Vivo Y28 vs Moto G34 में से कौन है बेहतर ? Vivo और Motorola दोनों ही कंपनियों ने स्मार्टफोन के जगत में अपनी बादशाहत कायम की हुई है और समय समय पर नए फ़ोन्स लॉन्च करते रहते हैं हालांकि की भारत में Vivo का मार्केट शेयर 17% है जो की Motorola से कई गुना जय्दा है लेकिन ये दोनों ही कम्पनिया कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।
हाल ही में 8 जनवरी को Vivo ने अपने Y सीरीज का स्मार्टफोन ” Vivo Y28 ” को लॉन्च किया था तो वही Motorola ने भी अपने नए स्मार्टफोन “Moto G34” को बाजार में लांच कर दिया है जिससे बहुत से स्मार्टफोन यूजर के बिच ये समस्या आ रही की वे Vivo Y28 ख़रीदे या Moto G34 ख़रीदे। आइये हम आपकी उलझन को दूर करे
Vivo Y28
Vivo की तरफ से आने वाला यह फ़ोन हर मामले में बढ़िया जिस कीमत पर ये मिल रहा है उस के अनुसार से इसमें आपको बढ़िया डिज़ाइन, अच्छा डिस्प्ले, और तगड़ा परफॉरमेंस देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन Vivo का बहुत ही लोकप्रिय Y सीरीज का सक्सेसर है।
Scene ModeNight,Portrait,Photo,Video,50 MP,Pano,Live Photo,Slo-mo,Time-Lapse,Pro,Documents
Media
Hi-FiNot supported
Audio PlaybackAAC,WAV,MP3,MIDI,VORBIS,APE,FLAC
Video PlaybackMP4,3GP,AVI,FLV,MKV,WEBM,TS,ASF
Video RecordingMP4
Voice Recording Supported
Connectivity
Wi-Fi2.4 GHz / 5 GHz
Bluetooth 5.1
USBUSB 2.1
Moto G34
“Motrola” की तरफ से आने वाला यह फ़ोन कल ही यानी की 9 जनवरी को लॉन्च कर दिया गया है और लॉन्च होते के साथ ही इसने काफी सुर्खिया बटोरी। Motorola इन दिनों मार्केट में काफी अच्छे अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में लॉन्च कर रहा है। यह फ़ोन Motorola के G सीरीज का successor है जिसमे आपको बहुत ही सुंदर डिज़ाइन और धांसू पर्फोमेंस देखने को मिलता है।