“Xiaomi” ये वो नाम है जिसे आज भारत का बच्चा-बच्चा वाकिफ़ है और यह उपलब्धि इसे महज 10 सालो में मिली। अगर आप न जानते हो तो हम आपको बता दे की Xiaomi चीन का एक Multinational Electronic Company है जो Redmi जैसे ब्रांड का मालिक है और Redmi शुरुआत से ही अपने बेहद सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन्स , ऑडियो प्रोडक्ट्स आदि के लिए जाना जाता है।
अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स में इज़ाफ़ा करते हुए Xiaomi ने 12 फ़रवरी को Redmi Buds 5 को लॉन्च कर दिया जो काफी सुर्खियों में है और हो भी क्यों न बहुत ही कम कीमत में यह अपने साथ प्रीमियम डिज़ाइन , जबरदस्त साउंड क्वालिटी और ढेरों फीचर लेकर आता हैं। तो आइये इसके सभी Specs और Feature को अपने आज के इस ब्लॉग में विस्तार से देखे ताकि अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको सहूलियत हो।
Redmi Buds 5 Introduction (पहचान )
आखिरकार Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Buds 5 को लॉन्च कर दिया जिसका Redmi के fans का बहुत लम्बे समय से इंतज़ार था और शायद Redmi भी अपने fans के उत्सुकता से अच्छी तरह वाकिफ़ था इस लिए ब्रांड ने पहले ही यह दावा किया की यह TWS भारत में उपभोगताओ के ऑडियो अनुभवों को एक अलग ही मुकाम पर ले जाएगा इसके अलावे Xiaomi इसे Super Buds के नाम की भी उपाधि है।
हम आपको बता दे की यु ही नहीं यह इतनी सुर्खियों में है इसके पीछे का कारण यह है की बेहद कम कीमत में Redmi Buds 5 अपने साथ एक खूबसूरत और प्रीमियम डिज़ाइन , 46dB का Hybrid Noise Cancellation , 12.4mm का तगड़े Bass वाला Dynamic Driver जैसी ढेरो खूबियाँ लेकर आता है।
Redmi Buds 5 Design & Look (डिज़ाइन और लुक )
डिज़ाइन और लुक की बात करे तो Redmi Buds 5 आपको बिलकुल भी इस से निराश नहीं करने वाला। यह TWS आपको तीन रंग वाले विकल्पों में देखने को मिलेगा जिसमे Fusion Black , Fusion Purple और Fusion White शामिल है। सबसे पहले यह TWS Charging Case के साथ काफी हल्का महसूस होगा क्युकी यह केवल 42g का है। TWS का Case Polycarbonate का बना है और ऊपर में Mate Finish दिया गया है जिसके बिच में Redmi की ब्रांडिंग करि गयी है जो आपको खूब आकर्षित करने वाला है वही पीछे की तरफ USB-C Charging Port और दायी तरफ Pairing Button देखने को मिलेगा।
जैसे ही आप Case को खोलते है वैसे निचे दिया गया LED Light जलने लगता है लेकिन इसके पहले आपका ध्यान बक्से में रखे दो छोटे-छोटे Buds पर जाने वाला है जिन्हे आप बड़े ही आराम से निकाल और रख पाएंगे क्युकी इसमें आपको अच्छी क्वालिटी का Magnet दिया गया है। Buds वजन में बहुत हलके है जिसके कारण आप आसानी से इन्हे लम्बे समय तक कान में लगाए रख सकते है और Round Design होने के कारन यह आपके कान में भी आसानी से Fit हो जाता है जिस से इसके गिरने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है इतना ही नहीं ये Buds अपने साथ IP54 की Rating भी लाते है जिस कारण ये हलके फुल्के पानी के छींटे भी बरदास कर पाएंगे।
बाकी आपको Case की Hinge भी काफी बढ़िया मिलने वाली है कही से भी यह आपको सस्ता नहीं लगने वाला है। बिल्ड और डिज़ाइन बहुत ही solid दिया गया है इससे आपको कोई भी शिकायत नहीं होने वाली।
Table of Contents
Redmi Buds 5 Sound Quality (आवाज गुणवत्ता )
अब बात उसकी करते है जो किसी भी TWS में सबसे जय्दा जरुरी है और वो है Sound Quality . तो जैसा ही हमने आपको पहले बताया की Redmi Buds 5 अपने साथ 12.5mm के Dynamic Titanium Drivers लेकर आता है और सच में ये बेहद अच्छी क्वालिटी वाले drivers होने वाले है जो शायद ही अपने इतने कम कीमत में किसी TWS में देखें हो। केवल SBC और AAC ब्लूटूथ Codec की मदद से ही ये आपको बढ़िया Sound Output देते है।
Buds 5 आपको बहुत ही Clear Sound Output देने की क्षमता रखते है क्युकी यह TWS में आपको 20Hz से लेकर 20kHz तक की frequency rate देखने को मिल जाता है । बहुत ही कम Compression और Distortion के साथ आप बिंदास इसे कान में लगा कर संगीत का लुप्त उठा पाएंगे जिसमे हर एक Vocal आपको साफ़ साफ़ सुनाई देगा जिसे Xiaomi इसे Ultra HD Audio कहता है हालांकि Bass आपको थोड़ा कम लग सकता है पर कुल मिला कर यह TWS आपको एक बेहतरीन Sound Output दे देगा।
Redmi Buds 5 Features (फीचर्स )
फीचर्स की बात करे तो इस मामले में Redmi Buds 5 की तारीफ़ करना लाज़मी है क्युकी यह TWS अपने साथ 46db का Hybrid ANC Feature लेकर आता है जो आस पास और भीड़ भार वाले जगहों पर बहुत काम आने वाला है क्युकी यह लगभग 99.5% बाहरी आवाज़ों को ब्लॉक कर देता है जिस से आप बिलकुल साफ़ साफ़ कॉल के दौरान सामने वाले तक अपनी बात पहुँचा पाएंगे और इतना ही नहीं यह Dual mic AI voice Enhancement का भी इस्तेमाल करता है ताकि आपके बातचीत को और भी बेहतर कर पाए।
Redmi Buds 5 अपने साथ In-Ear Detection की सुविधा लेकर आता है जिसे कान से बहार निकालते ही यह अपने आप Media Playback को बंद कर देता है और कान में वापिस डालते ही चालू इसके अलावे इसमें आपको Dual Device Pairing की सुविधा भी दी जाती है जिस से एक समय में यह एक से जय्दा Devices से कनेक्ट हो सकता है। अगर आप अपने Buds को कही रख कर भूल गए तो इसमें मौजूद Find Your Earphone फीचर को मदद से इसे आसानी से ढूंढ पाएंगे।
बाकी आपको Buds में Playback के लीये Touch Control देखने को मिल जाता है और इसमें ढेरों customisable gestures भी आपको देखने को मिल जाते हैं।
Redmi Buds 5 Specs & Feature Summary
DESIGN | Mate finish 42g total weight 61 × 50 × 24.6mm (Dimension) |
SOUND | 12.5mm Dynamic Titanium Drivers SBC ,AAC Codec Sound Output 20Hz to 20kHz frequency rate |
FEATURES | 46db Hybrid ANC Feature Dual mic AI voice Enhancement In-Ear Detection Find Your Earphone Touch Control Flip the Mood Mode |
BATTERY | 480 mAh (Case) 54mAh (Buds) 40hr playtime ( with case) |
Battery & charging (बैटरी और चार्जिंग )
बात अगर बैटरी और चार्जिंग की करें तो आप बेफिक्र होकर इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि इसके अंदर आपको 480mAh का बैटरी देखने को मिलता है जो इसे 40 घंटे तक ऑन रख सकता है वहीं दूसरी ओर Buds के साथ आपको 54mAh का बैटरी दिया गया है। क्योंकि इसमे Type-C Charging है इसलिए यह TWS अपने आप को बहुत ही जल्दी चार्ज कर लेता है केवल 5 मिनट चार्ज करके आप इसका इस्तेमाल पूरे 2 घंटे तक कर पाएंगे।
Redmi Buds 5 Price (कीमत )
कीमत की बात कर तो महज 2,999 भारतीय रुपए देकर आप इसे Amazon, Flipkart ,mi.com आदि से 20 फ़रवरी से खरीद सकते हैं जो कि इसे काफी ज्यादा Affordable बनाता है और इतना ही नहीं अगर आप Redmi Note 13 Series का कोई भी स्मार्टफोन या Xiaomi Pad खरीदते हैं तो आप इसे 2,499 रूपए जैसी मामूली कीमत में खरीद पाएंगे।
Conclusion
Xiaomi के तरफ से आने वाला Redmi Buds 5 आपके लिए वाकई में एक अच्छा डील साबित हो सकता है क्योंकि केवल 2,999 की कीमत में यह अपने साथ 46dB का Hybrid Noise Cancellation , 12.4mm Dynamic Drivers , In Ear Detection , Touch Control के अलावे और भी ढेरों फीचर लेकर आता है। तो अगर आप अपने लिए इसी बजट में कोई बढ़िया TWS ढूंढ रहे है तो बेझिझक आप इसे खरीद सकते है।
Redmi Buds 5 में क्या फीचर है ?
यह अपने साथ 46dB का Hybrid Noise Cancellation , 12.4mm Dynamic Drivers , In Ear Detection , Touch Control के अलावे और भी ढेरों फीचर लेकर आता है।
क्या Redmi Buds 5 waterproof है ?
ये Buds अपने साथ IP54 की Rating भी लाते है जिस कारण ये हलके फुल्के पानी के छींटे भी बरदास कर पाएंगे।
Redmi Buds 5 का साउंड कैसा है ?
Redmi Buds 5 अपने साथ 12.5mm के Dynamic Titanium Drivers लेकर आता है और सच में ये बेहद अच्छी क्वालिटी वाले drivers होने वाले है जो शायद ही अपने इतने कम कीमत में किसी TWS में देखें हो। केवल SBC और AAC ब्लूटूथ Codec की मदद से ही ये आपको बढ़िया Sound Output देते है।
Redmi Buds 5 की कीमत क्या है ?
कीमत की बात कर तो महज 2,999 भारतीय रुपए देकर आप इसे Amazon, Flipkart ,mi.com आदि से 20 फ़रवरी से खरीद सकते हैं जो कि इसे काफी ज्यादा Affordable बनाता है और इतना ही नहीं अगर आप Redmi Note 13 Series का कोई भी स्मार्टफोन या Xiaomi Pad खरीदते हैं तो आप इसे 2,499 रूपए जैसी मामूली कीमत में खरीद पाएंगे।