Best Tablet Under 20000 : इतने कम कीमत में मिल रहे ये धांसू फीचर्स वाले टैबलेट !

Best Tablet Under 20000 : इतने कम कीमत में मिल रहे ये धांसू फीचर्स वाले टैबलेट !

covid 19 के समय से ही लोगो के बिच वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन चला जिसके बाद मार्केट में दो चीजों की मांग सबसे जय्दा बढ़ी एक लैपटॉप और दूसरा टैबलेट और अब भी टेबलेट का मांग दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है हलाकि टैबलेट के बहुत सारे मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध है जो एक से एक फीचर्स और डिज़ाइन के साथ आते है लेकिन वे पॉकेट फ्रेंडली नहीं होते।

तो आइये हम आज आपको मार्केट में मिलने वाले Best Tablet Under 20000 जो की तगड़ा परफॉरमेंस और अच्छे लुक व डिज़ाइन के साथ आते है उनके मॉडल्स और फीचर्स के बारे में बताये।

Best Tablet Under 20000 : इतने कम कीमत में मिल रहे ये धांसू फीचर्स वाले टैबलेट !

One Plus जो हमेशा से ही अपने जबरदस्त परफॉरमेंस और फ्लैगशिप लुक वाले प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है , उसने पिछले साल यानी 2023 के अक्टूबर के महीने में One Plus Pad GO को लॉन्च किया था जो लांच होते के साथ ही उनके फैंस को भा गया इसके पिछे का सबसे बड़ा कारण था कीमत बहुत ही कम कीमत पर यह अपने अंदर एक बड़ा बैटरी , बड़ा डिस्प्ले और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है। आइये इसके फीचर्स को देखे

  • Size: 255.1 x 188 x 6.9 mm 
  • Weight: 532gm
  • Built: Aluminium frame
  • Size : 11.35 inch
  • Type : IPS LCD
  • Refresh rate : 90Hz
  • Resolution : 1720 *2480 pixels
  • Type : Li-Po
  • Capacity: 8000 mAh
  • Charging : 33W
  • Main Camera : single(8MP) 1080p|30fps
  • Selfie Camera: single(8MP) 1080p|30fps
  • OS: Android 13 ( Oxygen OS 13.2)
  • Processor : Mediatek helio G99
  • CPU: Octa core

कीमत की बात करें तो वनप्लस की तरफ से आने वाला यह टैबलेट आपको 19,999 तक की कीमत में देखने को मिलेगा हालांकि ऑफर में यह और भी सस्ते दाम में मिल सकता है

Table of Contents

Realme ने कुछ सालो में काफी अच्छे अच्छे टैब्लेट्स लांच किये है जो की बहुत ही कम कीमत में अपने लाजवाब परफॉरमेंस के वजह से जाने जाते है उन्ही में से एक “Realme Pad X” है , यह टेबलेट्स 20,000 से भी कम कीमत में आपको एक फ्लैगशिप लुक के साथ स्मूथ परफॉरमेंस देगा। आइये इसके फीचर्स को देखे

  • Size : 256.5 x 161.1 x 7.1 mm
  • Weight: 499 gm
  • Build : plastic frame | glass front| plastic back
  • Type : IPS LCD
  • Size: 10.95 inches
  • Resolution : 1200*2000 pixels
  • Capacity: 8340 mAh
  • Charging : 33 W wired
  • Main Camera : 13MP ( single) | 1080p@30fps
  • Selfie Camera : 8MP| 1080p@30fps
  • OS : Android 12 ( Realme UI 3.0)
  • Processor :Qualcomm SM6375 Snapdragon 695 5G 
  • CPU: Octa Core

Realme की तरफ से आने वाला यह टैबलेट आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर 18,999 से लेकर 19,999 तक की कीमत में खरीद सकते हैं

Xiaomi” की तरफ से आने वाला यह टैबलेट साल 2021 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही इसने काफी सुर्खिया बटोरी क्युकी बहुत ही कम कीमत में आपको इसमें एक बड़ा 11इंच का डिस्प्ले, जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ मिलता है और भी बहुत कुछ। आइये इसके सभी फीचर्स को देखे

  • Size : 254.7 x 166.3 x 6.9 mm
  • Weight : 511 gm
  • Build: Glass front| aluminum frame| Plastic Back
  • Type: IPS LCD
  • Refresh rate : 120 Hz
  • Size : 11.0 inch
  • Resolution: 1600 x 2560 pixels
  • Main Camera : 13 MP (single)| 4k 30fps
  • Selfie Camera : 8MP | 1080p 30fps
  • Capacity : 8720mAh
  • Charging : 33 W wired
  1. OS : Android 13 (MIUI 14)
  2. Processor: Snapdragon 860
  3. CPU : octa-core

यह टैबलेट आपको फेस्टिवल या ऑफर्स में अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर 20,000 तक की कीमत में देखने को मिलेगा

Samsung” अपने प्रोडक्ट के लॉन्ग लास्टिंग बिल्ड क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है और यही कारण है की टैबलेट्स मैनुफैक्चरिंग में हमेशा से ही यह आगे रहा है इस फील्ड में Samsung काफी जयदा एक्सप्रिएंस रखता है। Samsung Galaxy Tab A9 Samsung के तरफ से आने वाला एक बैलेंस्ड टैबलेट है जिसमे आपको Mediatek Helio G99 जैसा धासु चिपसेट, एक बड़ा सा LCD डिस्प्ले के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है। आइये एक एक करके इसके फीचर्स को जाने

  • Size :211 x 124.7 x 8 mm
  • Weight :332 gm
  • Build : Metal
  • Type : TFT LCD
  • Size: 8.7 inch
  • Resolution : 800*1340 pixels
  • Main Camera : 8MP (Single ) |1080p , 30fps
  • Selfie Camera : 2MP
  • Capacity : 5100mAh (non-removable)
  • Charging : 15W (wired)
  • OS: Android 13 ( one UI 5.1)
  • Processor : Mediatek Helio G99 
  • CPU: octa-core

Samsung की तरफ से आने वाला ये तगड़ा टेबलेट आप 18,999 की कीमत में अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं हालांकि ऑफर्स में आपको यह 15,000 तक भी मिल सकता है

अगर आप और भी स्मार्टफोन / टेबलेट के बारे में जान ना चाहते है तो निचे क्लिक करके जान सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *