आज के समय में लगभग हर एक इंसान के हाथ में स्मार्टफोन होता है जो की उनका अच्छा मनोरंजन करता है चाहे अब वो शोर्ट वीडियो देख कर हो या गेम खेल कर हो। अगर आप भी बैठे- बैठे बोर होते है टाइम पास करने का कोई अच्छा तरीका ढूंढ रहे है तो चलिए आज हम आपको एक बहुत ही प्रसिद्ध मोबाइल गेम Moto X3M Bike Race Game के बारे में बताये।
Moto X3M Bike Race Game
“Moto X3M” एक बहुत ही पॉपुलर बाइक रेसिंग गेम है जिसे “Madpuffers” के द्वारा डेवलप्ड किया है और तब से ही इसने काफी सुर्खिया बटोरी , यह गेम हमेसा से ही अपने चल्लेंजिंग और एक्ससिटिंग लेवल्स के वजह से जाना जाता है साथ ही इस गेम को ऐसा बनाया गया है की आप इसे किसी भी प्लेटफार्म पर खेल सकते है अब चाहे वो Android हो या IOS
Table of Contents
Moto X3M Bike Gameplay (गेमप्ले )
गेमप्ले की बात करे तो इस पुरे गेम के दौरान खिलाड़ियों को मोटरसाइकिल पर सवार हो कर अलग अलग रुकावटों से बचते हुए अपने टारगेट तक पहुंचना होता जिसमे सबसे जय्दा ध्यान इस बात पर देना होता है की वे किसी भी रुकावट से टकराने से जितना हो सके बचे
Moto X3M Bike Level (लेवल्स )
इस गेम में आपको बहुत सारे लेवल देखने को मिलेंगे जिसमे हर एक लेवल में आपको पहले से जय्दा टफ चैलेंज देखने को मिलेगा और रुकावटे भी बढ़ती जाएगी जिससे आपको अलग अलग तरीको से पार करना होगा आपको गेम के अंदर इसके लिए नेविगेशन बटन दिए जाते है जो आपकी मदद कूदने में , रुकने में , तेज भागने में करेगा।
Moto X3M Bike Graphics & Design ( ग्राफ़िक्स & डिज़ाइन)
इस गेम को बहुत ही साधारण ग्राफिक्स और डिज़ाइन के साथ बनाया गया है जिसमे आपको बिलकुल साधारण सा मोटरसाइकिल और उसको नेविगेट करने के लिए कुछ बटन दिया गया है। इस वजह से गेम काफी क्लीन और यूजर फ्रेंडली दीखता है साथ ही यूजर इसमें रियल मोटरसाइकिल ड्राइविंग का लुप्त उठा पता है।
Moto X3M Bike Customization ( कस्टमइजेशन )
इस गेम की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसको यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकता है इसमें आपको मोटरसाइकिल , करैक्टर आदि को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिल जाता है आपकी गेमिंग एक्सप्रिएंस को और जयदा अच्छा बनाता है।
Moto X3M Bike Achievement ( अचीवमेंट )
यूजर को उनके हिम्मत को बढ़ावा देने के लिए इसमें परफॉरमेंस को दिखने के लिए लीडर बोर्ड का ऑप्शन मिलता है साथ ही इस गेम में प्लेयर अलग अलग दूसरे प्लेयर के साथ कम्पीट भी कर सकते है और अपने स्कोर को बढ़ा सकते है
Moto X3M Bike Race Game Download (डाउनलोड)
इस गेम को आप एंड्राइड में ” Google Play Store ” से डाउनलोड कर सकते है वही iOS में यह आपको एप्पल स्टोर में देखने को मिल जाएंगे। आप निचे बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
अगर आप Moto X3M Bike Race Game को अच्छे से सीखना चाहते है तो यह वीडियो आपकी मदद करेगा