54 5G प्रोसेसर :
इस फोन को और जयदा किफायती इसमें इस्तेमाल किया गया मीडियाटेक का “Dimensity 7020” चिपसेट है जो की 2.2Ghz का एक ऑक्टॉ कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन का आन तू तू 385,264 है।
Moto G54 5G कीमत :
यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है एक 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज इसकी कीमत 14000 है और दूसरा 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत16000 है.
अगर आप किसी और स्मार्टफोन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें
One thought on “Best 5G Smartphone Under 15000 : ये हैं 15,000 के नीचे मिलने वाले टॉप 5G स्मार्टफोंस, फीचर्स जान कर होंगे हैरान.”