Apple ने अपने iPhone 15 सीरीज को पिछले ही साल सितम्बर में अपने यूजर के सामने पेश किया था जिसको भर भर कर लोगो का प्यार मिला लांच के साथ ही स्मार्टफोन की दुनिया में Apple का कद और भी बढ़ गया। iPhone 15 के सफलता के बाद Apple जोर शोर से अपने iPhone 16 सीरीज की तैयारिओं में लग गया है इसी के साथ लोगो के बिच iPhone 16 लेकर काफी अफवाहे भी उड़ रही है।
iPhone 16 Leaks
iPhone16 की लीक्स की बात करे तो हाल ही में एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर ने इस सीरीज की डिज़ाइन को लेकर “X ” पर खुलसा किया इससे पहले इंडस्ट्री एनालिस्ट “मिंग ची कू” ने भी iPhone 16 pro के कैमरे को लेकर “X ” पर पोस्ट किया था। हम आपको एक करके iPhone 16 Leaks की खबरे बताते है।
Table of Contents
iPhone 16 डिज़ाइन लीक
अगर हम iPhone 16 की डिज़ाइन को लेकटर अफ़वाहो की बात करे तो X पर पोस्ट करते हुए ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर Jia ने यह लिखा की “इस बार भी iPhone 16 के डिज़ाइन में हमे कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलेगा इसके बेस मॉडल का डिज़ाइन कुछ हद तक iPhone 12 सीरीज जैसा होगा क्युकी इसमें भी आपको वर्टीकल कैमरा प्लेसमेंट देखने को मिलेगा
iPhone 16 — Concept #2
— Jia (@upintheozone) January 6, 2024
New Concept based off of new leaks from @MacRumors and @URedditor
🧵 Expand for more info + high quality close ups. pic.twitter.com/GkPUUiGagF
इस लीक इमेज को अगर आप ध्यान से देखे तो पाएंगे की इस में आपको एक्शन बटन छोटा देखने को मिलेगा जिसमे आप अपने मर्ज़ी के अनुसार शॉर्टकट्स लगा सकते है हलांकि माना यह भी जा रहा है की इस बार iPhone 16 में आपको ०अलग से फोटो क्लिक करने के लिए शटर बटन भी दिया जाएगा।
iPhone 16 कैमरा लीक
कुछ समय पहले इंडस्ट्री एनालिस्ट “मिंग ची कू” ने यह क्लेम किया है की “iphone 16 pro” के लिए पेरिस्कोप लेंस बनाएगा जा रहा है यह आपको 48MP व्हाइड एंगल लेंस के साथ देखने को मिल सकता है हालांकि iphone 15 में 12MP का सेल्फी कैमरा 5P Lens सिस्टम के साथ आता है ,लेकिन “iphone17 ” में यह 6P लेंस सिस्टम के साथ 24 MP होने की संभावना है . “iphone 17 ” के साथ आने वाला लेंस ताइवान की कंपनी द्वारा बनाया जाएगा जो की 5p लेंस से 100% से 120% ज्यादा महंगा हो सकता है .
玉晶光為高階鏡頭升級週期再起的關鍵贏家:iPhone 17前相機升級、iPhone 16 Pro潛望鏡與超廣角、Vision Pro、與華為P70超廣角https://t.co/Qjkq8KJKyr
— 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) (@mingchikuo) January 4, 2024
iPhone 16 सीरीज को लेकर और भी बहुत तरीके के अफवाह फ़ैल रहे है लेकिन apple के फैंस इस सीरीज का बेशब्री से इंतज़ार कर रहे है अब देखना यह होगा की apple इस सीरीज को कब लांच करता है।
अगर आप iPhone 16 के कैमरे को लेकर लीक्स जानना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते है