Best Camera Smartphone for Video Recording : इन स्मार्टफोन्स के वीडियो रिकॉर्डिंग के आगे है DSLR भी फेल !

Best Camera Smartphone for Video Recording

साल 2024 में जहाँ हर दूसरे दिन मार्केट में कोई न कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होता है जो एक से बढ़ कर एक स्पेसिफिक्शन, कैमरा और डिज़ाइन अपने साथ लाता है वही दूसरे तरफ लोगो के बिच Content-Creating और Photography का भी क्रेज़ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसमे एक अच्छा कैमरा जो की अच्छी क्वालिटी की वीडियो ले पाए प्रमुख भूमिका निभाता है।

शायद यही कारण है की लोग एक अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के तरफ जय्दा आकर्षित हो रहे है, अगर आप भी किसी ऐसे स्मार्टफोन्स की तलाश में है तो आज हम आपके लिए Best Camera Smartphone for Video Recording लाये है जिसमे हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा स्मार्टफोन्स और उनके कैमरे की जनकारी देंगे जो आपके video में चार चाँद लगाने का काम करेंगे

Best Camera Smartphone for Video Recording : इन स्मार्टफोन्स के वीडियो रिकॉर्डिंग के आगे है DSLR भी फेल !

Table of Contents

बात कैमरे की हो और apple के किसी स्मार्टफोन का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। apple की तरफ से आने वाला “iPhone 15 Pro MaxTriple camera setup के साथ आता है जिसमे आपको 48 MP PRIMARY CAMERA और 12MP Telephoto , 12MP Ultra Wide देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से आप 4K- 24/25/30/60fps तक की वीडियो रिकॉर्ड पाएंगे। आगे की तरफ आपको 12MP का selfie Camera मिलता है जिस से आप 4K-24/25/30/60fps तक की वीडियो ले सकते है साथ की इसमें आपको “Apple A17 Pro” चिप देखने को मिलता जो वीडियो को Smoothly प्रोसेस करता है।

Samsung का “S” सीरीज हमेशा से अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जाना जाता है और हाल ही में इसके successor “Samsung Galaxy S24 Ultra को Samsung ने लॉन्च किया जिसके अंदर आपको Quad camera setup के साथ आता है जिसमे 200 MP का Main Camera , 50MP Periscope Telephoto , 10MP Telephoto और 12MP ultrawide देखने को मिलता जिसकी मदद से आप 8K-24/30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है आगे की तरफ आपको 12MP का selfie Camera मिलता है जिस से आप 4K-24/25/30/60fps तक की वीडियो ले सकते है साथ ही वीडियो को स्मूथ प्रोसेस करने के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 जैसा पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है।

IQOO” कुछ सालो से कैमरे के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा काम कर रहा है उसने हाल ही में अपने स्मार्टफोन “IQOO 12 “ को लॉन्च किया जो TRIPLE CAMERA SET-UP के साथ आता है जिसमे 50MP का Astrography Camera , 64MP Telephoto Portrait camera , 50MP Ultrawide camera देखने को मिलता है जिकी मदद से आप 8K-30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है , आगे की तरफ आपको 16MP का Selfie Camera मिलता है जो 1080p-30fps तक वीडियो ले सकता है और वीडियो को smoothly process के लिए आपको Snapdragon 8 Gen 3 जैसा पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है।

“Pixel” फ़ोन हमेशा से ही अपने बेस्ट कैमरा परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है और Google Pixel 8 Pro भी धसू कैमरा के साथ आता है इसमें आपको Triple camera setup देखने को मिलता है जिसमे 50MP Wide , 48MP ultrawide , और 48MP Telephoto शामिल है। इस स्मार्टफोन के मदद से आप 4K-30/60fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है साथ ही वीडियो के smooth process के लिए इसमें Google Tensor G3 जैसा पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *