अगर आप थोड़ा बहुत भी स्मार्टफोन्स के Brands की जानकारी रखते है तो मुमकिन है Infinix का नाम आपने जरूर सुना होगा अगर न भी सुना हो तो हम आपको बता दे Infinix चीन का एक स्मार्टफोन ब्रांड है जो Africa, Asia के देशों में बहुत प्रसिद्ध है और प्रसिद्धता के पीछे का कारण है इनके बेहद की सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन्स।
अपने जबरदस्त स्मार्टफ़ोन्स की लिस्ट में इजाफ़ा करते हुए आज यानी की 16 फ़रवरी को Infinix ने अपने नए Budget Smartphone “Hot 40i ” को लॉन्च कर दिया है जो काफी सुर्खियों में है और हो भी क्यों न बहुत ही मामूली कीमत में यह स्मार्टफोन अपने साथ एक खूबसूरत डिज़ाइन , बड़ा स्टोरेज और तगड़ा परफॉर्मेंस लेकर आता है । तो चलिए आज के अपने Infinix Hot 40i Full Detail ब्लॉग में इस स्मार्टफोन के सभी features और specs के बारे में विस्तार से जाने ताकि अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हो तो आपको सहूलियत हो।
Infinix Hot 40i Introduction (पहचान )
जैसा की हमने आपको पहले ही कहा की Infinix हमेशा से ही अपने Pocket Friendly और तगड़े परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है ऐसा ही कुछ आपको देखने मिलता है Infinix Hot 40i में जो आज यानी की 16 फ़रवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है हालांकि इस सीरीज के और भी स्मार्टफोन्स आपको देखने को मिलेंगे लेकिन आज बात हम Infinix Hot 40i की करेंगे। आपको बता दे की 10,000 से भी कम कीमत में Hot 40i अपने साथ एक Premium Design , 256 GB का स्टोरेज , 6.56 Inches का बड़ा डिस्प्ले जैसे ढेरो और भी फीचर्स लेकर आता है जो इस कीमत में बाकी किसी और स्मार्टफोन में आपको शायद ही देखने को मिले।
Infinix Hot 40i Look & Design ( लुक और डिज़ाइन )
डिज़ाइन और लुक की बात करे तो सामने के तरफ आपको सबसे पहले 6.56 inches का Punch Hole Design के साथ आने वाला IPS , LCD Display देखने को मिल जाता है जिसके Bezel बहुत ही कम है। वही पीछे के तरफ चमकने वाले खूबसूरत Pattern के साथ Plastic Back देखने को मिलता है जिसमे ऊपर की ओर Dual Camera Setup के साथ Square Camera Module दिया गया है जो थोड़ा-थोड़ा Apple के iPhones की याद दिलाएगा। निचे में आपको Infinix का Branding देखने को मिलेगा।
ऊपर की और कुछ भी देखने को नहीं मिलता पर नीचे में आवाज़ के लिए एक Speaker , चार्जिंग के लिए Type C Charging Port , Mic और एक 3.5 mm Headphone Jack दिया गया है जो की काफी बढ़िया है। बाकी आपको दाय तरफ Volume Rocker और Power ON/OFF Button देखने को मिल जाता है और बायीं तरफ Dual SIM वाला SIM Slot दिया गया है । कुल मिला कर इस स्मार्टफोन में आपको सभी जरूरी Ports और Buttons दिया गए है।
हालांकि की Hot 40i अपने साथ Plastic Frame लेकर आता है जो कीमत के हिसाब से बढ़िया है और फ़ोन को काफी हल्का भी बनाता है यह स्मार्टफोन 190g का है। Dimension की बात करे तो यह फ़ोन 163.6 *75.6*8.3 mm डायमेंशन के साथ आता है। बाकी आपको कीमत के अनुसार काफी बढ़िया डिज़ाइन दिया गया है और इससे आपको कोई भी शिकायत नहीं होने वाला।
Table of Contents
Infinix Hot 40i Display ( डिस्प्ले )
बात अगर डिस्प्ले की करे तो Infinix Hot 40i में आपको खूबसूरत सा 6.56 inches का एक IPS LCD Panel वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो 83.6% Screen To Body Ratio के साथ आता है , डिस्प्ले में आपको बिलकुल ही कम Bezel देखने को मिलने वाला है इसके अलावे यह डिस्प्ले 720 x 1612 pixels तक के Resolution को सपोर्ट करता है और यह काफी Decent Colors भी दिखा देगा जिस कारण आप अच्छे से इसके अंदर Content Watching का अनुभव ले पायेंगे। Indoor में डिस्प्ले बहुत अच्छे से आपको दिखा जाएगा पर धुप में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है क्युकी यह केवल 480 Nits का Peak Brightness तक जा सकता है। बाकी आपको इसमें 90Hz का Refresh Rate दिया गया है तो डिस्प्ले आपको Smooth महसूस होने वाला है।
Infinix Hot 40i Camera (कैमरा )
कैमरे की बात करे तो पीछे में Dual Camera Set-Up देखने को मिलता है जिसमे एक 50 MP का f/1.6 Aperture के साथ आने वाला Main Camera और दूसरा 0.08 MP का Auxilary Lens जिसका होना और न होना बराबर है। हालांकि की कैमरे के मामले यह स्मार्टफोन उतना बढ़िया परफॉर्म नहीं करता काफी Decent सा Photo आप इस से निकाल पाएंगे। वीडियो की बात करे तो आप इस कैमरे से 1080p-30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
आगे के तरफ 32MP का f/2.2 Aperture वाला Selfie कैमरा दिया गया है जो दिन के समय में Decent Selfie क्लिक कर पाता है वही रात में Selfie खींचने के लिए सामने में ही आपको Dual LED Flash देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप कम रौशनी में भी अच्छी Selfie खींच पाएंगे। Selfie कैमरे से भी आप 1080p-30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
कैमरा फीचर्स की बात करे तो Camera App में आपको Digital Zoom , HDR , Panorama जैसे ढेरों फीचर देखने को मिल जाएंगे।
Infinix Hot 40i Processor & Performence (प्रोसेसर और परफॉर्मेंस )
परफॉर्मेंस की बात करि जाए तो तगड़े परफॉर्मेंस के लिए Infinix Hot 40i अपने साथ Unisoc T606 Chipset लेकर आता है जो की 12nm पर बना Octa Core CPU वाला चिपसेट है हालांकि ये जय्दा Heavy कामो के लिए नहीं बना पर आप इस पर हल्के-फुल्के रोज मरा के काम बिना Lag के आसानी से कर पायेंगे। OS की बात करि जाए तो इस फ़ोन में आपको Infinix का XOS 13 OS दिया गया है जो की Android 13 के साथ आता है।
जैसा की हमने आपको कहा आप हल्के फुल्के काम इस पर आसानी से कर पाएंगे लेकिन अगर आप Gaming के लिए इसका इस्तेमाल करने वाले है तो आप इसे ना खरीदे क्युकी Unisoc T606 Chipset के वजह से यह स्मार्टफोन 241484 का An-Tu-Tu स्कोर लेकर आता है जो उतना भी बढ़िया है इसके अलावे Geekbench 6 का Single Core Score “373” और Multi Core Score “1404” होने वाला है। कुल मिलकर कीमत के हिसाब से प्रोसेसर काफी बढ़िया है साधारण कामो को आप आसानी से इस स्मार्टफोन पर कर पाएंगे।
Battery & Charging (बैटरी और चार्जिंग )
लम्बे समय तक स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें लगा हैं 5000 mah का बड़ा बैटरी जो आसानी से आपका पूरा दिन निकाल देगा। बाकी अगर चार्जिंग की बात करे तो यह स्मार्टफोन 18W के चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो बक्से के साथ आपको दिया गया है और यह Type C Charging के साथ आता है जिस कारन यह काफी जल्दी चार्ज भी हो जाता है। तो बैटरी और चार्जिंग काफी बढ़िया है इस से आपको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाला।
Infinix Hot 40i Specs & features summary
Category | Details |
---|---|
Weight | 190 g |
Body Material | Glass front and plastic rear |
Display Type | IPS LCD (90Hz refresh rate ) |
Screen Size | 6.56 inches |
Resolution | 720 x 1612 pixels |
Operating System | Android 13, XOS 13 |
Chipset | Unisoc T606 |
CPU | Octa-core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55) |
Memory | Expandable storage |
Internal | Options: 128GB storage with 4GB RAM, 128GB with 8GB RAM, 256GB with 8GB RAM |
Main Camera | 50 MP primary lens, f/1.6 aperture |
Auxiliary Camera | 0.08 MP auxiliary lens |
Features | Quad-LED flash, HDR, panorama mode |
Video Recording | 1080p-30fps |
Selfie Camera | 32 MP front-facing camera, f/2.2 aperture |
Additional Feature | Dual-LED flash |
Sound | Stereo speakers |
Audio Jack | 3.5mm headphone jack |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band |
USB | USB Type-C 2.0, supports OTG |
Sensors | Side-mounted fingerprint sensor, accelerometer, proximity sensor, compass |
Battery Type | Non-removable 5000 mAh battery |
Charging | 18W fast charging via wired connection |
Reverse Charging | Supported via wired connection |
Infinix Hot 40i Color & Price (कीमत और रंग
Infinix Hot 40i आपको चार खूबसूरत रंगो में देखने को मिल जाएगा जिसमे Starlit Black, Horizon Gold, Starfall Green और Palm Blue आदि शामिल है। कीमत की बात करे इस स्मार्टफोन को आप आज यानी की 16 फरवरी 2024 से 9,999 भारतीय रूपए की कीमत में Amazon , Flipkart आदि से खरीद पाएंगे।
Conclusion
infinix hot 40i वाकई में आपके लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन साबित हो सकता है क्युकी 9,000 रूपए की कीमत में यह अपने साथ 6.56 inches का एक खूबसूरत सा LCD Display , 50 MP का कैमरा , Unisoc T606 जैसा प्रोसेसर के अलावे ढेरो और भी फीचर लेकर आता है जो शायद ही इस कीमत में किसी और स्मार्टफोन में आपको मिले। तो अगर आप इसी 9,000 की कीमत में अपने लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो बेझिझक आप इसे खरीद सकते है।
क्या infinix hot 40i में फिंगरप्रिंट होता है?
जी हाँ infinix hot 40i अपने साथ Power Button पर Physical Fingerprint लेकर आता है
क्या इनफिनिक्स hot 40i गेमिंग के लिए अच्छा है?
अगर आप Gaming के लिए इसका इस्तेमाल करने वाले है तो आप इसे ना खरीदे क्युकी Unisoc T606 Chipset के वजह से यह स्मार्टफोन 241484 का An-Tu-Tu स्कोर लेकर आता है जो उतना भी बढ़िया है इसके अलावे Geekbench 6 का Single Core Score “373” और Multi Core Score “1404” होने वाला है
क्या इनफिनिक्स हॉट 40i टाइप सी है?
अगर चार्जिंग की बात करे तो यह स्मार्टफोन 18W के चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो बक्से के साथ आपको दिया गया है और यह Type C Charging के साथ आता है जिस कारन यह काफी जल्दी चार्ज भी हो जाता है। तो बैटरी और चार्जिंग काफी बढ़िया है इस से आपको कोई भी दिक्कत नहीं होने वाला
infinix hot 40i कब लॉन्च होगा ?
है Infinix Hot 40i में जो आज यानी की 16 फ़रवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है हालांकि इस सीरीज के और भी स्मार्टफोन्स आपको देखने को मिलेंगे