JBL Tour Pro 2 : यह TWS है छोटा पैकेट बड़ा धमाका !तगड़ा ENC के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

JBL जो की अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स और धांसू ऑडियो क्वालिटी के लिए जाने जाते है उन्होंने हाल ही में अपने नए TWS JBL Tour Pro 2 को लांच किया जो की काफी सुर्खियों में है और हो भी क्यों न इसमें आपको एक से बढ़ के एक यूनिक फीचर देखने को मिलेगा। आइये आपको एक एक करके सारे फीचर्स समझाये

हाल ही में JBL ने अपने नए TWS “JBL Tour Pro 2” को लॉन्च किया और उसके फीचर्स को दुनिया के सामने रखा जो अपने आप में यूनिक है आपने शायद ही इन फीचर्स को किसी और TWS में देखा होगा। यह अपने साथ एक स्मार्ट चार्जिंग केस और तगड़ा ENC के साथ लाता है और भी बहुत कुछ

  1. Smart in display case
  2. True Noise Cancellation
  3. Premium Quality Audio
  4. Large Battery Life
  5. Water Resistant

JBL का यह TWS अपने साथ एक सिलिकॉन केस लाता है जिसपे आपको फुल्ली टच कण्ट्रोल 1.45 इंच का LED इन बिल्ट स्क्रीन देखने को मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप TWS के सेटिंग को एक्सेस करने के लिए कर पाएंगे साथ ही आप इसमें नोटिफिकेशन्स को भी देखने का और म्यूजिक कण्ट्रोल करने का काम कर पाएंगे।

यह TWS सबसे जयदा प्रसिद्ध अपने तगड़े नॉइज़ कैंसलेशन के लिए है इसमें आपको 6-mic का नॉइज़ कैंसलेशन देखने को मिलता है जिसके मदद से आप भीड़ भर वाले इलाके में या तेज हवाओ में भी क्लियर वौइस् क्वालिटी के साथ बात कर पाएंगे साथ ही आप इसके अमाउंट को भी स्क्रीन पर से कण्ट्रोल कर पाएंगे

JBL Tour Pro 2 : यह TWS है छोटा पैकेट बड़ा धमाका !तगड़ा ENC के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

इसमें लगा हुआ 10mm का डायनामिक driver आपको बिना किसी डिस्टॉरशन के बहुत ही एक्यूरेट साउंड आउटपुट देता है और इसके साथ मिलने वाला Bluetooth 5.3 आपको स्पेशल ऑडियो क्वालिटी देता है जो की हर म्यूजिक लवर को पसंद आएगा

JBL Tour Pro 2 में आपको केस के साथ 40hr का बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जो की बीएस 2 घण्टे में अपने आप को पूरा चार्ज कर लेता है

यह TWS हलके फुल्के पानी के फुहारे या पसीने को झेल लेता है इसमें आपको IPX 5 का वाटर रसिस्टंट रेटिंग देखने को मिलता है।

Manufacturer‎JBL
Package Dimensions‎18.3 x 10 x 5.9 cm; 6.1 Grams
Batteries‎1 Lithium Ion batteries required.
Hardware Platform‎Smartphone
Mounting Hardware‎USB Type-C Cable for Charging
Number of items‎1
Power Source‎Battery-Powered
Charging Time‎2
Batteries Included‎Yes
Batteries Required‎Yes
Battery cell composition‎Lithium Ion
Cable feature‎No cable
Connector Type‎Wireless
Material‎Plastic Rubber
Form Factor‎In ear, In Ear
Includes Rechargeable Battery‎Yes
Item Weight‎6.1 g

कीमत की बात करे तो यह TWS आपको 19000 रुपये तक की कीमत में देखने को मिल सकता है हलाकि आप सेल के दौरान या ऑफर में इस TWS को और भी कम कीमत में खरीद सकते है।

अगर आप किसी और ऑडियो प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *