भारत दुनिया का दूसरा सबसे स्मार्टफोन यूजर का देश है यहाँ कुल स्मार्टफोन यूजर की संख्या 659 M है जो की अपने आप में एक बहुत बडी संख्या है शायद यही कारण की यहाँ आये दिन अलग अलग ब्रांड अपने स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते है हलाकि साल 2022 में ही भारत पुरे तरीके से 5g हो चूका है और लगभग सारे ब्रांड्स कम कीमत में अपने 5G स्मार्टफोन यूजर के सामने पेश कर रहे है ताकि वे तेज इंटरनेट का लुप्त उठा पाए
तो चलिए आज हम आपको Best 5G phone under 10000 बताते है और साथ ही हर एक स्मार्टफोन के फीचर्स भी समझाएँगे।
Best 5G phone under 10000
POCO M6 Pro 5G:
Poco की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन इस लिस्ट का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन है यह एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन इसके बाद भी यह प्रीमियम डिज़ाइन , 5G चिपसेट और बढ़िया कैमरे के साथ आता है। लांच होते ही इस फ़ोन ने काफी सुर्खिया बटोरी और Poco के यूजरस ने इसकी खूब सराहना की।
POCO M6 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
BODY
Dimensions
168.6 x 76.3 x 8.2 mm (6.64 x 3.00 x 0.32 in)
Weight
199 g (7.02 oz)
Build
Glass front (Gorilla Glass), plastic frame, glass back (Gorilla Glass)
Poco की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन आपको 10,000 से 10,990 के बिच देखने को मिलेगा हलाकि की अगर आप इसे ऑफर या सेल में खरीदते है तो और भी कम कीमत में मिल जाएगा।
Redmi की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन आपको जरूर देखना चाहिए यह बजट फ़ोन All-Rounder है इसमें आपको बढ़िया डिज़ाइन , बढ़िया कैमरा , अच्छा डिस्प्ले के साथ तगड़ा पर्फोमन्स देखने को मिलेगा जो आपके डेली यूसेज में मक्खन चलेगा
कुछ सालो से Infinix स्मार्टफोन के सेक्टर में काफी अच्छा काम कर रहे है और कम से कम कीमत पर अपने यूजर को बेहतर से बेहतर फ़ोन देने की कोसिस में रहते है। Infinix Hot 30 5G की बात करे तो इसमें आपको भर भर के फीचर्स देखने को मिलेंगे इस फ़ोन में Infinix ने इसमें डिज़ाइन से लेकर परफॉरमेंस तक कही से भी कटौती नहीं की है।
5G की रेस में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी LAVA भी बाकियो की तरह कदम से कदम मिला कर चल रहा है और बहुत ही कम कीमत में नए नए फ़ोन्स लांच कर रही है। हाल ही LAVA की तरफ से Lava Blaze 2 5G लांच किया गया था जो की बहुत ही खूबसूरत डिज़ाइन के साथ आता है और पर्फोर्मस के मामले में भी इसका कोई मुकाबला नहीं।