भारत में Two Wheeler की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है वर्तमान में हमारे देश में इसकी संख्या 32.63 करोड़ है जो की एक काफी बड़ी संख्या है और यही कारण है की आये दिन यहाँ बाइक्स की चोरी और एक्सीडेंट की घटनाये बढ़ती जा रही है।
लेकिन देश की सबसे बड़ी two-wheeler मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी Hero MotoCorp ने इसका समाधान निकाल लिया है 2020 से ही Hero की तरफ से उनकी बहुत सी बाइक्स में Hero Connect का फीचर दिया जा रहा है । आइये जानते है ये क्या है? और कैसे काम करता है ?
Hero Connect क्या है ?
Hero MotoCorp की तरफ से दिया जाने वाला यह फीचर आपके बाइक को आपके स्मार्टफोन से एक App के जरिये कनेक्ट करेगा जिसके बाद आपका बाइक आपको “Safety ” , “Driving Report” , “security ” जैसी सुविधाएं आपके फ़ोन पर भेजेगा।
Safety :
Hero Connect की मदद से आप अपने बाइक को और भी सुरक्षित कर पाएंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से आपको इसमें “Topple Alert ” की सुविधा दी जाती है
Topple Alert क्या है ?
यह फीचर आपको सुरक्षित रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , अगर आपका बाइक कही भी गिर जाए या आसिडेंट हो जाए तो इस सूरत में यह फीचर आपकी जान बचा सकता है यह तुरंत ही आपके “Emergency” कॉन्टेक्ट्स को इसकी जानकारी sms के माध्यम से कर देगा।
Table of Contents
Driving Report क्या है ?
का यह फीचर आपके 6 महीने की टोटल ट्रिप को स्टोर करता है और आपको यह जानकारी देता है की अपने कब , कहा और कितनी दुरी तय की है। इसी के साथ यह आपको स्पीड लिमिट सेट करने की भी सुविधा देता है।
Security :
सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें आपको बहुत सी सुविधाएं दी जाती है जैसे “Live Tracking” ,”Tow Away Alert ” और “Hero Locate” जो आपके बाइक को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा।
Live Tracking क्या है ?
इस फीचर की मदद से आप अपने hero बाइक की एक्सएक्ट लोकेशन जान पाएंगे Real Time में आपके बाइक की लोकेशन और पाथ ट्रिप के दौरान आपको आपके स्मार्टफोन में बताएगा।
Tow Away Alert क्या है ?
अगर आपके बाइक के पास कोई भी “Unauthorized” गाड़ी दिखती है तो यह फीचर आपको उसकी जानकारी तुरंत फ़ोन पर देगा।
Hero Locate क्या है ?
इस फीचर की मदद से आप अपने बाइक की लास्ट पार्किंग लोकेशन को देख और ट्रैक कर पाएंगे।
Hero Connect की कीमत क्या है ?
Hero ने इसकी कीमत 6000 तक रखी है। समय समय पर इस्पे ऑफर आते रहते है यह आपको 4999 तक भी मिल सकता है।
कैसे करे इस्तेमाल ?
हलाकि अभी यह फीचर Hero की कुछ बाइक्स को छोर बाकी सभी सपोर्ट करती हैं। इसके लिए आपको
- अगर आपके पास Android स्मार्टफोएन है तो प्ले स्टोर में जाकर “Hero Connect” अप्प डोएनलोड करे और अगर आप IOS यूजर है तो “Apple store” में जाकर यह App डाउनलोड कर ले।
- अपने डिवाइस पर हीरो कनेक्ट App ढूंढें और एप्लिकेशन खोलने के लिए उस पर टैप करें।
- ऐप की आवश्यकताओं के आधार पर, आपको किसी मौजूदा खाते से साइन इन करने या एक नया खाता बनाने की आवश्यकता हो सकती है। इस Step को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
- App आपके डिवाइस की सुविधाओं, जैसे कैमरा, स्थान या सूचनाओं तक पहुंचने के लिए कुछ अनुमतियों का अनुरोध कर सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐप ठीक से काम कर रहा है, आवश्यक अनुमतियाँ प्रदान करें।
- Hero Connect को विशिष्ट उपकरणों या सेवाओं से कनेक्ट करने के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है। वांछित डिवाइस या सेवा से कनेक्ट करने के लिए ऐप के भीतर विकल्प देखें। इसमें ब्लूटूथ पेयरिंग, वाई-फाई सेटअप या लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना शामिल हो सकता है
अगर आपको यह समझने में अभी परेशानी आ रही है तो इस वीडियो के माध्यम से समझे