Activa 7G Details : जल्द ही आने वाला है Honda का यह जबरदस्त स्कूटर ! लॉन्च डेट और फीचर्स की सारी जानकारी यहाँ देखें

Activa 7G Details

क्या अपने कभी स्कूटर की सवारी की है ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप “Activa” नाम से जरूर वाकिफ होंगे और आप ना भी तो मैं आपको आपको बता दू की “Activa” जापान के बहुत ही मशहूर Automobile Manufacturing कंपनी “Honda” से आने वाला एक Scooter Series है और इतना ही नहीं भारत के Scooter Segment में 40% से भी अधिक पर Activa का कब्जा है यानी की अगर आप सड़क पर जाती हुई 100 Scooter को देखते है तो उनमे से 40 केवल इस एक company की होंगी।

Honda ने अब तक “Activa” के कुल 6 मॉडल बाजार में लॉन्च किये है जिनमे सबसे नया है Activa 6G जिसका नाम बाद में बदल कर केवल Activa या Activa H-Smart कर दिया गया था । इसे लोगो का खूब प्यार मिला इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है अब तक इसके 6 करोड़ से भी जय्दा Unit बेचे जा चुके है और अब लोग बेसब्री से इसके अगले मॉडल Activa 7G के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे है ऐसे में बहुतो का यह सवाल है की Activa 7G कब लॉन्च होगा ? इसमें क्या क्या देखने को मिलेगा ? इसकी कीमत कितनी होगी ? तो आइये आज हम आपको आपके इन सारे सवालो के जवाब विस्तार से देते है

Activa 7G Introduction (पहचान)

Activa 7G Details : जल्द ही आने वाला है Honda का यह जबरदस्त स्कूटर ! लॉन्च डेट और फीचर्स की सारी जानकारी यहाँ देखें
Image Credit-Technical Docks YT

Activa Series के सारे स्कूटर्स अपने शानदार डिज़ाइन , पावरफुल इंजन , जबरदस्त माइलेज आदि के लिए जाने जाते है और ये सभी चीजे आपको Activa के आने वाले मॉडल 7G में भी देखने को मिलेगा हालांकि लोगो बिच यह सवाल भी सुर्खियों में है की Activa के आने वाले मॉडल का नाम 7G ही होगा या कुछ और क्युकी Honda ने इसके पिछले मॉडल के नाम में से 6G हटा दिया था और बाकी वेरिएंट के नाम में Activa H-Smart जोर दिया था। हम आपको बता दे की इसके आसार बहुत जय्दा है की आने वाले मॉडल के नाम में आपको 7G देखने को न मिले इसकी जगह हो सकता है उसे Next Generation Activa नाम से बाजार में लॉन्च किया जाए लेकिन इसकी कोई Official Announcement अभी तक Honda के तरफ से नहीं की गयी है। इंजन Variants में देखने को मिले जिसमे एक 110 cc इंजन के साथ और दूसरा 160 cc इंजन के साथ हालांकि Activa 6G में हमे एक ही variant देखने को मिला था जो 110cc का था।

Activa 7G Variants And Features (वेरिएंट और फीचर्स )

बात अगर हम Activa के आने वाले Variants की करे तो हो सकता है इस बार यह आपको Activa 6G की ही तरह कुल 5 Variant में देखने को मिले। Activa 6G में हमे 5 Variant देखने को मिले थे जिनमे Activa 6G Standard , Activa 6G Deluxe , Activa 6G H-Smart , Activa 6G Deluxe -Limited Edition, Activa 6G H-Smart Limited-Edition शामिल है। आसार यह भी लगाए जा रहे है की यह आपको कुल 10 color Option में देखने को मिल सकता है जबकि पिछले मॉडल्स में हमें कुल 9 color option देखने को मिला था आपको बता दे की अभी इन चीजों को लेकर कोई भी आधिकारिक सुचना Honda के तरफ से नहीं दी गयी है।

बात अगर हम फीचर्स की करे तो हो हो सकता है इस बार सारे Variant में सामने के तरफ आपको एक Digital Meter Console देखने को मिले जो की हमे पिछले किसी मॉडल में देखने को नहीं मिले। जैसा की हमें Activa 6G के H-Smart Varient में एक Remote Key देखने को मिला था जिससे आप दूर से ही स्कूटर को Lock-Unlock या Start कर सकते थे तो हो सकता है इस बार आपको यह फीचर आने वाले 7G के सारे Variants में देखने को मिले और इन सब के अलावे आपको सारे वैरिएंट्स में Anti Theft Alarm भी देखने को मिले जो हमने H-Smart में ही पहली बार देखा था । पिछले मॉडल्स में Honda ने लम्बे समय से चल रहे Steel Wheel की समस्या को दूर करते हुए उसे बदल कर उसकी जगह H-Smart Variant में Alloy Wheel दिया था जो इस बार आपको सारे वैरिएंट में देखने को मिल सकता है।

Activa 7G Engine And Brakes (इंजन और ब्रेक )

बात अगर हम आने वाले Activa के इंजन की करे तो जैसा की हमने 6G में 110 cc का इंजन देखा था और Activa 125 में हमे 125 cc का इंजन देखने को मिला था वैसे ही हमे इस बार भी हमें दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते है जिसमे एक 110 cc के इंजन के साथ और दूसरा 160 cc या 125 cc में से कोई एक। अगर 110cc इंजन की बात की जाए तो वह एक Single Cylinder BS6 इंजन होगा जो 7.79 bhp का पावर और 8.84 Nm का Torque उत्पन्न करेगा आपको बता दे की यह इंजन 85km/hr की Top Speed तक जा सकता है और 60 km/lit का mileage भी देगा। हालांकि इंजन को लेकर भी कोई जानकारी अभी Honda के तरफ से नहीं दी गयी है।

Brakes की बात करे तो आगे में Disc Brake और पीछे में आपको Drum Brake देखने को मिल सकता है लेकिन इसके कुछ variants में हो सकता है आपको दोनों ही पहियों में Disc Brake देखने को मिले क्युकी Honda बाकी के कई देशो में Activa के दोनों पहियों में Disc Brake पहले से देता आया है।

Activa 7G Launch Date (लॉन्च डेट )

पहले यह माना जा रहा था की Activa 7G जनवरी 2024 में लॉन्च कर दी जाएगी क्युकी पिछली बार भी Activa के 6G को भी इसी महीने लॉन्च किया गया था लेकिन यह जनवरी में लॉन्च नहीं हुई हालांकि लॉन्च को लेकर कोई भी Official Date अब तक Honda के तरफ से नहीं दिया गया है लेकिन यह माना जा रहा है की यह 2024 के अप्रैल (April ) महीने में लॉन्च की जा सकती है।

Activa 7G Price (कीमत )

Activa 7G के कीमत की बात करे तो इसको लेकर भी अब तक Honda ने कोई सुचना नहीं दिया है लेकिन उम्मीद यह की जा रही है की 125cc Engine Variant की Ex Showroom कीमत 75,000 भारतीय रूपए तक हो सकती हैं वही On Road Price आपको 90,000 तक देखने को मिल सकता है।

Activa 7G FAQs

हालांकि लॉन्च को लेकर कोई भी Official Date अब तक Honda के तरफ से नहीं दिया गया है लेकिन यह माना जा रहा है की यह 2024 के अप्रैल (April ) महीने में लॉन्च की जा सकती है।

Honda ने कोई सुचना नहीं दिया है लेकिन उम्मीद यह की जा रही है की 125cc Engine Variant की Ex Showroom कीमत 75,000 भारतीय रूपए तक हो सकती हैं वही On Road Price आपको 90,000 तक देखने को मिल सकता है।

जैसा की हमने 6G में 110 cc का इंजन देखा था और Activa 125 में हमे 125 cc का इंजन देखने को मिला था वैसे ही हमे इस बार भी दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते है जिसमे एक 110 cc के इंजन के साथ और दूसरा 160 cc या 125 cc में से कोई एक

अगर आप और भी ऑटोमोबाइल से जुड़ी कोई जानकारी चाहते है तो निचे क्लिक करके जान सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *