संगीत का इतिहास करोड़ो साल पुराना है और हो भी क्यों न इसमें इतनी शक्ति होती है की यह पल भर में आपके भावनाओं को बदल सकता है। अच्छा संगीत सुन लेने के बाद आपका तन-बदन अंदर ही अंदर झूमने लगता है लेकिन अच्छा संगीत होता क्या है ? पुराने ज़माने में अच्छे संगीत का मतलब था अच्छा गायक और वादक पर अब 21वी शताब्दी में अच्छा गायक और वादक के साथ एक अच्छा Speaker भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
जब बात Speaker की करि जाए तो सबसे पहला नाम आता है भारतीय ऑडियो ब्रांड Boat का जो भारत ही नहीं पुरे विश्व में अपने तगड़े Speaker Quality के लिए जाना जाता है। तो चलिए आज हम अपने Boat Stone 350 detailed review ब्लॉग में एक बहुत ही सस्ता और तगड़े Bass वाला Portable Bluetooth Speaker जिसका नाम Boat Stone 350 है इसके डिज़ाइन , बिल्ड , पोर्ट्स , फीचर्स के बारे में बारीकी से जानते है और हम आपको बता दे की इसे मैंने खुद भी काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल किया है तो मैं कोशिस करूँगा की अपने खुद के अनुभवों को भी साझा करूँगा।
Boat Stone 350 Introduction (इंट्रोडक्शन)
Boat Stone 350 की बात करि जाए तो यह “Boat” की तरफ से आने वाला एक Portable Bluetooth Speaker है जो हाल ही में लॉन्च किया गया था यह ₹1500 से भी कम किमत में आपको बेहद ही शानदार और मजबूत डिज़ाइन ,10W का Sound Output , लम्बा टिकने वाला बैटरी , Clear Bass के साथ और भी ढेरों फीचर्स देखने को मिल जाता है जो आपको बहुत पसंद आने वाला है।
Inside The Box(बक्से में )
जब आप Boat Stone 350 को खरीदते है तो सबसे पहले आपको Hard Cardboard से बना एक बक्सा देखने को मिलेगा जिसके सामने में Speaker का बड़ा सा एक तस्वीर छपा होगा और वो उसी रंग का होगा जैसा आपने ख़रीदा है तस्वीर के ऊपर कोने में Stone 350 लिखा होगा। बक्से के ऊपर में Boat का लोगो देखने को मिलेगा वही पीछे और निचे के तरफ इसके जरुरी फीचर्स छपे होंगे।
जैसे ही आप बक्से को खोलते है सामने में Portable Speaker देखने को मिलेग जो Soft Plastic में Wrap किया गया होगा वही किनारे में इसके साथ दिए गए बाकी चीजें देखने को मिलती है जिनमे User Manual , Sticker , Warranty Card , एक AUX Cable और चार्जिंग के लिए Micro USB to USB-A Cable शामिल है हालांकि USB-C दिया जाता तो जाता बेहतर होता बाकी पैकेजिंग मुझे काफी Clean और Decent लगा इससे आपको भी कोई शिकायत नहीं होने वाली।
Boat Stone 350 Design & Build ( डिज़ाइन और बिल्ड )
मुझे इस Bluetooth Speaker का डिज़ाइन और बिल्ड सच में काफी जय्दा पसंद आया क्युकी यह बहुत ही Compact Size में आता है जिसके ऊपर और निचे में High Quality Radiator देखने मिल जाता है जो Boat के Logo के साथ आता है और Music सुनते समय Vibrate करता है जिस से आपको तगड़ा Bass सुन ने को मिलता है । इस Speaker का जय्दा भाग High Quality Mess Fabric से ढका हुआ है जो इसे Premium Look देता है।
आगे तरफ Speaker के सारे Controls दिए गए है जो बहुत ही अच्छे से Silicon Material से Cover किये गए है इनमे सबसे ऊपर है Multi Functional Power ON/OFF Button जिसे कुछ सेकंड तक दबाये रख कर आप Boat Stone 350 को चालू और बंद कर सकते है जिसका पता आपको इस बटन के निचे दिए गए एक छोटे LED से चलेगा । उसके निचे “+” लिखा एक और Multi-Functional Button देखने को मिलेगा जिसे अगर आप एक बार दबाते है तो वह आवाज को तेज करेगा वही कुछ सेकंड तक दये रखने पर वह अगले गाने को प्ले करेगा। ठीक उसके नीच “-“ छपा बटन देखने को मिलगा जिसका काम पिछले वाले से बिलकुल उल्टा है एक बार दबाने पर आवाज़ को कम करेगा और कुछ सेकंड तक दबाये रखने पर पिछले गाने को प्ले करेगा और अंत में एक और Multi Functional Button आप देखेंगे जिसको दबाकर आप अपने स्मार्टफोन में आने वाले Calls को जवाब देने के लिए या काटने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और वही कुछ देर तक दबाये रखने पर आप स्मार्टफोन से Bluetooth Pairing कर पाएंगे। बटन के बाद तीन छोटे छोटे हल्के जलने वाले LED भी दिए गए है जो Bluetooth Speaker के बैटरी को दिखाते है।
पीछे की तरफ सबसे ऊपर आपको इसके साथ Loop देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप इसे कही भी टाँग सकते है वही उसके ठीक निचे एक Silicon Cover देखने को मिलेगा जिसके ऊपर Boat का ब्रांडिंग देखने को मिलेगा उसके आप ऊपर कि तरफ खींच कर खोल सकते है जिसके निचे इसके जरुरी Ports दिए गए है जिसमे एक Micro SD Card Slot , Micro USB Charging Port और एक 3.5mm Headphone Jack देखने को मिलेगा इसके अलावे आपको एक LED Indicator भी दिया गया है जो आपको दिखायेगा की यह चार्ज हो रहा है या नहीं।
Boat Stone 350 अपने साथ IPX7 Water Resistance Certification भी लाता है जिस वजह से हलके-फुल्के पानी के छिटो से यह बचा रहेगा।
Table of Contents
Boat Stone 350 Features (फीचर्स )
फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे –
Call Function –
इस Portable Bluetooth Speaker के साथ आपको Call Function की सुविधा दी गयी है जिसके लिए इसके अंदर MIC भी दिया गया है। आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को अपने फ़ोन से कनेक्ट करके गाने सुन रहे है और अगर उस दौरान कोई आपको कॉल करे तो इसमें दिए गए बटन से कॉल को उठा कर आप इसमें दिए गए MIC के जरिये बात कर पाएंगे
TWS Feature –
यह फ़ीचर कमाल का है आपको यह खूब पसंद आने वाला है दर असल इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर के आप दो Boat Stone 350 को एक दूसरे कनेक्ट कर पाएंगे जिस से एक समय पर एक ही म्यूजिक दोनों speaker में सुनाई देगा और आप Immersive Audio का मज़ा ले पाएंगे।
AUX /TF Card Compatibility-
हमने आपको पहले ही बताया की यह स्पीकर अपने साथ 3.5mm Port और AUX Cable भी लाता है जिसकी मदद से आप इस स्पीकर को डायरेक्ट AUX Cable के जरिये अपने फ़ोन से या TV से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके लिए आपको उस केबल के एक सिरे को इसके 3.5mm Jack वाले में और दूसरे को अपने फ़ोन या TV के Jack में Plug करना होगा इसके अलावे आप इसमें TF Card का इस्तेमाल करके भी Music सुन सकते है जिसके लिए TF Card Port में आपको Card डालना होगा।
Boat Stone 350 Speaker & Sound Quality (स्पीकर और साउंड क्वालिटी )
जैसा की शुरुआत में ही हमने कहा की अच्छे Music के लिए जरुरी है अच्छा Speaker और अगर बात Boat Stone 350 की करि जाएँ तो यह अपने साथ 52mm Size का Driver लेकर आता है जो 10 W का Output देता है और आवाज सच में काफी जय्दा Loud है , Bass भी इसमें काफी सही दिया गया है। इसके आवाज़ में आप साफ़ साफ़ Vocals और Instrument को सुन पाएंगे। बाकी इसमें आपको Decent और Clear Sound Quality सुन ने को मिलेगा और अपने कीमत को भी यह Justify करता है। निचे दिए गए वीडियो को देख कर आप इसके Sound Quality का अंदाजा लगा सकते है।
इस वीडियो को मैंने Maximum Volume पर शूट किया है और आवाज़ को तेज करने पर आपको थोड़ी बहुत Vocals को सुनने में दिक्कत हो सकती है।
Boat Stone 350 Battery And Charging (बैटरी और चार्जिंग )
इस Bluetooth Speaker के साथ आपको 2200 mAh का बैटरी देखने को मिलता है जिसे चार्ज करने के लिए इसमें एक Micro USB to USB-A Cable दिया गया है जिससे आपको किसी भी Adopter से कनेक्ट करना होगा। एक बार full Charge हो जाने पर यह आपको 12 घंटे का Playback Time देता है हालांकि मुझे 7 से 8 घंटे तक का ही Playback Time मिला।
Boat Stone 350 Color & Price (रंग और कीमत )
Boat Stone 350 आपको चार Color Option में देखने को मिलता है जिसमे Assassin Red , Red , Black और Blue शामिल हैं। कीमत की बात करे तो आप इसे ₹1,400 से ₹1,500 तक की कीमत में अमेज़न , फ्लिपकार्ट या Boat के site से खरीद सकते है हलाकि ऑफर्स और सेल में यह आपको और भी सस्ता मिल सकता हैं।
Conclusion
मैंने Boat Stone 350 को पुरे 6 महीने इस्तेमाल किया और मुझे यह काफी पसंद आया क्युकी केवल 1400 रूपए की कीमत में आपको एक Compact और Portable Bluetooth Speaker दिया जा रहा है जो 10W का तगड़े Bass वाला Output देता हैं। इसके अलावे भी आपको इसमें ढेरो फीचर्स देखने को मिलते है तो अगर आप ₹1,400 से ₹1,500 की कीमत में अपने लिए एक बढ़िया Bluetooth Speaker ढूंढ रहे है तो बेझिझक आप इससे खरीद सकते है।
क्या Boat Stone 350 Waterproof हैं ?
Boat Stone 350 अपने साथ IPX7 Water Resistance Certification भी लाता है जिस वजह से हलके-फुल्के पानी के छिटो से यह बचा रहेगा।
Boat Stone 350 की कीमत क्या है ?
कीमत की बात करे तो आप इसे ₹1,400 से ₹1,500 तक की कीमत में अमेज़न , फ्लिपकार्ट या Boat के site से खरीद सकते है हलाकि ऑफर्स और सेल में यह आपको और भी सस्ता मिल सकता हैं।
Boat Stone 350 Stereo है या Mono ?
Boat Stone 350 एक Stereo ब्लूटूथ स्पीकर है जो 10W के Output के साथ आता है।