Acer Aspire 5 Laptop Review : इतने सस्ते में मिल रहा Acer का यह धांसू लैपटॉप ! खरीदने से पहले जरूर देखें

Acer Aspire 5 Laptop 5

यह बात है सन 1970 की जब एक British American नागरिक और Computer Designer “Adam Osborne” ने पहली बार लैपटॉप का अविष्कार किया था जिसका नाम रखा गया “Osborne 1” तब के समय में यह एक काफी वजनदार लैपटॉप हुआ करता था और जिसमे बहुत ही सिमित Software थे।समय बीत ता गया दिन प्रती दिन इसमें सुधार होते चले गए और आज हमारे पास एक से बढ़कर एक हल्के और पावरफुल processor वाले लैपटॉप है जो हमारे किसी भी काम को चुटकियो में करने की क्षमता रखते है चाहे वो Gaming हो , Editing हो , Office Work हो या Collage projects

कोरोना काल से ही लैपटॉप्स की माँग बहुत ही तेजी से बढ़ी है और ख़ास कर विद्यार्थियों के बिच तो इसका अलग ही क्रेज देखने को मिला। मैं खुद भी एक विद्यार्थी हूँ और हमारे लिए कम दाम में एक अच्छा लैपटॉप होना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ताकि मैं अच्छे से अपने Collage Projects , Blogging और Coding आदि कर सकू।

तो आज के अपने ब्लॉग Acer Aspire 5 Laptop Review में आपको Acer के तरफ से आने वाला Students के लिए एक Budget Friendly Laptop “Acer Aspire 5 ” के बारे में हर एक जानकारी विस्तार से दूंगा चाहे वो Features की हो , Specs की हो या डिज़ाइन की हो।

Acer Aspire 5 Laptop Review : इतने सस्ते में मिल रहा Acer का यह धांसू लैपटॉप ! खरीदने से पहले जरूर देखें
Acer Aspire 5

Acer के तरफ से आने वाले Acer Aspire 5 Laptop के i3 Variant को हाल ही मैंने इस्तेमाल करा था और मुझे यह काफी पसंद भी आया। इस्तेमाल करने के बाद मैं यह बेझिझक कह सकता हु की Acer ने इसपर काफी अच्छा काम करा है क्युकी केवल ₹40,000 की कीमत में यह अपने साथ एक Metal Build और Slim Design के अलावे Full HD display , Intel Core i3-1315U processor , 8 GB RAM / 512 GB SSD जैसे ढेरों और भी Features लेकर आता है। यही कारण है की इसे मैंने नंबर 1 पर रखा। तो चलिए एक एक करके इसके सभी Features और Specs को देखें।

Acer Aspire 5 Display & Design
Acer Aspire 5 (Side view)

Design और Display की बात करे तो इस लैपटॉप में आपको काफी खूबूसरत और मजबूत Metal Build देखने को मिल जाता है जिसमे ऊपर के तरफ Acer की Branding की गयी है वही निचे के तरफ इसमें Hard Fibric Build देखने को मिल जाता है , निचे में ही आपको 2W के दो Stereo Speakers भी दिए गए है जिनकी आवाज़ Decent हैं। Hinge भी इस लैपटॉप के बहुत Stable हैं और आप इसे 170 Degree तक Rotate कर पायेंगेTyping का अनुभव इस लैपटॉप के साथ काफ़ी बढ़िया रहने वाला है क्युकी इसमें आपको Full Size Keyboard दिया गया हैं जिसमे Num Pad भी शामिल है आपको बता दे की इस लैपटॉप में BackLit Keyboard नहीं दिया गया है तो यह आपको थोड़ा निरास कर सकता है। Track Pad में इसमें बढ़िया होने वाला है जो Windows 11 के सारे Gestures को Support करता है

Acer Aspire 5 Ports

Ports की बात करे तो इसमें आपको सभी जरुरी Ports दिये गए है। लैपटॉप के दाहिने तरफ Security Key Port , एक USB 3.1 Type A Port और 3.5 mm Audio Jack देखने को मिल जाता है वही इसके बायीं तरफ में Power Input Port , एक HDMI 2.1 Port और एक USB 3.2 Type A port दिया हुआ हैं हालांकि हम आपको बता दे इसमें Power Input के लिए Type C Port नहीं दिया गया है जो की Acer को देना चाहिए था।

Acer Aspire 5 (Display)

Display की बात करे तो इस लैपटॉप के साथ आपको 15.6 inch का 1080p Acer Comfy-view Display देखने को मिल जाता है क्युकी यह एक IPS Panel के साथ आने वाला Display हैं , इसलिए यह आपको बहुत हद तक Natural Colors दिखाता है। Content Consumption और Colors को और भी बढ़िया करने के लिए इसमें 45% NTSC Color Gemut दिया गया हैं जिस से आप अच्छी क्वालिटी में देर तक Content Watching का अनुभव ले पाएँगे। इसके अलावे यह Display अपने साथ 250 Nits का Brightness भी लेकर आता हैं जिस से आप Indoor में इसका इस्तेमाल अच्छे से कर पायेंगे। कुल मिला कर कीमत के हिसाब ऐ डिस्प्ले काफी बढ़िया है आपको इस से कोई भी शिकायत नहीं होने वाला।

Intel Core i3

तगड़े Performance के लिए इस लैपटॉप के साथ आपको Intel का Core i3 -1315U Processor देखने को मिल जाता हैं जो की एक 13th Gen Processor हैं । इस Processor की Base Clock Speed की बात करे तो आप इसे 1.2 से 4.5 GHz तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावे इस लैपटॉप में आपको 8GB का LPDDR 5 RAM दिया गया हैं जो 4800 MHz की Speed तक जा सकता हैं और अगर आप RAM को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए एक अधिक Slot भी दिया गया हैं

Storage की बात करे तो इसके i3 Variant में आपको 512 GB की  PCIe NVMe SSD दी गयी हैं जिसकी Read /Write Speed भी काफ़ी बढ़िया हैं। कुल मिला कर आपको Performance भी काफ़ी बढ़िया देखने को मिल जाता हैं जिस कारण आप आराम से इसका इस्तेमाल Online Classes , Editing , Coding आदि के लिए कर पायेंगे।

Battery & Charging

बैटरी की बात करे तो इसके साथ आपको 3 Cell वाला बैटरी देखने को मिल जाता है जो की एक Lithium ion Battery हैं और 50 Wh का Capacity के साथ आता हैं। इसको चार्ज करने के लिए आपको लैपटॉप के साथ ही एक 65 W का 3 Pin Adopter दिया गया हैं। एक बार फुल चार्ज होने के बाद कंपनी का दवा हैं की आप इसे पुरे 9 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे जो की काफी बढ़िया हैं।

CategorySpecification
SeriesAcer Aspire 5
TypeThin and Light Laptop
Suitable ForProcessing & Multitasking
Power Supply65W AC adapter
Battery Cell3 Cell
MS Office ProvidedYes
Processor
BrandIntel
NameCore i3
Generation13th Gen
Variant31305 U
Clock SpeedMax Turbo Frequency up to 4.5 GHz
Memory
SSDYes
Capacity512GB
RAM8GB
RAM TypeLPDDR5
Graphics
ProcessorIntel Integrated UHD
Operating System
OSWindows 11 Home
Port And SlotFeatures
USB Port1 x USB Type-C / Thunderbolt 4, 1 x USB with power-off charging, 1 x USB 3.2
Price ₹40,000
Acer Aspire 5 Other Specs & Features (Credit<<Flipkart.com)

मैंने Acer Aspire 5 को काफी लम्बे समय तक Blogging , Coding और Editing के लिए इस्तेमाल किया और इसने काफी बढ़िया Perform करा। ₹40000 की कीमत में इसमें आपको Metal Build ,1080p Acer Comfy-view Display , Core i3 -1315U Processor , Windows 11 Home जैसे ढेरों और भी फीचर्स देखने को मिलते हैं जो शायद ही आपको किसी और लैपटॉप में देखने को मिले। तो अगर आप कम कीमत में अपने लिए एक बढ़िया लैपटॉप खोज रहे है तो आप बेझिझक इसे ख़रीद सकते हैं।

क्या Acer Aspire 5 एक बढ़िया लैपटॉप है ?

मैंने Acer Aspire 5 को काफी लम्बे समय तक Blogging , Coding और Editing के लिए इस्तेमाल किया और इसने काफी बढ़िया Perform करा। ₹40000 की कीमत में इसमें आपको Metal Build ,1080p Acer Comfy-view Display , Core i3 -1315U Processor , Windows 11 Home जैसे ढेरों और भी फीचर्स देखने को मिलते हैं जो शायद ही आपको किसी और लैपटॉप में देखने को मिले।

Acer Aspire 5 का डिज़ाइन कैसा है ?

Acer Aspire 5 में आपको काफी बढ़िया और खूबसूरत Metal Design देखने को मिलता है। इसके अलावे इसमें आपको सभी जरुरी Ports दिये गए है। लैपटॉप के दाहिने तरफ Security Key Port , एक USB 3.1 Type A Port और 3.5 mm Audio Jack देखने को मिल जाता है वही इसके बायीं तरफ में Power Input Port , एक HDMI 2.1 Port और एक USB 3.2 Type A port दिया हुआ हैं

क्या Acer Aspire 5 एक गेमिंग लैपटॉप है ?

नहीं यह एक गेमिंग लैपटॉप नहीं है लेकिन आप इस पर हल्के-फुल्के गेम्स खेल पाएंगे।

Acer Aspire 5 में कौन सा प्रोसेसर है ?

इस लैपटॉप के साथ आपको Intel का Core i3 -1315U Processor देखने को मिल जाता हैं जो की एक 13th Gen Processor हैं । इस Processor की Base Clock Speed की बात करे तो आप इसे 1.2 से 4.5 GHz तक इस्तेमाल कर सकते हैं

Acer Aspire 5 क्या है ?

कीमत की बात करे तो ₹40000 की कीमत तक आप इस लैपटॉप को Flipkart और Amazon से खरीद सकते है हालांकि सेल और ऑफर्स में यह आपको और भी सस्ता मिल सकता है।

अगर आप लैपटॉप से जुड़े किसी और आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो निचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *