Noise ColorFit Icon Plus Smartwatch Detailed Review : खरीदने से पहले एक बार जरूर देख ले

Noise ColorFit Icon Plus Smartwatch Detailed Review : खरीदने से पहले एक बार जरूर देख ले

16 वीं शताब्दी में जब पहली बार “Peter Henlein” ने घड़ी (Watch) का अविष्कार किया था तब वह समय दिखाने वाला छोटा सा एक यंत्र था और अब यानी की 21 शताब्दी में वही यंत्र इतना ज्यादा आधुनिक हो चुका है कि हम लोग उसे आज Watch या घड़ी नहीं बल्कि “Smartwatch ” या स्मार्ट घड़ी कह कर बुलाते हैं और अब यह केवल समय ही नहीं दिखाते बल्कि अब तो इनकी मदद से हम किसी से भी बात कर सकते हैं , अपने शरीर में हो रहे बदलाव को देख सकते हैं और अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं.

आज हमारे पास ऐसी ढेरो कम्पनिया है जो एक से बढ़कर एक Smart Watch लॉन्च करते रहते हैं जिन में सबसे बड़ा नाम “Noise” कंपनी का है हम आपको बता दे की यह एक भारतीय कंपनी है जिनके Smart Watch बेहद ही सस्ते , टिकाऊ और ढेरो फ़ीचर से लैस होते हैं तो आज हम अपने Noise ColorFit Icon Plus Smartwatch Detailed Review ब्लॉग में इन्हीं के एक “Smart Watch ” “Noise ColorFit Icon Plus Smartwatch” को बारीक़ी से जानेंगे और इसके सभी Specs और Features को विस्तार से देखेंगे ताकि अगर आप इसे खरीदने का विचार कर रहे है तो आप सही फैसला ले पाए क्युकी इसे मैं खुद काफी लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहा हु तो मैं अपने खुद के अनुभवों को भी आपसे साझा करूंगा।

Noise ColorFit Icon Plus Introduction ( पहचान )

Noise ColorFit Icon Plus Smartwatch Detailed Review : खरीदने से पहले एक बार जरूर देख ले
Noise ColorFit Icon Plus Smartwatch

दर असल “Noise ColorFit Icon Plus” मैंने तकरीबन 1 साल पहले ख़रीदा था और जो मुझे एक नज़र में पसंद आए गया था क्युकी 2,500 भारतीय रूपए से भी कम कीमत में यह अपने अंदर कई खूबियाँ जैसे मजबूत Build Quality ,1.69 inches का बड़ा डिस्प्ले , Bluetooth Calling, Heart Rate Monitor, 100+ Watch Faces , Voice Assistant आदि फीचर्स अपने साथ लाता है। यह Smartwatch अब भी मैं इस्तेमाल करता हु जो काफी अच्छा Perform करता है और सारे Features भी सही सही काम करते है।

Table of Contents

Inside The Box (बक्से में )

Inside The Box (बक्से में )

जब आप इस Smartwatch को खरीदते है तो सबसे पहले आपको Plastic Polythene में Wrap किया हुआ एक Hard Cardboard का काफी Clean और Decent सा काले रंग का बक्सा देखने को मिलेगा हालांकि बक्से का रंग आपके ख़रीदे गए Smartwatch के रंग के रंग पर निर्भर करेगा। बक्से के ऊपर में बड़ा सा Smartwatch का एक फोटो छपा होगा और ऊपर में Noise की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी वही पीछे की तरफ इसके Features , Model Number आदि लिखे हुए होंगे।

बक्से को खोलने के लिए ऊपर की तरफ Slide करना होगा और खोलते ही सामने में सबसे पहले आपको Smartwatch देखने को मिलेगा जो ऊपर से Plastic से Wrap किया होगा। बक्से के अंदर आपको इसका User Manual , Stickers , Warranty Card ,Watch Strap जिसकी Quality बहुत अच्छी मिलने वाली है इसके अलावे एक USB Charging Cable भी देखने को मिल जाएगा जिस से आप इसे चार्ज कर सकते है । Packaging आपको काफी Premium और Decent लगेगी इससे आपको कोई भी शिकायत नहीं होने वाला है।

Noise ColorFit Icon Plus Design And Build (डिज़ाइन और बिल्ड )

डिज़ाइन की बात करे तो सच में इसके लिए आप Noise की जितनी भी तारीफ़ कर लो कम है। सामने में आपको 1.69 inches का एक HD Display देखने को मिलेगा जिसके Bezel बहुत ही कम हैं यह इस Watch की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करता है।

पीछे की तरफ एक Hard Plastic के cover के बिच में इसके जरुरी Sensors दिए गए है जिनमे Heart Rate Sensor , Activity Tracker , Sleep Monitor, Stress Monitoring आदि शामिल है और उनके तीन तरफ Green Led Light देखने को मिलेगा जो तब जलेगा जब आप इसके Sensors का इस्तेमाल कर रहे होंगे । क्युकी यह smartwatch अपने साथ Bluetooth Calling का फीचर लाता है इसलिए पीछे में ही आपको एक Speaker और Mic देखने को मिल जाता है हांलाकि इनकी Quality आपको बहुत ही Average मिलने वाला है।

दायी तरफ कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा

बायीं तरफ आपको अच्छी क्वालिटी का एक Multi Functional Crown Button देखने को मिल जाता है जिसके ऊपर में Noise का Logo Carved किया हुआ होगा इसकी मदद से आप इस Smartwatch को Power ON और Power OFF कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल आप किसी भी Function से Exit करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Build की बात करे तो आपको इसमें Aluminum Build के साथ एक बहुत ही मजबूत फ्रेम देखने को मिल जाता है। इस Smartwatch का लम्बाई 6cm , चौड़ाई 4cm और उँचाई 1.8 cm है हालांकि Aluminum Frame के वजह से इसका वजन 150g हो जाता है इसलिए हो सकता है यह आपको थोड़ा भारी महसूस हो।

इसके अलावे Noise ColorFit Icon Plus अपने साथ IP67 का Water Proof Certification भी लाता है जिससे हलके फुल्के पानी और पसीने से यह सुरक्षित रहेगा।

Noise ColorFit Icon Plus Display (डिस्प्ले )

बात अगर डिस्प्ले की करें तो इस Smartwatch में आपको Square आकार का 1.69 inches का एक HD Display देखने को मिल जाता है जो की काफी अच्छे Colors दिखाता है और और बिल्कुल एक Amoled Display का अहसास दिलाता है। Display आपको कोई भी Lag देखने को नहीं मिलता Touch Response में काफी सही है लेकिन कुछ समय के बाद इसमें आपको Ghost Touch की समम्स्या देखने को मिल सकती हैं क्युकी मेरे Smartwatch में ये समस्या मैंने बहुत बार देखा है

बाकी आपको Display काफी जय्दा Brignt मिलता है जिसे आप Watch के Setting से कम या जय्दा कर पाएँगे ,Outdoor में आपको Display अच्छे से नज़र आएगा लेकिन अगर धुप जय्दा हो तो थोड़ी समस्या हो सकती है। इसके डिस्प्ले से आपको और कोई ख़ास शिकायत नहीं होने वाली है।

Noise ColorFit Icon Plus Features (फीचर्स )

फीचर्स आपको इस Smart Watch में भर भर कर दिए गए है जैसे –

  • Bluetooth Calling
  • Find my Phone
  • Noise Health (Activity Tracker , Heart Rate Tracker, Blood Oxygen Meter , Sleep Monitoring )
  • Sports (Running , Walking , Climbing , Treade Mill , Yoga, Cycling, Fitness, Spinning )
  • Messages
  • Weather
  • Camera button
  • Stopwatch
  • Music Controller
  • AI Voice (Assistant)
  • Games (Floppy Bird , Hamster)
  • Alarm
  • Timer
  • Breath

सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Smartwatch को अपने Smartphone से “NoiseFit Application” के जरिये कनेक्ट करना होगा जिसे आप Android में Play Store और IOS में Apple Store से डाउनलोड कर सकते है।

Noise ColoFit Icon Plus Battery And Charging (बैटरी और चार्जिंग )

Smartwatch को पावर देने के लिए 230 mAh का एक लम्बा टिकने वाला बैटरी दिया जाता है जो इससे 7 दिन तक चालू रख सकता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ ही एक USB Charging Cable दीया जाता है जिसे आप किसी भी Adopter में लगा कर इस Smartwatch को चार्ज कर पाएंगे।

Noise ColorFit Icon Plus Color And Price (रंग और कीमत )

यह Smartwatch आपको तीन Color Option में देखने को मिल जाता है जिनमे Olive Gold ,Jet Black और Silver Grey शामिल है वही बात अगर इसके कीमत की करि जाए तो आप इसे 1,600 से 2,100 भारतीय रूपए तक की कीमत में खरीद पाएंगे हालांकि की Noise के website पर यह आपको 6,000 तक की कीमत में मिलेगा।

Conclusion (विचार )

मैं Noise ColorFit Icon Plus को साल भर से भी जय्दा समय से इस्तेमाल कर रहा हु जबकि मैंने इसे अब की कीमत से जय्दा कीमत में खरीदा था तो मेरे हिसाब से यह अब 1,600 से 2,100 भारतीय रूपए तक की कीमत में काफी अच्छा डील हो सकता है क्युकी इतने कीमत में यह अपने साथ एक मजबूत और प्रीमियम डिज़ाइन , अच्छा दिखने वाला डिस्प्ले , ढेरो फीचर्स आदि लाता है। तो आप इसे बेझिझक खरीद सकते है।

क्या Noise ColorFit Icon Plus Waterproof है ?

Noise ColorFit Icon Plus अपने साथ IP67 का Water Proof Certification भी लाता है जिससे हलके फुल्के पानी और पसीने से यह सुरक्षित रहेगा।

Noise ColorFit Icon Plus की कीमत क्या है ?

बात अगर इसके कीमत की करि जाए तो आप इसे 1,600 से 2,100 भारतीय रूपए तक की कीमत में खरीद पाएंगे हालांकि की Noise के website पर यह आपको 6,000 तक की कीमत में मिलेगा।

Noise ColorFit Icon Plus का डिस्प्ले कैसा है ?

बात अगर डिस्प्ले की करें तो इस Smartwatch में आपको Square आकार का 1.69 inches का एक HD Display देखने को मिल जाता है जो की काफी अच्छे Colors दिखाता है और और बिल्कुल एक Amoled Display का अहसास दिलाता है। Display आपको कोई भी Lag देखने को नहीं मिलता Touch Response में काफी सही है

अगर आप किसी और smartwatch से जुड़ी कोई खबर चाहते है तो निचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *