Best Mobile Game in 2024: यहाँ देखे 2024 के बेहतरीन मोबाइल गेम्स

आज पूरी दुनिया में Video Games खेलने वालो की संख्या 3.09 billion है जो की काफी बड़ा नंबर है और हो भी क्यों न आज-कल हर दूसरे इंसान के हाथ में स्मार्टफोन होता है जिसमे जब चाहे जहाँ चाहे अपने मन पसंदीदा गेम को “App Store ” से डाउनलोड करके खेल सकते है।

साल 2024 में Mobile Game की संख्या में और भी इज़ाफ़ा हो गया है यूजर के पास लाखो ऑप्शन है उन्ही में से हम आपके लिए Best Mobile Game in 2024 चुन कर लाये है जो आपको एक अलग ही गेमिंग का अनुभव कराएँगे , तो चलिए हम आपको एक-एक करके उनकी जानकारी दे

Best Mobile Game in 2024: यहाँ देखे 2024 के बेहतरीन मोबाइल गेम्स

अगर आप शूटिंग और open-world गेम्स के दीवाने है तो The Division Resurgence आपके लिए अच्छा चुनाव हो सकता है क्युकी यह एक थर्ड पर्सन open world गेम है जिसमे आपको New York शहर में सरकार के collapse होने के बाद आज़ादी से रहने की छूट मिल जाती है , इसके के ग्राफ़िक्स लाजवब है जो आपके गेमिंग एक्सप्रिएंस को और भी अच्छा करेंगे।

Assassin Creed jade की बात करे तो यह भी एक open-world गेम है जिसमे आपको यह देखने को मिलेगा की चीन में तीसरी सताब्दी में Qin dynasty का राज था और आप उस मसीहे के character में होंगे जो उनके अन्याय के खिलाफ जंग करता है , इस गेम का ग्राफ़िक्स भी काफी शानदार है जो आपको PC गेम की याद दिलाएगा

Alien Isolation एक कंप्लीट Horror ,survival गेम है इसकी कहानी यह है की एलिन रिप्ली जिसने अपनी बेटी को मिशन पे जाने से पहले प्रॉमिस किया था की वह उसकी 11th बर्थडे पर आएगी लेकिन वो कभी वापस नहीं आ पाई और अब 15 साल बाद उसकी बेटी अमांडा को उस शिप का रिकॉर्डर मिल चुका है जिसके बाद वो अपने माँ के मिस्ट्री को solve करने निकल जाती है शिप पर जहा उसकी मुलाक़ात खूंखार aliens से होती है अब इस पुरे गेम में अमांडा को survive करना होगा एलियंस से बच कर। इस गेम के ग्राफ़िक्स भी बहुत ही तगड़े है

अगर आपको RACING गेम्स खेलने पसंद है तो आपको यह गेम एक बार जरूर खेलना चाहिए जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक चैलेंज देखने को मिलेंगे जिसको Accept करके आप Realistic रेसिंग का लुप्त उठा सकते है साथ ही इस गेम में बहुत सारे कार के ऑप्शन भी मौजुद है। इस गेम का ग्राफ़िक्स भी बिलकुल PC गेम्स की तरह शानदार है।

अगर आप Anime वाले मज़े गेम खेल क्र लेना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा choice हो सकता है क्युकी इस गेम में आपको Anime करैक्टर और ग्राफ़िक्स देखने को मिलेंगे। इस गेम में आपको अलग अलग दुश्मनो का सामना अपने हुनर से करते हुए आगे बढ़ना होगा साथ ही आप गेम के दौरान ही अपने करैक्टर को भी बदल पाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *