भारत में स्मार्टवॉच का क्रेज खतम होने का नाम ही नहीं ले रहा हर साल स्मार्टवॉच का बाजार भारत में “21%” की तेज़ी बढ़ता ही जा रहा है और इस बाजार में सबसे जय्दा शेयर “Fire-Boltt” का है अकेले इस ब्रांड ने पुरे “28%” स्मार्टवॉच मार्केट पर कब्ज़ा किया हुआ है ,इसके पीछे का कारण है बहुत ही कम कीमत में यह एक टिकाऊ और नयी तकनीक से लैश स्मार्टवॉच अपने यूजर के लिए आये दिन लांच करते रहते है। इसको जारी रखते हुए “Fire-Boltt ” ने अपने नए Android स्मार्टवॉच “Fire-Boltt Dream” को मार्केट में लांच कर दिया है। तो आइये आज हम Fire-Boltt Dream Smartwatch Review आर्टिकल में एक एक करके इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जाने।
Fire-Boltt Dream Smartwatch
हाल ही में “Fire-Boltt ” ने अपने नए ANDROID स्मार्टवॉच “Fire-Boltt Dream ” को मार्केट में लांच किया जो फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है और हो भी क्यों न इस स्मार्टवॉच में आप अपने स्मार्टफोन वाले सारे काम कर पाएंगे , इसमें आप SIM CARD का भी इस्तेमाल कर पाएंगे जिसके बाद 4G CONNECTIVITY का लुप्त उठा सकते है और इतना ही है इसमें आपको खूबसूरत डिज़ाइन ,मजबूत बिल्ड ,बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिलता है और भी बहुत कुछ
Table of Contents
Fire-Boltt Dream Design and Build (डिज़ाइन और बिल्ड )
इस स्मार्टवॉच में DESIGN और BUILD की बात करे तो इसमें आपको METAL FRAME देखने को मिल जाता है जो काफी मजबूत और टिकाऊ है जिससे इस स्मार्टवॉच का वजन 50gr है। कुछ-कुछ APPLE WATCH ULTRA से मिलता हुआ डिज़ाइन आपको देखने को मिलता है , पीछे की तरफ जरूरी SENSOR दिए गए है और साइड में SIM CARD TRAY जिसमे आप NANO SIM का इस्तेमाल कर पाएंगे बाकी इसका Width “49.5 mm” है Height “13.5 mm” और Thickness “13.5 mm” हैं, हलाकि आपको यह स्मार्टवॉच पुरे दिन पहनने में या एक्सरसाइज करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है क्युकी इसका डिज़ाइन थोड़ा बड़ा है और इसका वजन इतने अच्छे तरीके से नहीं बाटा गया है।
Fire-Boltt Dream Display (डिस्प्ले)
इस स्मार्टवॉच में आपको “51.308 mm” का एक “IPS LCD” देखने को मिल जाता है जो ” 320*386 ” RESOLUTION के साथ आता है इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले “600 NITS” तक की मैक्सिमम BRIGHTESS तक जाता है जो की INDOOR में तो ठीक है लेकिन आपको OUTDOOR में थोड़ी परेशानी आ सकती है बाकी यह डिस्प्ले “60Hz” REFRESH RATE के साथ आता है जो की DECENT RESPONSE करता है , छोटी डिस्प्ले के वजह से शुरुआत में GHOST TOUCH के वजह से आपको TYPING में थोड़ी दिक्कत हो सकती है हलाकि आप इस स्मार्टवॉच को GOOGLE ASSISTANT के द्वारा भी कण्ट्रोल कर सकते है बाकी आपको इसमें NETFLIX या PRIME VIDEO पर अच्छे से CONTENT देख पाएंगे।
Fire-Boltt Dream Performance (परफॉरमेंस )
“FIRE BOLTT” की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में आपको “CORTEX A52 CHIPSET” देखे को मिलता है जिसकी वजह से आप इस पर हलके फुल्के गेम्स जैसे की “TEMPLE RUN”, “CANDYCRUSH ” , “SUBWAY SURFERS”आदि खेल पाएंगे इसमें आपको “FIRE BOLTT” का ही “Fire OS “ देखने को मिलता है जो की “ANDROID 8.1 ” पर बेस्ड है जिसका UI आपको DECENT मिलता है नार्मल काम आप आसानी से कर पाएंगे वही थोड़े हैवी कामो में LAG महसूस हो सकता है।
इसके अलावे इस स्मार्टवॉच में आपको “ALWAYS ON DISPLAY ” देखने को नहीं मिलता है और सिमित WALLPAPER, THEME ही आप इस्तेमाल कर पाएंगे। पीछे की तरफ आपको SENSORS दिए जाते है जिसमे HEART RATE MONITORING , SLEEP MONITORING , SPO 2 आदि फीचर्स देखने को मिलते है हलाकि इनके द्वारा एकत्रित किया गया “DATA” एक्यूरेट नहीं होता इसलिए आप THIRD PARTY APPS का इस्तेमाल इस चीज के लिए कर सकते है।
CONNECTIVITY के लिए आपको इसमें “BLUETOOTH ” , “WI-FI”, और 4G SIM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है
Fire-Boltt Dream Battery (बैटरी )
इस स्मार्टवॉच में आपको “800 MAh” का बैटरी देखने को मिल जाता है जो की एक ANDROID स्मार्टवॉच के लिहाज़ से काफी कम है जिसके वजह से यह एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद बहुत मुश्किल से पूरा दिन निकाल पाता है लेकिन अच्छी बात यह है की ये स्मार्टवॉच अपने आप को केवल 2 घंटे में फूल चार्ज कर लेता है। अगर आप इसका हल्का फुल्का ही इस्तेमाल करेंगे तो दो दिन तक ये चल जाएगा लेकिन अगर आप इसका हैवी इस्तेमाल करेंगे तो एक दिन में ही आपको दो बार चार्ज करना पर सकता है।
Fire-Boltt Dream Price (कीमत)
कीमत की बात करे तो इस “ANDROID SMARTWATCH ” को आप 7000 भारतीय रूपए की कीमत तक अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है लेकिन “Fire-Boltt” के ऑफिसियल साइट से यह आपको केवल 6500 भारतीय रूपए तक खरीद सकते है हलाकि ऑफर्स में आप इसे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे