“Hyundai” जो हमेशा से ही अपने नई तकनीक से लैश Affordable कार्स के लिए जाना जाता है उसने भारत में Creta के नए मॉडल Hyundai Creta Facelift 2024 को लॉन्च कर दिया है जो की काफी खूबसूरत लुक व कलर के साथ लोगो को अपना दीवना बना रहा है। आइये एक एक करके इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में जाने
Hyundai Creta
“Hyundai Creta ” भारत ही नहीं बल्कि अनेक देशो में काफी लोकप्रिय है क्युकी यह Hyundai के तरफ से आने वाला एक “Compact SUV”है और इस मॉडल की पहली कार को साल 2015 को लांच किया गया था जिसके बाद इसने बहुत ही कम समय में कई कार कम्पनीज के SUV को पछाड़ कर मर्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था इसका स्टाइलिश डिज़ाइन , कम्फर्ट , दमदार इंजन, सेफ्टी जैसी अनेको सुविधाएं।
Hyundai Creta Facelift 2024
आज यानी की 16 जनवरी को Hyundai ने Creta के सुक्सेसिव Hyundai Creta Facelift 2024 को मार्केट में लांच कर दिया है जो की काफी सुर्ख़ियो में है। यह कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में लांच हुआ है साथ ही इसमें आपको कम्फर्ट , लेटेस्ट टेक्नोलॉजी , सेफ्टी आदि सुविधाएं भी देखने को मिलेगी
Table of Contents
Hyundai Creta Facelift 2024 Specs (स्पेक्स)
Look & Design ( लुक & डिज़ाइन )
बात हम “Hyundai Creta Facelift 2024 ” के लुक और डिज़ाइन की करे तो इंटीरियर में आपको काफी मॉडर्न सा डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिसमे सामने की तरफ आपको 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले , पहले से जय्दा बड़ा डैशबोर्ड और प्रीमियम सीट्स देखने को मिलता है वही एक्सटेरियर में आपको पहले से जयदा बड़ा हेड लाइट ग्रिल , नया लाइटिंग सेट उप , री डिज़ाइन बम्पर और अलॉय रिम देखने को मिलेगा।
Engine & Performance ( इंजन & परफॉरमेंस)
बात अगर परफॉरमेंस की हो तो यह SUV सुरुआत्त से ही इसी के लिए जानी जाती है। Hyundai Creta Facelift 2024 में आपको पुराने SUV की तरह ही 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन देखने को मिलता है जिसमे पेट्रोल 115 PS पावर के साथ 144 Nm का टार्क जेनेरेट करता है वही डीजल 116 PS का पावर और 250 Nm टार्क जेनेरेट करता है हलाकि इस बार सबसे बड़ा बदलाव Hyundai ने 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लकर किया जो की पुराने 1.4 लीटर को रेप्लस करेगा और 160 PS का पावर के साथ 253 Nm का टार्क जेनेरेट करेगा।
Features & Safety ( फीचर्स & सेफ्टी )
फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा व्यू , लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ प्रीमियम साउंड क्वालिटी के लिए BOSE के 8 स्पीकर लगे हुए है। सेफ्टी को दिन में रखते हुए Hyundai ने इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग मोड , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग , फॉरवर्ड कॉलिशन अव्वॉइडेन्स सिस्टम आदि के साथ आता है।
Hyundai Creta Facelift 2024 Price (कीमत )
भारत में Hyundai के इस SUV के 7 वैरिएंट्स को लांच किया है जिनकी कीमत 11 लाख से लेकर 20 लाख के बिच है