Infinix INBook Y4 Max: भारत में लॉन्च हुआ Infinix का यह धांसू लैपटॉप कीमत और फीचर्स जान होगा आश्चर्य !

Infinix INBook Y4 Max

Infinix” जिसकी शुरुआत “Hong-Kong ” देश से महज कुछ साल पहले ही हुई है , आज यह ब्रांड लोगो के बिच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि Infinix बहुत ही कम कीमत में टिकाऊ और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैश प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड स्मार्टफोन , लैपटॉप, टीवी , स्मार्टवॉच आदि मैनुफक्चर करता है।

हाल ही में Infinix ने अपने नए लैपटॉप Infinix INBook Y4 Max को लॉन्च किया जो की काफी सुर्खियों में है और हो भी क्यों ना यह बहुत कम कीमत में तगड़े स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है जो आपको मेहेंगे से मेहेंगे लैपटॉप में देखने को नहीं मिलता। तो आइये हम आपको एक-एक करके इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दें

 Infinix INBook Y4 Max: भारत में लॉन्च हुआ Infinix का यह धांसू लैपटॉप कीमत और फीचर्स जान होगा आश्चर्य !

infinix ने हाल ही में अपने “Y” सीरीज को कंटिन्यू करते हुए Infinix INBook Y4 Max को लांच किया जो की तीन वेरिएंट i3 , i5 और i7 में आता है इसके साथ आपको इसमें में एक खूबसूरत डिज़ाइन , मजबूत बिल्ड और लम्बा चलने वाला बैटरी दिया जाता है वो भी भी बहुत ही किम कीमत में

Infinix INBook Y4 Max Design (डिज़ाइन )

डिज़ाइन की बात करे तो यह लैपटॉप 18 mm अलुमियम मेटल अलोए (Aluminium Metal Alloy) का बना हुआ जिस से इस लैपटॉप का वजन केवल 1.78 KG है साथ आपको इसमें आगे के तरफ भी मेटल का फिनिश भी देखने को मिलेगा

Table of Contents

Infinix INBook Y4 Max Display (डिस्प्ले )

इस लैपटॉप में आपको 16 इंच का एक LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका resolution “1920 *1080 पिक्सेल है इसके अलावे आपको इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और 300 nits तक का मैक्सिमम ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगते हुए infinix ने बहुत ही कम bezels दिए है जिससे इसका स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 87% है।

Infinix INBook Y4 Max Battery (बैटरी )

इस धांसू लैपटॉप में आपको 70 wh का बैटरी देखने को मिलेगा जो आराम से 8 घंटे तक इस लैपटॉप को पावर दे सकता है साथ ही 65W का चार्जिंग भी दिया जाता है जो इसे बस 0-75 % बस एक घंटे में चार्ज कर देता है

तगड़े परफॉरमेंस के लिए आपको इसमें लेटेस्ट 13 Gen पर बेस्ड Intel के तीन processor “i3| i5 | i7 “वेरिएंट देखने को मिलता है जो 4.5 Ghz Max Frequency के साथ आता है जिस से आप इस लैपटॉप में आराम से Multi-Tasking कर पाएंगे

RAM की बात करे तो इसमें आपको 16 GB का LPDDR4X RAM देखने को मिलता है और इस लैपटॉप को और जय्दा फ़ास्ट बनाने के लिए इसमें 512 GB का स्टोरेज देखने को मिलता है जिसका Type “PCIe 3.0” है।

पोर्ट्स की बात करे तो इसमें आपको लगभग सारे काम के पोर्ट्स जैसे USB ,HDMI , CARD SLOT, HEADPHONE JACK आदि देखने को मिल जाते है

कीमत की बात करे तो इसके i3 वेरिएंट की कीमत 37,999 भारतीय रूपए है हलाकि ऑफर में आप इससे और भी सस्ते में अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है

अगर आप और किसी लैपटॉप के बारे में जान न चाहते है तो निचे क्लिक कर के जान सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *