Xiaomi जो की चीन की एक काफी मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है वह हमेशा ही अपने प्रोडक्ट्स से दुनिया को सोचने पर मजबूर कर देता है। हाल ही में Xiaomi ने अपने नए स्मार्टवॉच Xiaomi watch S3 SU7 VARIENT को लांच किया हलाकि इस स्मार्टवॉच के कुछ लिमिटेड कलर्स ही उपलब्ध है। आइये हम आपको इसके बारे विस्तार से बताये
Xiaomi watch S3
दरअसल Xiaomi जो की चीन की एक electronics कंपनी है वह अपना हाथ अब ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में आजमाना चाहती है जिसको लेकर उसने अपनी पहली कार ” SU7 ” को इंट्रोडूस कराया हलाकि अभी यह सेल के लिए उपलब्ध नहीं है इसके बावजूद भी इसे Xiaomi के फैंस का काफी प्यार मिल रहा है जिसको देखते हुए इसने SU7 पर बेस्ड Xiaomi watch S3 के लिमिटेड कलर वरियंट को फंस के सामने पेश किया जिसमे आपको Xiaomi का Hyper OS के साथ अमोलेड डिस्प्ले , e-sim connectivity जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।
Xiaomi watch S3 specifications
- Amoled Display
- Hyper OS
- Health Monitoring
- Big battery life
- Unique Bezzele Design
- Limited Color
- Unique Sound
- Long Lasting Built
Table of Contents
AMOLED Display
इस Limited स्मार्टवॉच में आपको 1.43 इंच की अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रेसोलुशन 466 *466 पिक्सेल्स का है इतना ही नहीं यह 600 निट्स की मैक्सीमम ब्राइटनेस तक जा सकता है
Hyper OS
हाल ही में Xiaomi ने अपने नए OS जिसको Hyper OS का नाम दिया गया था उसको इसको फ़ोन्स में देना स्टार्ट किया था , इस OS के तारीफों के पुल बहुत लम्बे है इसमें आप बहुत से फीचर्स को कस्टमाइज कर पाते है। यह स्मार्टवॉच भी इसी Hyper OS के साथ आपको देखने को मिलता है
Health Monitoring
इस स्मार्टवॉच मे आपको 150 स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलेगा जिसमे Heart Sensor ,Ambiet Light Sensor , Air Pressure Sensor आदि देखने को मिलेंगे इसके अलावे इसमें Fall Detection ,Women stress monitoring जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे
Big battery life
बात अगर बैटरी की करे तो इसमें आपको 486 mAh का बैटरी देखने को मिलता है जो की सिंगल चार्ज पर आराम से 7 से 15 दिन का बैकअप देता है
Unique Bezelle Design
इस स्मार्टवॉच में आपको इन्टरचेंजबल बेज़्ज़ल डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसको यूजर आसानी से अपने अनुसार कस्टमाइज कर पाएंगे
Limited Color
Xiaomi ने इसे बस दो ही लिमिटेड कलर में चीन में लांच किया है जिसमे “Aqua Blue ” और “Verdant Green “है। इसके पीछे यह कारण है इन्ही दो कलर्स की कार्स भी Xiaomi लांच करने वाला है।
Long Lasting Built
यह स्मार्टवॉच मेटल बिल्ड के साथ आता है जिसमे आपको लेदर स्ट्राप देखने को मिलता है और यह वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन भी अपने साथ लाता है।
Unique Sound
कक्यु की यह स्मार्टवॉच Xiaomi की नयी कार्स पर बेस्ड है इसलिए उन्होंने इसे कुछ उसी अंदाज़ में बनाया है। इसमें आपको गाड़ी के इंजन जैसा आवाज़ सुनने को मिल सकता है।
Xiaomi watch S3 कीमत
कीमत की बात करे तो यह 1,099 can यानी 13,260 भारतीय रुपये में देखने को मिलता है।