अगर आप भारत में रहते है और कभी आप को फुर्सत मिले तो अपने घर से नज़दीक किसी व्यस्त सड़क पर जाकर नज़रे वहाँ से गुजर रही दो पहिया बाइक्स पर दौराइयेगा अगर आप 100 बाइक्स को देखते है तो आप पाएंगे की उन में से 32 बाइक्स एक कंपनी की होगी और वो है “Hero” और ऐसा नहीं है की Hero को यह सफलता बस कुछ महीने और ,सालों में मिल गई इस मुकाम तक पहुंचने में इसे तीन दसक से भी जय्दा पुरे “39 साल” लगे 1985 में ऐसा पहली बार था जब Hero ने अपनी पहली बाइक”Hero CD 100″ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
समय बीत ता गया और Hero अपनी बाइक्स को आधुनिक तकनीक के हिसाब से और भी ज्यादा बेहतर बनाता रहा जिससे इस कंपनी को लोगों का भरपूर प्यार मिला। आज भी यह कायम है आए दिन हीरो भारतीय बाजार में एक से एक तकनीक से लैस, कम कीमत वाले बाइक्स लॉन्च करता रहता है। इसको जारी रखते हुए हाल ही में हीरो ने अपने नए अफॉर्डेबल बाइक “Hero Xtreme 125R ” को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जो अपने शानदार लुक , जबरदस्त फीचर्स और कम कीमत के वजह से काफी सुर्खिया बटोर रहा है।
तो आइये आज हम आपको “Hero Xtreme 125R All Details ” ब्लॉग में इस नई बाइक की हर एक जानकारी चाहे वो इंजन की हो , लुक की हो , फीचर्स की हो विस्तार से दे। मुझे खुद “Hero” के बाइक्स बहुत पसंद है इसलिए मैं कोसिस करूंगा इस पुरे Blog के दौरान अपने अनुभवों को भी साझा करू
Hero Xtreme 125R Introduction (परिचय )
साल की शुरुआत महीने में ही कल यानी की 23 जनवरी 2024 को दिल्ली में हो रहे “Hero World 2024 Event ” में Hero ने अपने नए Budget Segment में आने वला बाइक “Hero Xtreme 125R” को लॉन्च किया जो की बहुत ही कम कीमत में अपने साथ एक “Racing Bike “के जैसा शानदार लुक” , “125 cc का इंजन” , “66 kml का mileage” और इन सब के अलावे भी ढेरो फीचर्स के साथ आता है जो वाकई में कमाल का है।
Table of Contents
Hero Xtreme 125R Look and Build ( लुक और बिल्ड
बात अगर हम डिज़ाइन की करे तो Hero ने इस बाइक में वाकई काफी खूबसूरत सा एक ” Sports Bike” की तरह लुक दिया है। “Hero Xtreme 125R ” में आपको आगे की तरफ “Projector Lens Headlamp ” देखने को मिल जाता है जो काफी जय्दा यूनिक दीखता है और ठीक इसके दायी और बायीं तरफ में आपको दो इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है इसके अलावे “LED Winkers”, “LED Tail Lamp” इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते है।
साइड में आपको “Dual Tone Paint Scheme ” देखने को मिल जाता है और इसके Fuel Tank को भी एक sporty लुक दिया गया है इतना ही नहीं इसमें में आपको “Split Seat ” देखने को मिलता है जो आरामदायक है और निचे में आपको एक बढ़िया लुक के साथ “Exhaust “ देखने को मिलता है, सामने आपको LED Unit देखने को मिल जाता है जो बहुत से फीचर जैसे “Gear Position Indicator”, “Bluetooth Connectivity”, ” Call” ,” SMS” आदि के साथ आता है।
Hero Xtreme 125R Engine And Performance (इंजन और परफॉरमेंस )
परफॉरमेंस के मामले में भी यह बाइक बहुत ही दमदार है क्युकी इसमें आपको 125 cc का Single Cylinder Sprint Engine मिलता है जो बहुत ही जल्दी Torque उत्पन्न करता है यह इंजन 10.5 Nm का अधिकतम Torque उत्पन्न करता है वही अगर पावर की बात करे तो यह 11.5 bhp का पावर 0-60 Kmh Acceleration पर देता है वो भी बस 5.9 सेकंड में जो अपने आप में लाजवाब है , आप को बता दे की यह बाइक 8,250 RPM के साथ आता है।
अब बात उस चीज की करते है जिसके लिए Hero के बाइक्स जाने जाते है और वो है “Mileage”, इस बाइक में आपको 66Kml का mileage देखने को मिलता है जो Pocket Friendly है और Fuel की क्षमता को बढ़ाने के लिए इसमें आपको चालू और बंद करने के लिए “i3S” सिस्टम दिया गया है। इन सब के अलावे आपको इसमें Manual Transmission और BS6 एमिशन देखने को मिलता है
Hero Xtreme 125R Suspension And Brakes (सस्पेंशन और ब्रेक्स )
“Hero Xtreme 125R” में आपको Diamond Type Frame देखने को मिल जाता है, आगे के टायर आपको 120 /80 Section के साथ देखने को मिलते है। इसके अलावे इस बाइक में आपको 37mm का Front fork भी मिल जाता है जो इस सेगमेंट में मिलने वाले बाइक्स में से सबसे जय्दा है इसके साथ 7 Step Preload Adjusment देखने को मिल जाता है। आपको बता दे की इसके साथ आने वाला आगे और पीछे का सस्पेंशन Showa के साथ कोलैबोरेशन में बनाया गया है।
अब इस बाइक के साथ आने वाले Brake की बात करे तो इसके टॉप वेरिएंट में आगे के चक्के में आपको Single Channel “ABS ” ब्रेक देखने को मिलता है जो 276mm का है वही इसके लोअर वेरिएंट “Integrated Braking System” के साथ आते है बाकी आपको इसके ब्रेक्स से कोई शिकायत नहीं होने वाली।
Hero Xtreme 125R Price (कीमत )
“Hero Xtreme 125R” आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलता है Base वेरिएंट की कीमत 95,000 भारतीय रूपए है वही Single Channel ABS के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 99,500 भारतीय रूपए है जिसे आप जल्द ही अपने नज़दीकी Hero Showroom से खरीद पाएंगे।
Conclusion (कन्क्लूसन )
मुझे पर्सनली यह बाइक काफी जय्दा पसंद आया क्युकी भारत में Hero के अलावे शायद ही कोई बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होगी जो बीएस 95000 की कीमत में आपको एक sporty design, 125 cc का Single Cylinder Sprint Engine , 37mm का Front fork जैसे कमाल के फीचर्स दे पाए। Hero के बाइक्स को लेने का सबसे जय्दा फयदा यह होता है की आपको आसानी से इनके पार्ट्स और सर्विस मिल जाते है।
अगर आग अपने लिए 1 लाख से भी कम कीमती में एक बढ़िया बाइक देख रहे है तो आप बेझिझक इसे खरीद सकते है।
अगर आप ऑटोमोबाइल से जुड़ी और जय्दा जानकारी चाहते है तो निचे क्लिक कर के जान सकते है