GoPro Hero 10 Review : यह कैमरा है छोटा पैकेट बड़ा धमाका !फीचर्स , डिज़ाइन , कीमत की सारी जानकारी यहाँ देखे

GoPro Hero 10 Review

आज से तक़रीबन 208 साल पहले यानी सन1816 वो समय था जब Joseph Nicéphore Niépce के द्वारा पहली बार कैमरे का अविष्कार किया गया जो आकार में इतना बड़ा था की एक पुरे कमरे की जगह छेक ले। इसके बाद इंसानी सम्भयता दिन प्रतिदिन तरक्की करती गयी और आज के कैमरे तो इतने छोटे है जो महज़ एक हथेली पर आ जाए और कुछ ऐसे ही होते है Action Camera अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता दे ये बहुत की छोटे अकार के कैमरे होते है जिनकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इनका इस्तेमाल आप किसी भी काम के दौरान कर सकते है चाहे आप चल रहे हो , दौर रहे हो या नाच रहे हो।

जब बात Action Camera की हो रही हो और GoPro जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। यह American Company दुनिया की सबसे बड़ी Action Camera की कम्पनी है जो अपने बेहतरीन बिल्ड , खूबसूरत डिज़ाइन और जबरदस्त वीडियो क्वालिटी वाले Cameras के लिए जानी जाती हैं। तो चलिए आज के इस ब्लॉग में हम इसी कंपनी के द्वारा हाल ही लॉन्च किये गए GoPro Hero 10 के हर एक हिस्से को बारीकी से जानेंगे चाहे वो डिज़ाइन हो , बिल्ड हो , फीचर्स हो या कीमत।

GoPro Hero 10 Review

GoPro की तरफ से Hero 10 को साल 2021 के सितम्बर को लॉन्च किया था , आपको बता दे की इस से पहले भी Go Pro इस सीरीज के नौ Action Cameras को मार्केट में लॉन्च कर चूका है और Hero 10 इस सीरीज का दसवां सक्सेसर है। इस से पहले साल 2020 में GoPro ने Hero 9 को लॉन्च किया था जो अपने आप में ही एक क्रन्तिकारी Action Camera शाबित हुआ क्युकी बेहद Compact Size में यह अपने साथ एक बड़ा Sensor , Touch Screen Function , Front Display , 5K Video Recording जैसी खूबियाँ लेकर आया था। अब हमारे पास है GoPro Hero 9 का Upgraded Version “GoPro Hero 10 “

GoPro Hero 10 ने Action Cameras की दुनिया में तहलका मचा दिया है क्युकी यह अपने साथ एक मजबूत बिल्ड , प्रीमियम डिज़ाइन , Front Display , 5.3k Video Recording , GP2 जैसा पावरफुल प्रोसेसर , 23.6 MP का Sensor के अलावे लाता है और भी बहुत कुछ जिनकी मदद से आप कही भी कभी भी जबरदस्त क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

जैसे ही आप GoPro Hero 10 को खरीदते है वैसे ही आपका ध्यान इसकी Premium और Clean Packaging पर जाने वाला है जिसमे आपको सबसे पहले नीले और लाल रंग में एक Soft cardboard का बना बक्सा देखने को मिलेगा जिसके ऊपर सामने में एक बड़ा सा 10 लिखा होगा और उसके निचे Hero 10 की तस्वीर , Specifications के साथ छपी होगी। वही बक्से के निचे कैमरे का Serial Number , Model Number , Origin और Warnings आदि छपे होंगे।

इस Cardboard Box को खोलने के लिए निचे में ही Pull Tag दिया गया है जिसे खींच कर आप बक्से को खोल सकते है हालांकि ऊपर की Packaging आपको बिलकुल GoPro Hero 9 के जैसी ही देखने को मिलने वाला है। बक्से को खोलते ही सबसे पहले आपको प्रीमियम quality का एक Hard Case देखने को मिल जाता है जिसके ऊपर सामने में GoPro की Branding करि गयी है और यह बक्सा काफी मजबूत और अच्छी क्वालिटी का दिया गया है जो कैमरे को काफी हद अपने अंदर सुरक्षित रखता है।

बक्से में आपको सबसे ऊपर Manuals और Stickers देखने को मिलते है इन्हे हटाने के बाद आप देखेंगे की आपके सामने है premium Design के साथ आने वाला GoPro 10 इसके अलावे बक्से में एक USB A-C Charging/Data Transfer Cable , GoPro को पॉवर देने के लिए एक बैटरी हालांकि बैटरी आपको बिलकुल वैसी ही मिलने वाली है जैसा की Hero 9 में हमें देखने को मिला था इन सब के अलावे बक्से में अच्छी क्वालिटी वाले Mounts ,Receivers और Thumb Screw भी देखने को मिल जाते है।

Packaging काफी शानदार और Premium दी गयी है जैसा की हमें हर GoPro के साथ देखने को मिल जाता है इससे आपको कोई भी शिकायत नहीं होने वाली।

Table of Contents

Design और build की बात करे तो इसमें कोई दो राय नहीं की GoPro के आज तक के सभी Action Cameras अपने साथ मजबूत Build वाला एक Premium Design लेकर आते है और Hero 10 में भी आपको कुछ ऐसा ही मिलने वाला हैं। Hero 10 का Design आपको बिलकुल Hero 9 की तरह ही देखने को मिल जाता है जिसके सामने में की तरफ 1.4 inches का एक LCD screen जिसकी मदद से vloggers शूट हो रहे वीडियो को Live देखे पाएंगे वो भी Higher Frame Rate में वही उसके निचे नीले रंग में GoPro की ब्रैंडिंग काफी आकर्षित करता है इसके अलावे सामने में ही दिया गया है 23.6 Sensor वाला कैमरा जिसके ऊपर लगा होगा एक Removable Lens Cap जो इस बार अपने साथ लाया है Hydrophobic coating जिससे पानी से भी इसे कोई दिक्कत नहीं होने वाला और इतना ही नहीं सामने के तरफ ही आपको Microphone भी दिया गया है।

पीछे की तरफ दिया गया है 2.27 inches वाला एक Touch Screen Display जिसकी सेंस्टिविटी आपको पहले सभी कैमरों से बेहतर मिलने वाली है वही ऊपर की और बड़ा सा एक shutter Button और Mic देखने को मिल जाता है इनके अलावे बायीं ओर आपको सबसे ऊपर नीले रंग में 10 की ब्रांडिंग , Mode Button और Drain Microphone देखने को मिल जाता है। दायीं तरफ में Battery Compartment और Charging Port दिया गया है। निचे में कैमरे को पकड़ने के लिए folding Finger दिया गया है जिसके निचे में ही एक Speaker भी आप देखे पाएंगे।

Hero 10 का लगभग भाग High Quality Plastic से बना है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल कही भी कर पाएंगे आपको बता दे की आप इसे पानी के 10 meter अंदर भी आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे। बाकी आपको Design और Build से भी कोई दिखात नहीं होने वाला है।

अब बात उस चीज की करते है जो सबसे महत्वपूर्ण है और वो है Camera बात अगर कैमरे की करे तो GoPro Hero 10 अपने साथ 23MP का जबरदस्त कैमरा लेकर आता है जिसके अंदर है 1/2.3 inch sensor जिसकी मदद से आप 5.3K/60p तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसके अलावे 4k/120p और 2.7k /240p विकल्प भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं आप इसकी मदद से 4K/120p तक Slo-mo वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएँगे हालांकि Livestreaming के दौरान यह 1080p की वीडियो क्वालिटी देता है।

परफॉर्मेंस की बात करे तो Hero 10 में पहली बार GP2 प्रोसेसर आप देखेंगे जो काफी जल्दी वीडियो को प्रोसेस तो करता ही है इसके अलावे भी आप इसमें Hypersmooth 4.0 का Stabilization देखने को मिल जाता है। GP2 के वजह से आप बिलकुल
smoothly 5.3 k Resolution के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और यह Low Light में भी जबरदस्त वीडियो क्वालिटी निकाल कर देता है।

Flash memory type‎SD
Special Features‎Anti-Shake, Time Lapse, Low Light
Display Technology‎LCD
Standing screen display size‎1.4 Inches
Image stabilization technology‎Optical
Has Image Stabilisation‎Yes
Optical zoom‎1 x
Digital zoom‎4 x
Maximum resolution‎23 MP
Optical Sensor Resolution‎23 MP
Min Focal Length‎28 Millimeters
Video Capture Resolution‎5.3K, Video 5.3K60 + 4K120, Wide FOV
Power Source‎Battery Powered
Battery cell composition‎Lithium Ion
Connector Type‎Bluetooth, Wi-Fi, USB
Lens type‎Zoom
Media type‎Micro SD

कीमत की बात करे तो आप इसे 27000 भारतीय रूपए तक की कीमत में खरीद पाएंगे हालांकि ऑफर्स और सेल में यह आपको और भी सस्ता देखने को मिलेगा तो अगर आप इससे खरीदना चाहते है तो बेहतर है थोड़ा इंतज़ार कर ले।

अगर आप किसी और कैमरे की जानकारी चाहते है तो निचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *