Noise Combat X : गेमिंग मोड के साथ कर पाएंगे धांसू गेमिंग , कीमत जान कर रह जायेंगे दंग।

Noise Combat X :

Noise” जो की ऑडियो की दुनिया में एक जाना माना नाम है उसने अपने नए TWS Noise Combat X का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसको ख़ास कर गेमिंग लवर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो की low-letency गेमिंग के साथ और भी देगा बहुत कुछ। आइये एक एक करके जाने

Noise Combat X : गेमिंग मोड के साथ कर पाएंगे धांसू गेमिंग , कीमत जान कर रह जायेंगे दंग।

कुछ सालो से Noise ने ऑडियो प्रोडक्ट्स की दुनिया में अपना दब दबा बनाया हुआ है ,भारत में अगर हम टोटल ऑडियो प्रोडक्ट्स की बात करे तो अकेले इस कंपनी का ही 27% से भी अधिक शेयर है इसी दब दबे को कायम रखते हुए हाल ही में इन्होने अपने नए TWS (True wireless Stereo) का अनाउंसमेंट कर दिया है जो की गए गेमिंग लवर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो की बिलकुल कम Letency के साथआपको Sterio साउंड भी देता है।

अगर हम इस TWS के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको

  1. Low latency gaming mode
  2. gaming spatial audio
  3. Insta charge technology
  4. Quad mic ENC
  5. HyperSync technology
  6. Water Rasistence

जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। इन सब को हम एक एक करके समझते है

इस फीचर की मदद से आप बिना lag के गेमिंग का मज़ा ले पाएंगे इसमें आपको बस 40ms letency देखने को मिलता है।

यह फ़ीचर आपको एक इमर्सिव साउंड के साथ एक अच्छा ऑडियो आउटपुट देगा जिसमे आप हर चीज को बिलकुल साफ़ और बैलेंस तरीके से सुन पाएंगे।

आपका गेमिंग एक्सप्रिएंस ख़राब न हो इसके लिए noise इस में आपको insta charge का फीचर देता है जिसके मदद से आप इसे बस 10 min चार्ज करके 180 min तक इस्तेमाल कर सकते है।

यह फीचर आपकी ऑडियो क्वालिटी को और बेहतर बना देता है जिससे वो बिलकुल साफ़ सुनाई दे।

Noise ने इसे ऐसा बनाया है की यह BT v5.3 की मदद से बहुत ही जल्दी पेअर हो जाता है।

इसे ऐसा डिज़ाइन किया गया है की हलकी फुलकी पानी का इस्पे कोई असर नहीं होगा साथ ही यह IPX 5 के वॉटर रेसिस्टेन्स रेटिंग के साथ आता है

  • Low letency gaming
  • Play time 60hr
  • Ipx5 waterproof
  • Instacharge 10min charge = 180min playtime
  • Driver size 10mm
  • Connection BT v5.3
  • Dynamic RGB Lighting

कीमत की बात करे तो यह TWS आपको अमेज़न या फ्लिपकार्ट पे 1400 रुपये तक की कीमत में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *