Fire Boltt Ninja Call 2 Smartwatch Detailed Review

अगर मेरी ही तरह आप भी Smartwatches के शौक़ीन है और अपने लिए कम कीमत में एक बढ़िया Feature और खूबसूरत लुक वाला कोई smartwatch ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह है क्युकी हम आज के अपने इस Blog आपको बेहद ही सस्ते , टिकाऊ और ढेरों फीचर से लैश Fire Boltt Ninja Call 2 Smartwatch के बारे में हर एक जानकारी विस्तार से देंगे ताकि अगर आप इसे खरीदने की सोच भी रहे हैं तो आपको सहूलियत हो।

मैंने खुद भी Fire Boltt के तरफ से आने वाले Ninja Call 2 Smartwatch को काफी लम्बे समय तक इस्तेमाल किया है जिसके बाद मैं Fire Boltt Ninja Call 2 Smartwatch Detailed Review आर्टिकल को लिख रहा हु इसलिए इस पुरे आर्टिकल के दौरान मैं अपने खुद के अनुभवों को भी साझा करने का पूरा प्रयास करूंगा।

Smartwatches की दुनिया में Fire Boltt एक जाना माना नाम है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की भारत में पुरे Smartwatches के बाजार में अकेले इस ब्रांड का share 23% से भी अधिक है। इसके पीछे का कारण है इनके बेहद ही कम कीमत वाले टिकाऊ , खूबसूरत और तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टवॉच और ये सारी चीजें हमें Ninja Call 2 Smartwatch में देखने को मिल जाता है। सिर्फ ₹1,500 की मामूली कीमत में इस Smartwatch में मिलता है आपको एक बड़ा HD Display , Bluetooth Calling , 27 Sports Mode, Music Control , SPO2 Monitoring जैसे ढेरों और भी फ़ीचर जिनको हम एक एक कर के बारीकी से जानेंगे।

Packaging आपको काफी Clean और Decent मिलने वाली हैं। जैसे ही आप इस Smartwatch को बाजार से खरीदते है सबसे पहले आपको Hard Cardboard का बना एक बक्सा मिलने वाला है जो उसी रंग का होगा जैसा आपने Smartwatch ख़रीदा है। बक्से के ऊपर में आपको Plastic की Wrapping दिखने वाला है जो डब्बे को गन्दा होने से बचाने का काम करता है। बक्से के सामने में ऊपर के तरफ Fire Boltt और Ninja Call 2 की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी , बिच में इसके Display और फीचर्स की थोड़ी जानकारी दी गयी है वही निचे में इन्होंने अपने brand ambassador Virat Kohli” का तस्वीर उनके हस्ताक्षर के साथ छपा हुआ है। बक्से के पीछे में भी Smartwatch के सारे Specs और Features छपे हुए है वही ऊपर के तरफ एक Hanging Strap देखने को मिल जाएगा। बाकी दाए और बाएं में भी इसके features ही छपे रहेंगे।

बक्से को खोलने के लिए आपको इसे ऊपर की तरफ हल्का खींचना होगा। खोलते ही सबसे पहले आपको ऊपर में जरुरी User Manual और Documentation देखने को मिल जाएगा जिनमें Warranty Card , ZEE5 Subscription , Gaana Plus Subscription आदि शामिल है। इन सबको हटाने के बाद आपको Hard Paper के बिच खाली जगह में रखा दिखेगा Premium Look के साथ आने वाला Ninja Call 2 Smartwatch और इसके अलावे बक्से में आपको अच्छी क्वालिटी वाला एक Watch Strap और Charging Cable भी देखने को मिल जाएगा। कुल मिला कर मुझे Packaging काफी बढ़िया लगी कही से भी यह Cheap महसूस नहीं हुआ ।

बात अगर डिज़ाइन की करे तो Fire Boltt Ninja Call 2 अपने साथ काफी शानदार और प्रीमियम डिज़ाइन लेकर आता है। सबसे पहले सामने में आपको 1.7 inch का HD Curved Display देखने को मिलेगा जिसके Bezels न के बराबर है। यह Display पूरी तरह से Touch Screen है। Ninja Call 2 का यह Display 240 X 280 pixels तक के Resolution को Support करता है और Colors भी यह बढ़िया दिखा देता है। बाकी Display से आपको कोई भी शिकायत नहीं होने वाली कीमत के हिसाब से यह अच्छा है।

पीछे के तरफ आपको जरूरी Sensors जैसे SPO2 , Heart Rate , Capacitive Sensor आदि देखने को मिल जाएगा जिनके साथ ही बिच में पाँच LED Lights भी दिये गए जो तब जलते है जब आप इन Sensors का इस्तेमाल करेंगे हालांकि आपको बता दे के Sensors जय्दा सटीक नहीं है तो अगर आप Health और Fitness को लेकर थोड़े जागरूक है और इसी लिए आप एक Smartwatch ढूंढ रहे है तो आप किसी और अच्छे Smartwatch को खरीद ले। बाकी आपको पीछे में निचे के तरफ Fire Boltt की Branding और ऊपर में Magnetic Charging Points दिए गए है जिनकी मदद से आप इसे Charge कर पायेंगे।

मजबूती के लिहाज़ से आपको इस Smartwatch में Metal Frame दिया गया है जो इसकी खूबसूरती में और भी इज़ाफ़ा करता है। दाहिने तरफ में आपको एक Mic और Crown Button देखने को मिल जाएगा इस बटन के मदद से आप इसे बंद या चालू कर पाएंगे वही बाएं ओर एक Inbuilt Speaker दिया गया है जिसकी क्वालिटी उतनी भी खास नहीं लेकिन आप आराम से इस पर बात कर पायेंगे इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली।

Smartwatch के साथ आने वाला Silicon Strap भी बहुत ही अच्छे क्वालिटी का है और यह कही से भी सस्ता महसूस नहीं होता हालांकि Fire Boltt को इसके साथ एक जय्दा Strap भी देना चाहिए था।आपको बता दे की यह Smartwatch अपने साथ IP67 का Water Resistant Certificate लेकर आता है जिस कारण यह पानी की छीटों से सुरक्षित रेहगा। कुल मिला कर डिज़ाइन भी बहुत बढ़िया है इस से मुझे कोई शिकायत नहीं है।

Health और Fitness की बात करे तो जैसा की हमने आपको पहले बताया इसके साथ आपको कुछ जरुरी Sensors जैसे SPO 2 Monitoring , Heart Rate Tracking , Capacitive Sensor और Optical Heart Rate Sensor आदि दिए गए है जो जय्दा सटीक नहीं है। इनके अलावे इस Smartwatch में आपको और भी ढेरों Health Monitoring Feature दिए गए हैं जैसे –

  • Activity History
  • Sleep Monitor
  • Step Tracker
  • Distance Travelled
  • Calories Burned
  • Tracking & Reminder

इन सबके अलावे यह स्मार्टवॉच अपने साथ 27 Sports Mode भी लेकर आता है।

फीचर्स के मामले में इसकी तारीफ़ जितनी करि जाए कम है क्युकी कम कीमत में ही यह अपने साथ एक से बढ़कर एक feature लेकर आता हैं जैसे –

  • Bluetooth Calling
  • Call Rejection
  • Timer
  • Alarm
  • Do not Disturb Mode
  • Remote Music
  • Camera Control
  • Wake Gesture
  • Weather Forecast
  • Meditative Breathing
  • Call Pickup & Rejection
  • Smart Notification
  • Inbuilt Games
  • Quick Dial Pad & Save Contacts
  • Flash

हालांकि इन में से ज़्यदातर फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने स्मार्टफोन से Bluetooth के जरिये कनेक्ट करना होगा।

इस smartwatch को पावर देने के लिए इसके अंदर बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जिसको आप Smartwatch के साथ दिए गए Magnetic Charger से charge कर पायेंगे यह अपने आप को 2 घंटे में पूरी तरह से charge कर लेता हैं जिसके बाद आप 10 दिन तक इसका Normal इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन अगर आप Bluetooth Calling का जय्दा इस्तेमाल करते है तो यह 5 दिन तक चल जाएगा

यह Smartwatch आपको पाँच रंगो में देखने को मिल जाएगा जिनमें Black , Silver , Red , Green और Blue आदि शामिल है। बाकी कीमत की बात करे तो आप ₹1,399 की कीमत में Amazon , Flipkart और fireboltt.com से ख़रीद पायेंगे जो की इसे काफी सस्ता बनाता है बाकी आप ऑफर्स और सेल के दौरान इसे और भी सस्ते में ख़रीद सकते है।

मुझे यह Smartwatch काफी पसंद आया क्युकी महज़ ₹1,399 की कीमत में यह अपने साथ एक खूबसूरत प्रीमियम डिज़ाइन , Metal Build ,Bluetooth Calling , Inbuilt Games के अलावे और भी ढेरों फीचर लेकर आता है तो इस कीमत अगर आप अपने लिए एक बढ़िया Smartwatch ढूंढ रहे है तो आप बेझिझक इसे ख़रीद सकते है लेकिन अगर आप Health और Fitness को Track करने के लिए कोई Smartwatch ढूंढ रहे है तो आप इसे ना ख़रीदे।

क्या Fire Boltt Ninja Call 2 waterproof है ?

पको बता दे की यह Smartwatch अपने साथ IP67 का Water Resistant Certificate लेकर आता है जिस कारण यह पानी की छीटों से सुरक्षित रेहगा

क्या Fire Boltt Ninja Call 2 कॉल फंक्शन के साथ आता है ?

जी हाँ इस स्मार्टवॉच के साथ आपको Bluetooth Calling का फंक्शन देखने को मिल जाता है और इतना ही नहीं इसके मदद से आप Call को Reject भी कर पायेंगे।

Fire Boltt Ninja Call 2 में डिस्प्ले कैसा है ?

Fire Boltt Ninja Call 2 अपने साथ काफी शानदार और प्रीमियम डिज़ाइन लेकर आता है। सबसे पहले सामने में आपको 1.7 inch का HD Curved Display देखने को मिलेगा जिसके Bezels न के बराबर है। यह Display पूरी तरह से Touch Screen है। Ninja Call 2 का यह Display 240 X 280 pixels तक के Resolution को Support करता है

Fire Boltt Ninja Call 2 की कीमत क्या है ?

आप ₹1,399 की कीमत में Amazon , Flipkart और fireboltt.com से ख़रीद पायेंगे जो की इसे काफी सस्ता बनाता है बाकी आप ऑफर्स और सेल के दौरान इसे और भी सस्ते में ख़रीद सकते है।

क्या Fire Boltt Ninja Call 2 एक बढ़िया Smartwatch है ?

कीमत के हिसाब से यह काफी बढ़िया Smartwatch है क्युकी केवल 1399 की कीमत में इस Smartwatch में मिलता है आपको एक बड़ा HD Display , Bluetooth Calling , 27 Sports Mode, Music Control , SPO2 Monitoring जैसे ढेरों और भी फ़ीचर

अगर आप Smartwatchसे जुड़े किसी और आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *