Sennheiser Momentum 4 earbuds : यह earbud मापेगा दिल की धड़कन ,बॉडी टेम्प्रेचर और भी बहुत कुछ! इसके कारनामें सुन हो जाएंगे सोचने पर मजबूर

Momentum 4 Earbuds

Sennheiser” एक बहुत ही प्रसिद्ध और रेपुटेड जर्मन ऑडियो कंपनी है जो हाई क्वालिटी ,प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स के डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है। यह कंपनी हेडफोन, माइक्रोफोन, वायरलेस ऑडियो सिस्टम्स, और बहुत से ऑडियो प्रोडक्ट्स मनुफक्चर करता है ,ये अपने यूजर को हमेशा से ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स देने की कोशिस करते है। इस बार इन्होने दुनिया के सामने Sennheiser Momentum 4 earbuds को रख कर ऑडियो मार्केट में तहलका मचा दिया है। आखिर क्या है इसमें ऐसा ? क्यों इसे समये से आगे की Technology बताया जा रहा है ? आइये एक एक करके सारे सवालो के जवाब देखे

Sennheiser Momentum 4 earbuds

“Nevada” के शहर “Las Vegas ” में हो रहे CES 2024 यानी (Consumer Electronics Show) 2024 में दुनिया भर की धुरंधर कम्पनिया अपने नए नए Innovations को दुनिया के सामने पेश कर रही है जहाँ Sennheiser ने भी अपने नए प्रोडक्ट Sennheiser Momentum 4 earbuds को दुनिया के बड़े मंच पर पेश किया और इसके फीचर्स को भी बताया जिनमे बेस्ट क्वालिटी ऑडियो साउंड के साथ साथ “Heart Rate Monitoring , Temprature Monitoring जैसी सुविधाएं भी देखने को मिलेगी।

Sennheiser की तरफ से आने वाला Momentum 4 earbuds उन लोगो को टारगेट करता है जो ज़्यदातर समय फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होते है जैसे स्पोर्ट , व्याम , जॉगिंग आदि और वे एक अच्छा प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट के साथ साथ अपने शरीर में हो रहे बदलाव का भी पता लगाना चाहते है। Momentum 4 फ्लैगशिप बड्स के साथ आते है जो की इनके Momentum सीरीज के 4th iteration buds है।

Table of Contents

  • 4th iteration buds
  • Qualcomm AptX Lossless technology
  • Bluetooth Auracast and  Bluetooth LE audio Support
  • Noise cancellation
  • 6hr battery backup
  • Heart rate Tracking
  • IP 55 Rating

Momentum 4 earbuds अपने Momentum सीरीज की 4th iteration buds है इनसे पहले इस सीरीज की और भी भी बड्स मार्केट में उपलब्ध है।

ये earbuds लेटेस्ट Qualcomm AptX Lossless तकनीक पर आधारित है जो इन्हे पहले से कई गुना जयदा फ़ास्ट बनाता है। हलाकि यह तकनीक पहली बार 2021 में इंट्रोडूस कराया गया है इसकी मदद से ये buds हाई क्वालिटी साउंड अपने यूजर को देंगी।

इस फीचर की मदद से ये buds एक साथ बहुत से Devices से कनेक्ट रह पाएंगी।

यह फीचर यूजर की तब मदद करेगा जब वे बहुत ही भीड़ भर और शोर वाले इलाके में होंगे। इसकी मदद से वो बिना किसी डिस्टर्बेंस के किसी से भी बात कर पाएंगे और सामने वाले को साफ़ आवाज़ जाएगा।

ये buds अपने उजर को 6hr का बैटरी बैकअप देंगी हलाकि केस के साथ वे इसका इस्तेमाल 30hr तक कर पाएंगे साथ ये आपको 10min की चार्जिंग पे 5hr का बैकअप देगा।

अगर आप sport या fitness के शौकीन है तो ये बड्स आपके लिए आपका धड़कन मापेगी जो इसमें लगे  photoplethysmography सेंसर से होगा। आप इससे Garmin watches मोबाइल aap पर देख पाएंगे

इन buds हलके फुल्के पानी या पसीने से बचा रहेगा क्युकी इसमें आपको IP 55 का रेटिंग।

Momentum 4 earbuds में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे “burned olive, polar black, and metallic” शामिल है भारत में यह buds 27,500 रूपये की कीमत तक मिलेगा जिसके लिए आप 15 फरवरी से प्रे बुकिंग कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *