“Royal Enfield” जो की भारत ही नहीं पुरे विश्व की जानी मानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और ये हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए को एक से बढ़ कर एक नयी तकनीक से लैश, शानदार लुक वाले बाइक्स मार्केट में लांच करते रहते है इसी क्रम में इन्होने हाल ही में अपने नए बाइक Royal Enfield Meteor 350 में एक अलग से नेविगेशन सिस्टम के लिए डिस्प्ले दिया है जिसको “Tripper” का नाम दिया गया है। आइयें हम आपको विस्तार से बताये की ये Tripper आखिर क्या है ? और ये कैसे काम करता है ?
Royal Enfield Tripper क्या है?
Table of Contents
“Royal Enfield” के तरफ से दिया जाने वला यह फीचर फिलहाल अभी इनके कुछ ही बाइक्स में उपलब्ध है दर असल इन बाइक्स में एक छोटा सा ऊपर की तरफ सामने में डिस्प्ले दिया गया है जिसका नाम Tripper है और यह गूगल मैप की ओर से दिया जा रहा है जो की आपके फ़ोन से ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट हो जाएगा और आपको सही दिशा दिखने का काम करेगा एक बार यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाए उसके बाद यह बिना इंटरनेट के भी आपको सही दिशा दिखाएगा।
Royal Enfield Tripper किन-किन मॉडल्स में उपलब्ध है ?
यह फीचर इनके इन सारे बाइक्स में उपलब्ध है –
- New Himalayan
- Super Meteor 650
- Hunter 350
- Scram 411
- Classic 350
How to Connect Royal Enfield Tripper with Phone? (ट्रिप्पर को स्मार्टफोन से कैसे कनेक्ट करे )
ट्रिप्पर को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए दिए फॉलो करे-
- अगर आपके पास Android स्मार्टफोन है तो “Play store” को ओपन करे लेकिन अगर आप iOS यूजर है तो “apple store” को ओपन कर ले
- Royal Enfield का एप्लीकेशन “RE” को इनस्टॉल करले
- एप्प को Open कर ले और जो भी परमिशन मंगा जा रहा हो उसे Allow कर ले
- App में निचे की तरफ दिए गए “Navigation ” पर क्लिक करे
- आपको ऊपर की तरफ एक helmet के निशान पर क्लिक करे
- उसके बाद अपने बाइक को चालू करले और अब फ़ोन में “RE_DISP ” का ऑप्शन दिख रहा होगा
- “RE_DISP “के ऑप्शन को क्लिक करदे और आपको जहा कही भी जाना हो Location सेट कर दे
- अंत में निचे की तरफ दिया गया “start navigate“ऑप्शन पर क्लिक कर दे
अगर आपको समझने में अब भी कोई दिक्कत आ रही हो तो निचे दिए गए वीडियो के माध्यम से आप आसानी से कर पाएंगे