Zebronics Zeb-Vita Plus Review: कम कीमत में यह ब्लूटूथ स्पीकर देगा तगड़ा Bass ! पूरी जानकारी यहाँ देखें

क्या आपको भी मेरी तरह ही Music सुन ना पसंद है ? अगर आपका जवाब “हाँ ” है तो मैं आपको बता दू मैं खुद बहुत जय्दा Music सुनता हु और इसमें थोड़ा Loudness के साथ Bass हो तो क्या ही कहना। अच्छे Music के लिए हमे एक अच्छा स्पीकर चाहिए होता था जो हमारे लिए “Pocket Friendly ” भी हो और हमारे इस उम्मीद पर खड़ा उतरता है “Zebronics Zeb-Vita Plus” पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जो अच्छी Music तो हमे देता ही है इसके साथ ही यह बहुत ही सस्ते में मिल जाता है।

मैंने खुद इस स्पीकर को काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है इसके बाद ही मैं यह आर्टिकल लिख रहा हु ,तो चलिए आज हम आपको Zebronics Zeb-Vita Plus Review ब्लॉग में इसके फीचर्स , डिज़ाइन , बिल्ड की जानकारी विस्तार से दे और साथ ही मैं यह भी कोशिस करूंगा की इसके साथ रहे अपने खुद के अनुभवों को भी साझा करू।

Zebronics Zeb-Vita Plus Introduction (इंट्रोडक्शन )

Zebronics Zeb-Vita Plus Review

अगर आप “Zebronics” के बारे में नहीं जानते तो कुछ शब्दो में आपको मैं बता दु की यह एक भारतीय ब्रांड है जो की ना सिर्फ “Audio Products” बल्कि “Computer accessories”, और ढेरो “Electronic ” प्रोडक्ट्स भी मनुफक्चर करता है और इस काम को ये सन 1997 से कर रहे है। यह ब्रांड अपने Affordable और टिकाऊ प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है।

इसी ब्रांड का प्रोडक्ट है “Zebronics Zeb-Vita Plus “ जो की बहुत ही हल्का एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है यह बहुत ही कम कीमत में अपने साथ कई सारे तगड़े फीचर्स जैसे “LED Display” , “Multi Connectivity Option ” , “Call Function” के साथ लाता है और भी बहुत कुछ।

Inside The Box (बक्से में )

Zebronics Zeb-Vita Plus Review: कम कीमत में यह ब्लूटूथ स्पीकर देगा तगड़ा Bass ! पूरी जानकारी यहाँ देखें

जब इस ब्लूटूथ स्पीकरको आप नया खरीदते है तो आपको सबसे पहले “Soft Cardboard” का एक बक्सा देखने को मिलेगा जिसके ऊपर में “Polythene “ का एक Layer होगा, बक्से के ऊपर इस ब्लूटूथ स्पीकर के सारे Features और Specifications लिखे हुए रहेंगे ऊपर की Packaging मुझे सच में काफी जय्दा पसंद आया क्युकी कही से भी आपको इसकी पैकेजिंग सस्ती महसूस नहीं होती । इसके अंदर आपको एक और Hard Cardboard का बना बक्सा देखने को मिलेगा जिसके अंदर होगा हमारा “Zebronics Zeb-Vita Plus” पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर यह बक्सा इसे काफी जय्दा सुरक्षित रखता है।

बक्से के अंदर आपको आपको काफी अच्छे से रखा हुआ ब्लूटूथ स्पीकर सबसे पहले देखने को मिलेगा जो ऊपर से ही Clean और Decent लगता है। इसके अलावे इसमें आपको User Manual और Micro USB Cable देखने को मिलेगा जो थोड़ा सस्ता महसूस होता है हालांकि Zebronics इसमें “Type C” Cable भी दे सकता था जो इसकी चार्जिंग स्पीड और Data Transfer Speed दोनों को भी बढ़ता।

Zebronics Zeb-Vita Plus Design And Look (डिज़ाइन और लुक )

Zebronics Zeb-Vita Plus Design And Look  (डिज़ाइन और लुक  )

यह Soundbar आपको Cuboid Shape में देखने को मिलेगा जो की Decent लगता है ऊपर से इसका लुक आपको काफी जय्दा आकर्षित करेगा। बिल्ड की बात करे तो इसमें Plastic का मजबूत बिल्ड देखने को मिलता है जो मुझे थोड़ा सस्ता लगा क्युकी इस पर आसानी से Fingerprints और Scratch आ सकते है। इस स्पीकर का लम्बाई 313mm , चौड़ाई 65mm और उँचाई 62mm है जिससे इसका वजन 729g हो जाता है।

सामने की तरफ आपको Speaker Grill देखने को मिलेगा जो Zebronics के ब्रांडिंग के साथ आता है और इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम भी करता है। बायीं ओर इसके कुछ Specifications लिखे है ,वही दायीं ओर में आपको इसके जरूरी Ports और Buttons देखने को मिल जाते है जिसके बारे में हम बाद में विस्तार से बात करेंगे। निचे की तरफ आपको “Rubber Pads” देखने को मिलेगा जो इसे एक अच्छा Grip देता है ताकि यह उबर-खाबर सतह पर भी आसानी से टिका रह सके। बाकी मुझे इसके डिज़ाइन और लुक से कोई ख़ास शिकायत नहीं है।

Zebronics Zeb-Vita Plus Features (फीचर्स )

Zebronics Zeb-Vita Plus Features (फीचर्स )

बात अगर हम इसके Features की करे तो इसमें Zebronics ने कोई कमी नहीं छोड़ी है क्युकी इसमें आपको हर जरुरी फीचर्स दिए हुए है। सबसे पहले तो आप को इसमें “Wireless Bluetooth” देखने को मिलता है जो 5.0 Version का है ,हलाकि इसे कमसे कम 5.2 होना चाहिए था। आगे में आपको LED Display दिया जाता है जिसमे आप देख पाएंगे की स्पीकर अभी कौन से मोड में है। सबसे बढ़िया फ़ीचर जो मुझे इसमें पसंद आया वो है “TWS Mode” इस फीचर की मदद से आप किसी और ब्लूटूथ स्पीकर को भी इससे कनेक्ट कर पाएंगे मतलब अगर आप दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर को ON करके Zeb-Vita Plus को TWS Mode पर स्विच करते है तो यह उसे भी अपने साथ कनेक्ट कर लेगा जिसके बाद आप एक ही म्यूजिक दोनों में एक साथ सुन पाएंगे।

इसमें आपको Call Function भी देखने को मिलता है जिसके लिए यह अपने साथ Mic भी लाता है यह काम इस तरह करता की मान लीजिये आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके Music सुन रहे है और कोई उस दौरान call कर दे तो आप कॉल को उठा कर इसी बलुटूथ स्पीकर के पास बोल कर बात कर पाएंगे इसके अलावे इसमें आपको FM Radio का फीचर भी देखने को मिल जाता है। इन सब के अलावे इस में एक और जरूरी फीचर “Media/Volume Control” भी मिलता है जिससे आप इस स्पीकर में मौजूद Buttons से ही गाने को आगे -पीछे करना , रोकना , आवाज़ कम करना -जय्दा करना सब कर पाएंगे।

Zebronics Zeb-Vita Plus Ports and Buttons (पोर्ट्स और बटन्स )

आप ऊपर तस्वीर में इस ब्लूटूथ स्पीकर में मौजूद 4 “Buttons”को देख सकते है ,जो इसके दायी तरफ दिए गए है। सबसे ऊपर दिया गया है “Power Button” जिसे कुछ सेकंड तक दबा कर रखने पर यह ON हो जाता है जिसका पता आपको इसमे से आते हुए “Welcoming Sound “ को सुन और “LED Display” देख कर लगेगा। उसके ठीक निचे आपको एक “Multi Functional” बटन दिया जाता है जो दो काम करेगा एक गाने को रोकना-चालू करनाऔर अगर कुछ सेकंड तक दबाये रखा जाए तो यह Mode को बदलेगा और नए डिवाइस को Scan करेगा। उसके बाद आपको एक और Multi Functional बटन दिया जाता है जो एक बार दबाने पर गाने को आगे की तरफ बदलेगा ,कुछ सेकंड तक दबाये रखा जाए तो आवाज़ को बढ़ाएगा। अंत में आपको एक और बटन मिलता है जो फिर से दो काम करेगा एक बार दबाने पर गाने को पीछे करना और देर तक दबाये रखने पर आवाज़ को कम करना

आपको तस्वीर में Ports भी देख पा रहे होंगे जिसमे आपको 4 ports दिख रहे होंगे। सबसे पहले है “DC In” जो की इस स्पीकर का चार्जिंग पोर्ट है और यह एक “Micro USB Port ” है जो मुझे इसमें ख़ामि दिखी इसे “Type C” दिया जा सकता था जिससे यह जल्दी चार्ज होता। इसके निचे ” TF Port ” दिया गया है जिसमे आप Memory Card लगा सकते है और बिना किसी Device से कनेक्ट किये म्यूजिक का लुप्त उठा सकते है। उसी से लगे “USB Port” देखने को मिलता है जिसमे आप “Card Reader” या “Pen Drive” को लगा कर भी गाने सुन पाएंगे। सबसे अंत में आप “AUX Port” देखेंगे जो आपकी मदद तब करेगा जब आपको इसे अपने Smartphone से ,Tv से या किसी और External डिवाइस से कनेक्ट करना हो।

Zebronics Zeb-Vita Plus Speaker And Sound Quality (स्पीकर और आवाज़ )

अब बात उस चीज के बारे में करते है जो किसी भी स्पीकर में होना सबसे जरूरी होता है और वो है एक अच्छा “Sound Output” और अच्छा “Speaker Quality” , इस Portable Soundbar में आपको आगे की तरफ दो “8-8 W” के स्पीकर देखने को मिलते है और दोनों “52mm ” Driver Size के साथ आते है जो 4 Ω के अवरोध पर 16W का Output देते है। यह स्पीकर 100Hz-18kHz तक का Frequency निकालता है। मुझे इसका आवाज़ काफी Loud लगा लेकिन यह इतना भी लाउड नहीं जितना 16W Output को होना चाहिए। आइये हम आपको इसमें म्यूजिक चला कर सुनाते है

मैं बता दू की इस वीडियो को मैंने Maximum Volume पर रिकॉर्ड किया है , और volume को जय्दा के देने पर इसका Bass आपको थोड़ा Irritate कर सकता है लेकिन कम आवाज़ में यह अच्छा परफॉर्म, करता है आपको म्यूजिक का Instrument ,Tunning हर चीच साफ़ सुनाई देने वाला है।

Zebronics Zeb-Vita Plus Speaker Charging And Battery (चार्जिंग और बैटरी )

इस स्पीकर को पावर देने के लिए इसमें एक “Lithium Phosphate Cell ” लगा है जो rechargeable है। इसको चार्ज करने के लिए आपको इसे इसमें दिए गए Micro USB के जरिये किसी भी Adopter से कनेक्ट करना है , इतना करते ही आपको एक लाल रंग का छोटा सा LED जलेगा और जब यह फुल चार्ज हो जाएगा तो वो LED अपने आप जलना बंद हो जायेगा। फुल चार्ज होने में यह 3.5 Hour का समय लेता है और एक बार चार्ज हो जाने पर कंपनी का दावा है की यह 6 Hour तक चल सकता है। आपको बता दू की मुझे इसका Battery Life “4 hour” ही लगा मेरा soundbar इतना देर ही चल पाता है।

Zebronics Zeb-Vita Plus Price (कीमत )

कीमत की बात करे तो यह Portable Bluetooth Soundbar आपको 1400 भारतीय रूपए तक की कीमत में देखने को मिलेगा जो इससे काफी जय्दा Affordable बनता है। हलाकि फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर सेल के दौरान आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते है।

Conclusion (कन्क्लूसन)

मुझे Zebronics के तरफ से आने वाला “Zeb-Vita Plus ” एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर लगा क्युकी बहुत ही कम कीमत में यह आपको एक मजबूत डिज़ाइन ,Decent Sound Quality , सारे जरूरी Ports -Buttons और सबसे बढ़िया TWS Mode मिल जाता है। तो अगर आप अपने लिए कम कीमत मेंएक “Decent Bluetooth Soundbar” खरीदना चाहते है तो आप इसे खरीद सकते है।

अभी खरीदने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे

और अगर आप ऐसे की किस और Speaker , Soundbar ,TWS के बारे में जान ना चाहते है तो निचे क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *