Hero Xoom 125R : जल्द ही लॉन्च होने वाला है Hero का जबरदस्त माइलेज वाला यह स्कूटर ! फीचर्स ,कीमत और लॉन्च डेट की जानकारी यहाँ देखें।

hero xoom 125R detail

अगर आप थोड़ा बहुत भी बाइक्स और स्कूटर की जानकारी रखते है तो आपने Hero का नाम जरूर सुना होगा और ना भी सुना हो तो हम आपको बता दे की Hero भारत की ही दो पहिया वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी है जो पुरे विश्व में सबसे जय्दा दो पहिया वाहन मैनुफ़ैक्चर करती है। Hero के बाइक्स हो या स्कूटर ये हमेशा से ही अपने जबरदस्त Mileage , Features और दमदार Build के वजह से जाने जाते है।

हाल ही में Hero ने ECMA 2023 में अपने प्रसिद्ध स्कूटर सीरीज Xoom के नए मॉडल Hero Xoom 125R को लोगों के सामने रखा जिसके जल्द ही लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है। तो आइये आज के अपने इस ब्लॉग में हम Hero Xoom 125R के फीचर्स , कीमत , डिज़ाइन और लांच डेट से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार से देखे।

Hero Xoom 125R Side View
Hero Xoom 125R Side View

दर असल हाल ही में भारत में हो रहे EICMA 2023 में Hero ने अपने Xoom series के नए मॉडल Hero Xoom 125R को शो किया । हम आपको बता दे की साल 2023 में जनवरी के महीने में Hero ने Xoom 110 को लॉन्च किया था जो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन अब इसका सक्सेसर Hero Xoom 125R जल्द ही लांच होने वाला है जो अपने साथ एक खूबसूरत डिज़ाइन , 125cc का तगड़ा इंजन , कमाल का माइलेज के साथ और भी बहुत कुछ लेकर आने वाला है जिनके बारे में एक एक करके हम बात करेंगे।

Hero Xoom 125R Front View
Hero Xoom 125R Front View

बात अगर लुक और डिज़ाइन की करे तो Hero Xoom 125R अपने साथ काफी खूबसूरत सा एक Sporty Design लेकर आने वाला हैं। सबसे पहले बात अगर आगे की करे तो सामने की तरफ आपको काफी खूबसूरत सा Glossy Red Finish देखने को मिलेगा जिस पर Hero का लोगो होगा वही इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ऊपर की तरफ LED Indicators दिए गए है जो पहली नज़र में ही आपको भा जाएँगी इसके अलावे आपको Split Design में LED Projector Headlights देखने को मिल जाएंगे । स्कूटर को प्रीमियम डिज़ाइन देने के लिए निचे Fender में सामने लाल रंग और पीछे में Mate Finish के साथ काला रंग दिया जाने वाला है।

आपको बता दे की इस बार आपको Xoom110 से जय्दा बड़े साइज का सीट Xoom 125R में देखने को मिलेगा जिसके ऊपर बैठ कर आप सामने लगे Fully Digital Console में बहुत सारी जानकारियों को देख पाएंगे जैसे समय , स्पीड , दुरी , इंधन आदि उसी से सटे आपको काफी सारे बटन दोनों ही तरफ दिए गए है जैसे Indicator Button , Horn Button , Passing Button और Self Start बटन आदि। उसके अलावे निचे में काफी बड़ा Flat Board दिया जाएगा जिसपर काफी आराम से आप अपने पैर रख पाएंगे।

पीछे की तरफ बह आपको दोनों तरफ Glossy Red में डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिसके ऊपर Xoom का लोगो होगा लेकिन इन सबसे पहले आपका ध्यान काफी खूबसूरत Split Tail Light पर जाने वाला है जिसके ऊपर एक Split Grabs भी दिया जाने वाला है। पीछे में भी आपको Sequential Indicator देखने को मिल जाएँगे जो इसकी खूबसूरती में और भी इज़ाफ़ा करेंगे। सबसे अच्छी बात यह है की Fuel के लिए आपको डिक्की खोलने की जरुरत नहीं पड़ने वाली क्युकी पीछे में ही ऊपर की तरफ इसका Fuel Tank Cap देखने को मिल जाएगा जिसको आप चाभी से खोल पायेंगे। बाकी आपको एक Decent डिज़ाइन देखने को मिलेगा इससे आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली।

12cc Engine
125cc Engine

इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी दमदार 124.6cc का Single Cylinder इंजन देखने को मिलेगा जो 9.4 bhp का पावर और 10.14 nm का torque उत्पन्न करेगा वो भी 6000 rpm पर। स्कूटर में आपको नि संदेह काफी दामदार इंजन तो दिया ही जा रहा है उसके साथ ही आपको इसमें i3s Start/stop Technology भी दिया जाने वाला है जो कही न कही ईंधन की खपत को कम करेगा। इसके अलावे इसके साथ आने वाला इंजन Air cooled Technology से भी लैश होने वाला है जो की इसकी Efficiency को और भी जय्दा बढ़ा देता है।

इंजन को चालू करने के लिए Hero Xoom 125R में आपको Self Start की सुविधा दी जाएगी जो की बढ़िया है हालांकि पिछले variants में हमें Kick और Self दोनों की ही सुविधा दी गयी थी।

Hero Xoom 125R Front Wheel
Hero Xoom 125R Front Wheel

Hero Xoom 125R के Wheel और Brake से आप बिलकुल भी निराश नहीं होने वाले क्युकी आगे की तरफ आपको 14 inch का Alloy Wheel देखने को मिल सकता है जो की हमने Xoom 125 में पहले भी देखा है और जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की यह Sporty लुक के साथ आने वाला है तो हो सकता है आपको 110 Section का MRF का बड़ा Tyre भी देखने को मिले। पीछे में भी आपको 14 inch का alloy wheel के साथ 110 Section वाला टायर देखने को मिल सकता है।

ब्रेक्स की बात करे तो आगे के चक्के में Disc Brake दिया जायेगा जो Bybre के Brake Caliper के साथ आ सकता है वही पीछे के चक्के में Drum Brake दिए जाने की संभावना है।कुल मिला कर Xoom 125R आपने साथ काफी अच्छे ब्रेक सिस्टम लाता है और चक्के भी बहुत बड़े मिलने वाले है जो शायद ही कोई इतने काम कीमत में दे।

Digital Instrument Cluster
Digital Instrument Cluster

फीचर्स की बात करे तो Xoom 125R नयी तकनीक से लैश ढेरो फीचर्स लेकर आने वाला है जिसमे सबसे पहले तो आपको एक Digital Instrument Cluster दिया जाएगा जो अपने साथ Speedometer , Odometer , Trip Meter , Fuel Meter आदि सुविधाएं लेकर आने वाला है और इन सबसे से बढ़ कर आपको इसमें Bluetooth Connectivity का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। मोबाइल को चार्ज करने के लिए इसमें एक Charging Port की सुविधा भी दी जाएगी जिसकी मदद से आप कही भी कभी भी अपने फ़ोन को चार्ज कर पाएंगे।

कीमत की बात करे तो इसको लेकर अब तक Hero की तरफ से कोई भी Official जानकारी नहीं आयी है लेकिन कई स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूटर ₹85000 से लेकर ₹95000 तक के Showroom कीमत पर देखने को मिल सकता है जिसको देखते हुए आप यह उम्मीद कर सकते है की यह स्कूटर ₹1,20,000 से लेकर ₹1,25,000 तक के On Road कीमत में आप खरीद पाएंगे।

लॉन्च डेट को लेकर भी अभी तक Hero के तरफ से कोई भी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ECMA 2023 में शो करने के बाद माना यह जा रहा है की hero का यह स्कूटर हमें April 2024 तक देखने को मिल सकता है। अब देखना ये होगा की क्या वाकई ऐसा होता है या नहीं।

AttributeDetails
Scooter Model Hero Xoom 125R
Launch DateApril 2024
PriceEstimated: ₹85,000 – ₹90,000
Engine125cc, Single-cylinder, 4-stroke, air-cooled
Power9.4 bhp
Torque10.14 nm
FeaturesDigital Cluster , Disc Brakes, USB Charging Port
Wheel Size14 inches
Hero Xoom 125R

कुल मिला कर बात करे तो Hero Xoom 125R को लेकर काफी जय्दा चर्चा हो रही है और हो भी क्यों न बहुत ही कम कीमत में यह अपने साथ एक Sporty Design , दमदार इंजन जो 9.4 bhp का पावर और 10.14 nm का Torque उत्पन्न करता है। तो अगर आप ₹1,25,000 तक की कीमत में अपने लिए एक बढ़िया स्कूटर ढूंढ रहे है तो आप इसका इंतज़ार कर सकते है।

Hero Xoom 125R का डिज़ाइन कैसा होगा ?

सामने की तरफ आपको काफी खूबसूरत सा Glossy Red Finish देखने को मिलेगा जिस पर Hero का लोगो होगा वही इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ऊपर की तरफ LED Indicators दिए गए है जो पहली नज़र में ही आपको भा जाएँगी इसके अलावे आपको Split Design में LED Projector Headlights देखने को मिल जाएंगे ।

Hero Xoom 125R का इंजन अच्छा है या नहीं ?

इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी दमदार 124.6cc का Single Cylinder इंजन देखने को मिलेगा जो 9.4 bhp का पावर और 10.14 nm का torque उत्पन्न करेगा वो भी 6000 rpm पर। स्कूटर में आपको नि संदेह काफी दामदार इंजन तो दिया ही जा रहा है उसके साथ ही आपको इसमें i3s Start/stop Technology भी दिया जाने वाला है

Hero Xoom 125R की कीमत भारत में कितनी होगी ?

Hero की तरफ से कोई भी Official जानकारी नहीं आयी है लेकिन कई स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूटर ₹85000 से लेकर ₹95000 तक के Showroom कीमत पर देखने को मिल सकता है जिसको देखते हुए आप यह उम्मीद कर सकते है की यह स्कूटर ₹1,20,000 से लेकर ₹1,25,000 तक के On Road कीमत में आप खरीद पाएंगे।

Hero Xoom 125R भारत में कब लॉन्च होगा ?

लॉन्च डेट को लेकर भी अभी तक Hero के तरफ से कोई भी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ECMA 2023 में शो करने के बाद माना यह जा रहा है की hero का यह स्कूटर हमें April 2024 तक देखने को मिल सकता है। अब देखना ये होगा की क्या वाकई ऐसा होता है या नहीं।

अगर आप Automobile से जुड़ी कोई और आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो निचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *