देखें भारत में बिकने वाली TATA की इलेक्ट्रिक कार्स के सभी मॉडल्स और उनकी कीमतें

TATA Motor ” जिसने हमेशा से देशवासियों को एक स्वच्छ यातायात की तरफ प्रेरित किया है शायद इसलिए भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में टाटा मोटर्स बाकी कार इंडस्ट्रीज को पछाड़ कर अपनी दावेदारी को लगातार बढ़ा रहा है , यह इंडस्ट्री एक नए युग की शुरुआत कर रहा है जिसमें स्वच्छता और सुरक्षा दोनों ही शामिल हैं।

टाटा Nexon EV की स्थापना में टाटा ने डेवलप्ड की गई सोलर एनर्जी तकनीक और एनवायरमेंट फ्रेंडली इंजन की वजह से ऊर्जा क्रांति का सपोर्ट किया है, इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में टाटा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और स्वच्छ यातायात की दिशा मैं देशवासियों को ले जा रहा है

आइये भारत में बिकने वाली TATA की इलेक्ट्रिक कार्स के सभी मॉडल्स और उनकी कीमतें जाने

टाटा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल्स :

वर्तमान में टाटा के पास चार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल उपलब्ध हैं..
  1. Tata Tigor EV
  2. Tata Nexon EV 
  3. Tata XPREST
  4. Tata Tiago EV

TATA Tigor EV :

TATA की तरफ से आने वाला यह EV लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है , और हो भी क्यों ना इस सेगमेंट में आने वाली सारी गाड़ियां आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आरामदायक भी है

टाटा टैगोर भारत में 23 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था यह 4 स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है साथ ही यह लोअर रनिंग कॉस्ट में एक अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए जाना जाता है। यह भारत में 12 वेरिएंट में मौजूद है

भारत में बिकने वाली TATA की  इलेक्ट्रिक कार्स के  सभी मॉडल्स और उनकी कीमतें
फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो यह कार 26kwh बैटरी के साथ आता है जो कि 9.4 घंटे में चार्ज होकर 315 किलोमीटर तक की रेंज देता है यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है , यह एक 5 सीटर कार है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में आपको ग्लोबल एनसीएपी मिलता है इसकी रेटिंग 4 की है।

कीमत :

कीमत की बात करें तो TATA टैगोर 12.49 लाख से लेकर 13.75 लाख तक की कीमत पर मिलता है.

टाटा टिआगो रिव्यु

Tata Nexon EV :

TATA Nexon EV उन लोगों के लिए एकअच्छी चॉइस है जो पर्यावरण के बचाव के साथ-साथ एक आरामदायक जारी चाहते हैं इसका इंटीरियर काफी कंफर्टेबल और कोसी दिखता है इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल करना बहुत आसान है और सेफ्टी के मामले में भी यह एक अच्छी चॉइस है.

वैरिएंट्स :

टाटा ने इस EV को नौ वेरिएंट में लॉन्च किया है

  • Tata Nexon EV Creative Plus
  • Tata Nexon EV Fearless
  • Tata Nexon EV Fearless Plus
  • Tata Nexon EV Fearless Plus S
  • Tata Nexon EV Empowered
  • Tata Nexon EV Fearless LR
  • Tata Nexon EV Fearless Plus LR
  • Tata Nexon EV Fearless Plus S LR
  • Tata Nexon EV Empowered Plus LR
फीचर्स :

फीचर्स के मामले में भी यह EV काफी आगे है इस EV में आपको 40.5kwh की बैटरी मिल जाती है जिसका रेंज 325 -465 किलोमीटर का है ,बैटरी 4 घंटे 20 मिनट में चार्ज हो जाती है आपको 350 लीटर का बूटस्पेस मिलता है और सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है.

कीमत:

कीमत की बात करें तो यह EV 14 लाख 74 हज़ार से लेकर 19 लाख 94 हजार तक आता है.

टाटा नेक्सॉन EV रिव्यु

Table of Contents

Tata XPREST:

TATA मोटर्स में इस कार को 2021 में जुलाई के महीने में लॉन्च किया था यह कार काफी सारी अच्छी खूबियों के साथ आता है साथ ही इसमें हर चीज का ध्यान रखा गया है चाहे वह कंफर्ट हो या वह सुरक्षा हो इसका डिजाइन भी लोगो द्वारा खूब पसंद किए जाता है।

वेरिएंट्स:

  • Tata Xpres-T EV 2021 XM Plus
  • Tata Xpres-T EV 2021 XT Plus
फीचर्स :

फीचर्स की बात करें तो यह करे तो यह दो बैटरी ऑप्शन के साथ आता है जिसमें एक 26 kwh और दूसरा 25.5kwh जो की 315 किलोमीटर और 277 किलोमीटर की रेंज देता है टाटा का यह दावा है कि यह कार 0-80% डीसी चार्जर का इस्तेमाल करके 59 मिनट में चार्ज होता है, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें एक ड्राइवर एयरबैग एक पैसेंजर एयर , सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग और चाइल्ड लॉक दिया हुआ है.

कीमत :

TATA का यह EV आपको 9.75 लाख-9.9 लाख तक के कीमत में मिल जाएगा

Tata Tiago EV:

TATA का यह EV 28 सितंबर 2022 को लांच किया गया था और लॉन्च होते ही यह काफी लोगों की पहली पसंद बन गया यह EV काफी खास क्योंकि यह कर सुरक्षा और सिक्योरिटी के मामले में 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है, इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत है उसके साथी यह एक गुड लुकिंग अफॉर्डेबल कार के श्रेणी में आता है यह कर आपको बहुत सी टेक फीचर ऑफर करता है इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लाजवाब है।

वैरिएंट्स :
  1. Tata Tiago XE
  2. Tata Tiago XT Option
  3. Tata Tiago XT
  4. Tata Tiago XE CNG
  5. Tata Tiago XT Rhythm
  6. Tata Tiago XM CNG
  7. Tata Tiago XTA AMT
  8. Tata Tiago XZ Plus
  9. Tata Tiago XZ Plus Dual Tone Roof
  10. Tiago XT CNG
  11. Tiago XZA Plus AMT
  12. Tiago XZA Plus Dual Tone Roof AMT
  13. Tiago XZ Plus CNG
  14. Tiago XZ Plus Dual Tone Roof CNG
फीचर :

इस कार के फीचर की बात करें तो इसमें आपको 24 kwh की बैटरी दी जाती है जिसका रेंज 250-315 किलोमीटर है साथ ही टाटा का दावा है कि यह कार 10 से 80% 58 मिनट में चार्ज हो जाता है इसमें आपको 240 लीटर का बूट स्पेस और 5 सीटिंग कैपेसिटी दीया जाता है।

कीमत :

इस कार की कीमत 8.69 लाख से लेकर 12.04 लाख तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *