OnePlus 12 Review in Detail : खरीदने से पहले जरूर देख ले

One Plus 12 Review in Detail : खरीदने से पहले जरूर देख ले

One Plus ” अगर आपने स्मार्टफोन्स के ब्रांड के बारे में थोड़ा बहुत भी कही सुना होगा तो यह नाम आपके सामने कभी न कभी जरूर आया होगा और “One Plus ” को यह सफलता 10 सालो में मिली , मैंने खुद इसके बहुत सारे स्मार्टफोन इस्तेमाल किये है और मुझे याद है 2014 में पहली बार था जब इस ब्रांड ने अपने पहले स्मार्टफोन “OnePlus One ” को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था जो अपने समय के अनुसार से काफी जय्दा आधुनिक था समय गुजरता गया और धीरे धीरे “One Plus” ने अपने गलतियों से सीखते हुए एक से एक तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च करता रहा और आज यह स्मार्टफोन ब्रांड अपने “Flagship” और “Premium ” स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है।

इसी को जारी रखते हुए हाल ही में “One Plus ” ने अपने नए “Flagship ” स्मार्टफोन “One Plus 12 ” को लॉन्च किया जो काफी सुर्खियों में है ,मैंने बहुत से स्रोतों से इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी इकट्ठी करि है जो इस OnePlus 12 Review in Detail “Blog” में विस्तार से आपके साथ साझा करूंगा इसके साथ ही मैं यह भी कोशिस करूंगा की “One Plus” के साथ रहे पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए आपको सही सलाह दू।

OnePlus 12 Introduction (परिचय )

OnePlus 12 Review in Detail
OnePlus 12

One Plus ने कल यानी की 23 जनवरी 2024 को अपने नए Flagship स्मार्टफोन “One Plus 12” को लॉन्च किया है जो काफी जय्दा सुर्खियों में है और हो भी क्यों न “One Plus 11 ” को देखने के बाद फैंस की उम्मीद इस नए स्मार्टफोनसे से काफी जय्दा है और अपने फैंस के उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन में भर-भर कर फीचर्स और मजबूत बिल्ड देने की कोसिस की है। इस स्मार्टफोन में आपको एक प्रीमियम डिज़ाइन , दमदार परफॉरमेंस ,खूबसूरत डिस्प्ले के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिल जाता है।

यह स्मार्टफोन आपको लाल रंग के बक्से में देखने को मिलेगा जिसके ऊपर “One Plus ” की ब्रांडिंग होगी आप जैसे ही इसके बक्से को खोलेंगे ऊपर में आपको एक मजबूत “Case ” , “Welcome Letter” , “Sticker ” और “Red Cable Club” का मेम्बरशिप कार्ड देखने को मिलेगा साथ ही आपको इसमें “100W” का “Super Vooc ” चार्जिंग “Adapter” और लाल रंग का “USB A-C” केबल देखने को मिलेगा हलाकि ये चीजे बहुत से स्मार्टफोन ब्रांड अब अपने फ़ोन के बक्से में नहीं देते लेकिन OnePlus ने ये चार्जर , केबल सब कुछ इस बक्से में दिया है जो वाकई में कबीले तारीफ़ है

Table of Contents

OnePlus 12 Design and Build (डिज़ाइन और बिल्ड )

OnePlus 12 Design and Build (डिज़ाइन और बिल्ड )
OnePlus 12 (front & back design)

वाकई में मुझे पर्सनली इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी जय्दा पसंद आया। पीछे की तरफ आपको “Mate Finish” देखने को मिलगा जो दूर से ही आपको आकर्षित करेगा। इसमें आपको एक मजबूत “Aluminum Frame ” देखने को मिल जाता है बात इसके Dimension की करे तो इस स्मार्टफोन की लम्बाई 164.3 mm , चौड़ाई 75.8 mm और ऊंचाई 9.2 mm है जिसके कारन इस फ़ोन का वजन 220 grm है, मजबूती के लिए आगे की तरफ आपको “Gorilla Glass Victus 2 “ का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है।

दाहिने तरफ आपको “Power Button ” और ठीक इसके ऊपर “Volume Rocker ” देखने को मिलेगा , ऊपर की तरफ “Secondary Microphone ” , “IR Blaster ” और “Speaker Grill “ देखने को मिलेगा। इन सबके अलावे बायीं तरफ इसमें आपको “Alert Slider ” देखने को मिल जाता है जो “One Plus ” की पहचान है , निचे की तरफ “Speaker Grill “, “Dual SIM Tray” और “USB C “पोर्ट देखने को मिलेगा, पीछे में आपको “Triple Camera Set-Up” देखने को मिल जाता हुआ जो बिलकुल “One Plus 11 “ की तरह ही है। यह स्मार्टफोन आपको हर तरफ से थोड़ा “Curve ” महसूस होगा

OnePlus 12 Display (डिस्प्ले )

OnePlus 12 Display
OnePlus 12 Display

इसमें कोई संदेह नहीं की One Plus हमेशा अपने स्मार्टफोन्स में एक बढ़िया डिस्प्ले देने का कोसिस करता है जो OnePlus 12 में भी आप देख सकता है क्युकी इसमें आपको “6.82 inches ” का QHD+ डिस्प्ले देखने को मिलता है जो “1Billion “ रंग दिखा सकता है। यह डिस्प्ले “1440 *3168 ” pixel Resolution के साथ आता है , इसके डिस्प्ले में आपको 120 Hz Refresh rate मिलने वाला है।

डिस्प्ले आपको काफी जय्दा Bright देखने को मिलेगा क्युकी यह 4500 nits तक की ब्राइटनेस तक जा सकता है। इन सबके अलावे इसमें “HDR 10+” का सपोर्ट देखने को मिल जाता ही जो आपके “Content Watching “ एक्सप्रिएंस को और बेहतर बनाता है। “Always ON Display ” भी इसमें आप को मिल जाता है साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से “Gorilla Glass Victus 2 ” का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। डिस्प्ले आपको वाकई में बहुत जय्दा पसंद आने वाला है

OnePlus 12 Camera (कैमरा )

OnePlus 12 Camera
OnePlus 12 Camera

One Plus उन कुछ चुनिंदा स्मार्टफोंस में से एक है जो अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जाना जाता है मैंने खुद इस ब्रांड के बहुत से स्मार्टफोंस इस्तेमाल किए हैं और मुझे किसी के भी कैमरे से कोई खास शिकायत नहीं है। One Plus12 में आपको काफी एडवांस कैमरा देखने को मिलेगा अगर बात “Main Camera ” की करें तो पीछे की तरफ आपको एक “Triple Camera Set-Up” देखने को मिलता है जो की “Hasselblad “के ब्रांडिंग के साथ आता है जिसमे “50MP wide ” f/1.6 और OIS के साथ , “64 MP Periscope Telephoto ” f/2.6 , OIS और 3x Optical Zoom के साथ आता है इसके अलावे इसमें आपको “48MP” का Ultrawide f/2.2 देखने को मिल जाता ही इस कैमरे से आप “1080p-30/60/240/480fps”,  “4K-30/60fps” और “8K-24fps” तक की वीडियो ले पाएंगे।

वही आगे की तरफ आपको “32MP” का सिंगल Selfie Camera देखने को मिल जाता है जो काफी खूबसूरत तस्वीर ले सकता है क्युकी इसमें आपको Auto HDR , Panorama जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। इस कैमरे से आप “1080-30fps” और “4k-30fps ” तक वीडियो ले पाएंगे। इसके कैमरे से आपको कोई सिकय नहीं होगी

OnePlus 12 Processor And Software (प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर )

दमदार परफॉरमेंस के लिए आपको इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट “Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ” चिपसेट देखने को मिल जाता है जो अपने आप में काफी जय्दा पावरफुल है यह “4nm “ पर बना एक Octa-core प्रोसेसर है , 5G Chipset और “3.3 GHz “ के साथ आने वाला ये प्रोसेसर किसी भी हैवी काम को संभल सकता है। आप बेझिझक इस स्मार्टफोन पर धासू गेमिंग कर पाएंगे क्युकी यह प्रोसेसर आपको “2139280” An-Tu-Tu स्कोर निकल कर देता है जो वाकई में लाजवाब है गेमिंग के समय आपको कोई Lag महसूस नहीं होगा।

यह स्मार्टफोन इंटरनेशनली “Oxygen OS14 ” के साथ लॉन्च हुआ है जिसमे आपको लेटेस्ट “Android 14 ” भी देखने को मिल जाता है। मै खुद “One Plus” के “Oxygen OS” का बहुत बड़ा फैन हु क्युकी आपको इसमें बिलकुल क्लीन “Android ” का लुप्त उठा सकते है साथ ही यह एक कस्टमइजबल OS है। इसके अलावे आपको यह स्मार्टफोन आपको दो ऑप्शन “12GB और 16GB LPDDR5 X RAM ” में देखने को मिल जाता है “Storage” की बात करे तो इसमें भी आपको दो ऑप्शन 256GB और 512GB (UFS 4.0 ) देखने को मिलेंगे जिससे इसमें “Multi Tasking ” बिलकुल मक्खन कर पाएंगे।

OnePlus 12 Battery And Charging (बैटरी और चार्जिंग )

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए आपको इसमें “5400 mAh Li-Po ” का बड़ा बैटरी देखने को मिलता है जो 100W के Super Vooc चार्जिंग स्पीड के साथ आता है जो इस स्मार्टफोन को केवल 26min में पूरा चार्ज कर देता है जो काफी जयदा बढ़िया है। ब्रांड का दवा है की एक बार चार्ज कर लेने के बाद यह स्मार्टफोन पुरे 2 दिनों तक चल सकता है

इसके अलावे इस स्मार्टफोन में आपको “50W “ का Wireless Charging भी देखने को मिल जाता है बीस इतना ही नहीं इसके अंदर आपको “10W” का “Reverse Wireless” चार्जिंग भी देखने को मिल जाता है।

OnePlus 12 Price (कीमत )

बात इस Flagship स्मार्टफोन की कीमत की करे तो 16GB RAM/512GB स्टोरेज के साथ यह 70,000 भारतीय रूपए की कीमत में लांच हुआ है वही 12GB RAM /256 GB स्टोरेज के साथ यह आपको 65,000 भारतीय रूपए में One Plus के साइट से खरीद पाएंगे । हलाकि ऑफर्स और सेल के दौरान आप इसे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।

खरीदने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे

One Plus 12 Conclusion (कन्क्लूसन )

OnePlus 12 ” एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो की अपने साथ काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन जैसे ” Aluminium Frame” का मजबूत डिज़ाइन , “6.82 inches ” का QHD+ डिस्प्ले ,”Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ” जैसा पावरफुल चिपसेट और Oxygen OS14 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन से आपको शायद ही कोई शिकायत हो अगर मैं अपने One Plus के साथ रहे अनुभवों के आधार पर यह कह सकता हु की आगर आप 65,000 से 70,000 रूपए की कीमत में अपने लिए एक अच्छा और फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आप इसे बेझिझक खरीद सकते है।

अगर आप और किसी स्मार्टफोन के बारे में जान ना चाहते है तो निचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *