मुझे अच्छे से याद है वो साल था 2009 जब जापानी बाइक मैन्युफैक्चरर Kawasaki ने पहली बार भारत में अपने प्रीमियम Sports Bike “Ninja 650 ” के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा । जिसके बाद प्रीमियम डिज़ाइन , मजबूत बिल्ड और बादलो जैसी गर्जन की आवाज़ से सड़को पर धूम मचाती हुई Kawasaki की Bikes ने लोगो के दिलों में एक अलग ही जगह बना लिया और कुछ समय बाद हमें देखने को मिला Ninja 250R जो की एक Single Cylinder के साथ आने वाला Sports Bike था।
इसके बाद साल 2012 में Kawasaki की और से Ninja 300 को लॉन्च किया गया और समय समय पर इसमें बदलाव भी होते रहे लेकिन 11 सालों के बाद Ninja 300 के Updated Version को भारतीय बाजार में साल 2023 में लॉन्च कर दिया गया जिसके बारे में हम आज हम बात करेंगे तो चलिए Kawasaki Ninja 300 Price , Engine , Features से जुड़ी सारी जानकारी अपने इस ब्लॉग में विस्तार से जाने ताकि आप अगर इसे खरीदने की सोच रहे हो तो आपको भी सहूलियत हो
Kawasaki Ninja 300 Introduction (पहचान )
Ninja 300 को पहली बार साल 2012 में Kawasaki की और से लॉन्च किया गया था जो की अपने पहले मोडल Ninja 250 के Successor के तौर पर आया था और लॉन्च के साथ ही इसने खूब सुर्खिया बटोरी क्युकी इसमें पिछले मॉडल्स के मुकाबले ताकतवर इंजन के साथ जबरदस्त लुक और ढेरों नए फीचर्स भी दिया गए था जो उस समय किसी भी और बाइक्स में नहीं था। अब 2023 में हमारे पास है Ninja 300 का Phase 2 update और BS6 इंजन के साथ आने वाला नया अवतार जिसमे आपको मिलता है 2 Cylinder के साथ आने वाला 296 cc का दमदार इंजन , खूबसूरत सा प्रीमियम डिज़ाइन , 17kmpl के Mileage , Semi Digital Cluster केअलावे और भी बहुत कुछ जिसके बारे में हम एक एक करके जानेंगे।
Kawasaki Ninja 300 Design & Look (डिज़ाइन और लुक )
Design और लुक के मामले में हमेशा से ही Ninja के सभी Models का एक अलग ही रुतबा रहा है क्युकी ये Premium Bikes की केटेगरी में आते है और इनके सारे Bikes अपने साथ एक Premium Design और Look लेकर आते है देखने मात्र से ऐसा लगता है जैसे इन्हे बहुत फुर्सत से एक एक बारीकियों पर ध्यान देकर बनाया गया हो और आपको शायद ही इनके bikes के look में कोई खांमी दिखे।
बात अगर Ninja 300 2023 के लुक और डिज़ाइन की करे तो सबसे पहले सामने एक Premium लुक के साथ Transparent Windsheild देखने को मिलेगा जो Windblast को काफी अच्छे से संभाल लेगी उसी से लगे दो Mirror दिया गया है जो Mate Finish के साथ आता है लेकिन इन सब से पहले आपका ध्यान जाने वाला है इसके Dual Head Lamps पर जो काफी प्रीमियम लगते है , दोनों ही Lights में एक Pilot Head Lamp और एक Main Halogen Head lamp दिए गए है जो इस बाइक की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते है और इनकी Visibility भी बहुत बढ़िया दिया गया है।
सामने में ही निचे की ओर अच्छी क्वालिटी वाले Mudguard दिए गए इसके अलावे Tyre , Braking System और Suspension आदि भी देखने को मिल जाता है जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। बाकी आपको Side View भी काफी तगड़ा देखने को मिल जाएगा , Front को Side से अलग करने के लिए Premium Mate Finish के साथ Divider दिया गया है। निचे में Kawasaki की Branding और ऊपर में Ninja 300 का ब्रांडिंग देखने को मिलता है।
अब पीछे की तरफ आये तो सबसे पहले आपका नज़र बड़े से Exhaust पर जाने वाला है जो बहुत ही शानदार लुक बाइक को देता है इसके अलावे ऊपर में Tail Light दिया गया है और उसके थोड़े निचे Indicator Light भी देखने को मिल जाएगा। Seat की बात करे तो आपको आरामदायक Separate Seat देखने को मिलेगा जिसके ऊपर बैठ कर आप आराम से बिना किसी दिक्कत के लम्बी दुरी तय कर पाएंगे।
कुल मिला कर डिज़ाइन और लुक से Kawasaki ने कोई भी समझौता नहीं किया है , बिल्ड भी बहुत ही बढ़िया है इस Bike के ज़्यदातर पार्ट्स आपको Aluminum के देखने को मिलेंगे जिसके कारण bike का वजन भी जय्दा महसूस नहीं होगा। Bike की लम्बाई 2015 mm , उँचाई 1110 mm और चौड़ाई 715 mm दी गयी है।
Table of Contents
Kawasaki Ninja 300 Engine (इंजन )
अब बात उस चीज की करते है जो Kawasaki की असली पहचान है और वो है इनके दमदार इंजन। Ninja 300 में आपको 296cc का Liquid Cooled , 4-Stroke , Parallel Twin Engine देखने को मिल जाता है जो 2-Cylinder के साथ आता है और दोनों ही Cylinders में 4-Valves और 1-Spark Plug भी दिया गया है। यह इंजन BS 6 Phase 2 Emission Standard के साथ आता है और साथ ही इसमें आपको 62 mm का Bore और 49 mm का Stroke भी देखने को मिल जाता है।
आपको बता दे की यह इंजन 39 HP के अधिकतम पावर को उत्पन्न कर सकता है जिस से यह 11000 rpm तक जा सकता है वही 26.1 Nm के अधिकतम Torque पर यह 10,000 rpm तक जा सकता है जो की लाजवाब है। इसके अलावे यह इंजन 160 Kmph की Top Speed तक जा सकता है , इतना ही नहीं केवल 6 सेकंड में यह 0-97kmph की रफ़्तार को छू सकता है। Ninja 300 में आपको Chain Drive Transmission और CDI Ignition भी देखने को मिल जाता है।
Ninja 300 Wheels, Brakes & Suspension (चक्का ,ब्रेक और सस्पेंशन )
Ninja 300 के चक्के की बात करि जाए तो आगे में आपको 110/70 Size के Tyre देखने को मिलते है वही पीछे में 140/70 Size के टायर दिए गए है। दोनों ही Tubeless Tyre होने वाले है जिसमे आगे के टायर की क्षमता 28 psi तक के Pressure को बर्दाश करने की है वही पीछे वाला टायर 32 psi तक के Pressure को बर्दाश कर सकता है और दोनों ही चक्के Alloy के बने है । Suspension की बात करे तो आगे में 37 mm का Telescopic Fork Suspension देखने को मिलता है वही पीछे में Bottom-Link Uni-Trak Suspension देखने को मिलता है जो gas-charged shock के साथ आता है।
Braking System की बात करे तो आगे और पीछे दोनों ही चक्के में आपको Dual Channel ABS के साथ आने वाला Disc Brakes देखने को मिल जाता है जिसमे आगे की ओर 290 mm का Brake Size और पीछे की ओर 220 mm का Brake Size देखने को मिल जाता है और इतना ही नहीं दोनों ही Brakes में आपको 2 Piston Caliper देखने को मिल जाता है।
Ninja 300 Features (फीचर्स )
Feature | Description |
---|---|
Touch Screen Display | No |
Instrument Console | Semi-digital |
Speedometer | Digital |
Fuel Gauge | Digital |
Hazard Warning Indicator | Present |
Tachometer | Analog |
Stand Alarm | Yes |
Tripmeters | Two (Digital) |
Clock | Included |
Battery | Maintenance-free |
DRLs (Daytime Running Lights) | Included |
AHO (Automatic Headlight On) | Yes |
Shift Light | Included |
Headlight Type | Halogen |
Brake/Tail Light | LED |
Turn Signal | Halogen |
Pass Light | Included |
Killswitch | Yes |
Stepped Seat | Yes |
Pillion Grabrail | Included |
Pillion Seat | Included |
Pillion Footrest | Included |
Rear Suspension Preload Adjuster | Yes |
Additional Features | Heat Management Technology |
Ninja 300 Color & Price ( रंग और कीमत )
Ninja 300 आपको तीन रंगो में देखने को मिल जाएगा जिसमें Lime Green , Candy Lime Green और Metallic Moondust Gray शामिल है। कीमत की बात करे तो जैसा हम सबको पता है इनके Bikes थोड़े महंगे आते है और यह बाइक आपको 3,43,000 भारतीय रूपए के Ex Showroom Price में देखने को मिलेगा। हालांकि On Road Price हर शहर में अलग अलग होगा।
Conclusion
कुल मिला कर Kawasaki Ninja 300 अपने आप में एक काफी दमदार Sport Bike है जिसके साथ मिलता है आपको 296cc का Double Cylinder वाला Liquid Cooled , 4-Stroke , Parallel Twin Engine जिसका परफॉर्मेंस लाजवाब है इसके अलावे भी आपको Dual Channel ABS Braking System भी देखने को मिल जाता है । साथ ही एक खूबसूरत सा लुक और ढेरो ऐसे फीचर्स देखने को मिलते है जो शायद ही किसी और बाइक में देखने को मिले। तो अगर आप Sports Bike के दीवाने है और आप 3,43,000 की कीमत में अपने लिए एक बढ़िया Sport Bike ढूंढ रहे है तो आप बेझिझक इसे खरीद सकते है।
Ninja 300 अच्छा बाइक है या नहीं ?
Kawasaki Ninja 300 अपने आप में एक काफी दमदार Sport Bike है जिसके साथ मिलता है आपको 296cc का Double Cylinder वाला Liquid Cooled , 4-Stroke , Parallel Twin Engine जिसका परफॉर्मेंस लाजवाब है इसके अलावे भी आपको Dual Channel ABS Braking System भी देखने को मिल जाता है
Ninja 300 का इंजन कैसा है ?
Ninja 300 में आपको 296cc का Liquid Cooled , 4-Stroke , Parallel Twin Engine देखने को मिल जाता है जो 2-Cylinder के साथ आता है और दोनों ही Cylinders में 4-Valves और 1-Spark Plug भी दिया गया है।
Ninja 300 कितने Cylinder का है ?
Ninja 300 2-Cylinder के साथ आता है और दोनों ही Cylinders में 4-Valves और 1-Spark Plug भी दिया गया है
Ninja 300 की कीमत क्या है ?
कीमत की बात करे तो जैसा हम सबको पता है इनके Bikes थोड़े महंगे आते है और यह बाइक आपको 3,43,000 भारतीय रूपए के Ex Showroom Price में देखने को मिलेगा। हालांकि On Road Price हर शहर में अलग अलग होगा।
क्या Ninja 300 में Anti Lock Brake System दिया गया है ?
जी हां इसमें Anti Lock Brake System दिया गया है और दोनों ही चक्के में आपको Dual Channel ABS के साथ आने वाला Disc Brakes देखने को मिल जाता है जिसमे आगे की ओर 290 mm का Brake Size और पीछे की ओर 220 mm का Brake Size देखने को मिल जाता है।