Republic Day आने में अब बस कुछ दिन ही और बाकी रह गया है ,इस अवसर पर अलग अलग E-commerce प्लेटफॉर्म्स भी अपने यूजर को एक से बढ़के एक ऑफर दे रहे है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स उनके प्लेटफार्म से आर्डर करे। इसको देखते हुए भारत के सबसे बड़े Ecommerce प्लेटफार्म Flipkart ने भी अपने प्लेटफार्म पर Flipkart Republic day sale को आज यानी की 14 January से स्टार्ट कर दिया है और अपने यूजर को बहुत ही लुभावने ऑफर दिए हुए है और अगर आप इस सेल का इंतज़ार बेशब्री से एक नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए कर रहे थे तो आइये हम आपको पिछले साल ही “Nothing” की तरफ से लॉन्च हुआ Nothing Phone (2) के बारे में बताते है जिसको आप बहुत ही कम कीमत में इस सेल में खरीद पाएंगे।
Nothing Phone (2)
“Nothing” इस स्मार्टफोन ब्रांड ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली महज़ तीन सालो में ही इसने अपने दो स्मार्टफोन्स को मार्केट में लॉन्च किया और दोनों ने ही खूब सुर्खियां बटोरी इसके पीछे का कारण इनके स्मार्टफोन का यूनिक ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन है जो पहली बार इनके पहले फ़ोन “Nothing phone ” में देखने को मिला था वह स्मार्टफोन बहुत ही जय्दा पॉपुलर हुआ जिसके बाद Nothing ने इसी सीरीज को कंटिन्यू करते हुए हाल ही में Nothing Phone (2) को लोगो के सामने पेश किया जो इनके फैंस को काफी पसंद भी आया। आइये हम आपको इसके फीचर्स को सेल में मिलने वाले कीमत के बारे में बताय।
Table of Contents
Nothing Phone (2) specification
Design (डिज़ाइन )
अगर हम इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन की बात करे तो यह अपने साथ एक पर्मियम डिज़ाइन लेकर आता है जिसका डायमेंशन 162.1 x 76.4 x 8.6 mm है और वजन 201 gm है साथ ही इस स्मार्टफोन के आगे और पीछे में आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिलता हैं
Display(डिस्प्ले )
Nothing Phone (2) में आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला एक OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2412 pixels का है जो की 1600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस तक जा सकता है।
Camera (कैमरा )
कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन इस कीमत पर मिलने वाले बाकी फ़ोन्स को काफी पीछे छोड़ देता है क्युकी इसमें आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है जो 1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्ड करता है , इसके साथ आपको 50MP का मेन कैमरा और 50 MP का अल्ट्रा वाइड OIS के साथ मिलता है जो 4K@30/60fps, तक वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Battery (बैटरी )
यह स्मार्टफोन 4700 mAh बैटरी के साथ आता है जो 45 W की चार्जिंग सपोर्ट करता है और 15 W का रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Processor (प्रोसेसर)
यह स्मार्टफोन Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है जिसमे एंड्राइड 13 OS देखने को मिलेगा हलाकि की इसको एंड्राइड 14 तक का अपडेट मिलेगा
Nothing Phone (2) कीमत
Nothing ने इस फ़ोन को ₹44,999 की कीमत में लॉन्च किया था लेकिन Flipkart Republic Day सेल इस फ़ोन को 12GB RAM/128GB स्टोरेज के साथ ₹34,999 की कीमत तक मिलेगा हलाकि आप इस फ़ोन पर 2,000 का बैंक डिस्काउंट भी लगा पाएंगे जो इसकी कीमत को और भी कम कर देगा।