Asus ROG Phone 8: इस फोन, के आगे iPhone भी घुटने टेक देगा ! जाने लॉन्च डेट और फीचर्स

“ASUS” जिसके स्मार्टफोन्स हमेशा से ही अपने दमदार परफॉर्मेंस और धांसू गेमिंग के लिए जाने जाते हैं उसने हाल ही में अपने नए फोन Asus ROG Phone 8 और Asus ROG Phone 8 Pro का अनाउंसमेंट कर दिया है।

मंगलवार को Las Vegas में हो रहे  Consumer Electronics Show (CES) में Asus ने ऑफीशियली अपने नए गेमिंग फ़ोन ASUS ROG Phone 8 का अनाउंसमेंट किया साथ ही ASUS की तरफ से यह भी कहा गया की यह स्मार्टफोन बहुत से AI फीचर्स के साथ आएगा जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाएगी।

माना यह भी जा रहा है इस फोन को और शानदार लुक देने के लिए इसमें AI Wallpapers का फीचर्स भी दिया जाएगा।

Asus ROG Phone 8:

ASUS का यह फ़ोन ROG सीरीज 7 का सक्सेसर है। इस सीरीज के सभी फ़ोन्स को को ASUS खास कर गेमिंग को ध्यान में रखते हुए मनुफैक्चर करता है इसलिए इस सीरीज के सभी फ़ोन्स अपने धांसू गेमिंग के वजह से जाने जाते है। इस बार भी में आपको भर भर कर AI फीचर्स के साथ  Snapdragon 8 Gen 3  चिपसेट देखने को मिलेगा।

Asus ROG Phone 8

Specifications :

कीमत:

Asus ROG Phone 8 की कीमत की बात करें तो 16GB RAM/256 GB स्टोरेज के वेरिएंट के लिए इसकी कीमत भारतीय रुपए में 91,500 होगी और वहीं दूसरी वेरिएंट Asus ROG Phone 8 Pro की कीमत 1,25000 रुपए होगी इसमें आपको 24gb RAM और 1TB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *