iPhone 14 Plus All Details : Apple का यह स्मार्टफोन अपने साथ लाता है बड़ा बैटरी , बड़ा डिस्प्ले और तगड़ा परफॉर्मेंस ! पूरी जानकारी यहाँ देखें

iPhone 14 Plus All Details : Apple का यह स्मार्टफोन अपने साथ लाता है बड़ा बैटरी , बड़ा डिस्प्ले और तगड़ा परफॉर्मेंस ! पूरी जानकारी यहाँ देखें

ऐसा लगता है जैसे ये कल की ही बात हो जब Apple के CEO (Steve Jobs) अपने पहले स्मार्टफोन “iPhone” को लॉन्च कर रहे हो। मुझे अच्छे से याद है ये साल था 2007 और महीना था जून का जब मैंने इस स्मार्टफोन को पहली बार तस्वीर में देखा था हालांकि इसे इस्तेमाल मैंने 2011 में किया लेकिन पुरे 4 साल बाद भी मुझे वह फ़ोन काफी आधुनिक लगा। इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर देने के बाद Apple ने कभी पीछे मुर कर नहीं देखा एक से बढ़कर एक Flagship स्मार्टफोन लॉन्च करता रहा और शायद यही कारण है की आज हम इसके “iPhone 14 Series” को देख पा रहे है।

अपने शुरुआत के दिनों से ही Apple अपने Premium और Flagship स्मार्टफोन के लिए जाना जाता रहा है और इसको जारी रखते हुए इसने हाल ही में अपने नए 14 Series में कुल चार स्मार्टफोन “iPhone 14 ,iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max ” को मार्केट में लॉन्च किया।

आज बात हम iPhone 14 plus की करेंगे जिसे फिलहाल मैं खुद भी इस्तेमाल कर रहा हु तो इस iPhone 14 Plus All Details आर्टिकल मैं इस स्मार्टफोन के हर एक जरूरी चीज चाहे वो कैमरा हो , डिस्प्ले हो , डिज़ाइन हो, परफॉरमेंस हो इन सभी के बारे में हम बारीकी से जानेंगे और मैं इस स्मार्टफोन के साथ रहे अपने अनुभवों को भी साझा करूंगा।

Apple ने अपने Flagship “iPhone 14 Plus” को साल 2022 में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया था जो पहली ही नज़र में Apple के फैंस को खूब पसंद आया और मैं भी उन्हीं में से एक हु। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था इसका 6.7 inches का बड़ा Display और 4323 mAh का लम्बा टिकने वाला बैटरी। ऐसा पहली बार था जब मैंने Apple के किसी Non-Pro स्मार्टफोन में ये चीजे देखीं हो।

ऐसा नहीं की यह स्मार्टफोन बस इसलिए बढ़िया है क्युकी इसमें एक बढ़िया डिस्प्ले और लम्बा टिकने वाला बैटरी है ,इन सब के अलावे भी यह अपने साथ एक धांसू कैमरा , तगड़ा परफॉर्मेंस जैसी कई और भी खूबियां लाता है। इन सब के बारे में हम एक- एक करके आगे विस्तार से बात करेंगे।

iPhone 14 Plus All Details

Apple ना सिर्फ अपने Premium Smartphones बल्कि अपने Premium Packaging के लिए भी जाना जाता है और यह आपको iPhone 14 Plus के पैकेजिंग में भी देखने को मिलेगा। जैसे ही आप इस स्मार्टफोन को खरीदते है सबसे पहले आपको “Hard Cardboard ” का बना एक Box देखने को मिलेगा जिसके ऊपर में स्मार्टफोन का एक तस्वीर छपा होगा।दाय- बाए तरफ आपको iPhone की ब्रांडिंग देखने को मिल जाएगी और बक्से के पीछे आपके स्मार्टफोन का Color और Specs छपा होगा। मुझे पैकेजिंग काफी Clean और Decent लगी इसे मेरी कोई शिकायत नहीं।

बक्से को खोलने पर सबसे पहले आपको Handset देखने को मिलेगा जिसके ऊपर Soft Paper का Wrapper लगा होगा , उसके निचे आपको एक तरफ SIM Ejector, Manual और Stickers देखने को मिलेंगे और वही दूसरी तरफ एक “USB C-Lightning Cable ” देखने को मिल जाएगा जो 480 Mbps की तेजी से Data को ट्रांसफर कर सकता हैं। इसके अलावे आपको Apple के इस Eco-Friendly बक्से में कुछ भी देखने को नहीं मिलता हालांकि Apple को एक Adopter स्मार्टफोन के साथ देना चाहिए ताकि लोग Third Party Adopters का इस्तेमाल ना करे।

Design And Build (डिज़ाइन और बिल्ड )

बात अगर Design और Build की करे तो जैसे ही आप iPhone 14 Plus को दूर से भी देखते है तो सबसे पहले आपका ध्यान इसके Flat Design पर जाएगा जो आपको बहुत आकर्षित करेगा। मजबूती के लिए आपको इस स्मार्टफोन में “Aluminum Frame” देखने को मिल जाता है जिसका लम्बाई 160.8 mm , चौड़ाई 78.1 mm और ऊंचाई 7.8 mm है जिससे इसका वजन 203g हो जाता है । सामने में आपको इसमें 6.7 inches के बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसमे “Ceramic Shield Glass “की मजबूती दी गयी है। ऊपर में आप एक Wide Notch देख पाएंगे जो एक 12 MP का Selfie Camera ,3D Face ID Scanner ,IR Emitter और Earpiece के साथ आता है।

हमेशा से ही Apple के पिछले कुछ Series में यह समस्या देखने को मिल रही थी की Back Panel बहुत जय्दा मजबूती से चिपका होता था जिससे यूजर को उसे Replace कराने में काफी समस्या आ रही थी इसको दूर करते हुए 14 Series में Apple की तरफ से आपको एक Separate Back Panel देखने को मिलता है जो Corning Glass का बना है और आसानी से Replace कराया जा सकता है। पीछे में ऊपर की तरफ आपको Square Shape Camera Island देखने को मिलता है जो बाहर की तरफ उभरा हुआ है ,जिसमे दो कैमरें लगे है 12MP Primary और 12 MP Ultrawide इसके अलावे कैमरे के सटे ही एक LED Flash Light और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Microphone भी देखने को मिल जाता है।

ऊपर की तरफ आपको इस में कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा

निचे के तरफ आपको चार्जिंग के लिए “Lightning Port “ देखने को मिलता है और उसी से सटे एक Mouthpiece और एक “Stereo Speaker” भी दिया गया है।

iPhone 14 Plus के दाहिने तरफ सिर्फ एक “Power Button “ दिया गया है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को Lock और ON कर पाएंगे।

बायीं और में सबसे ऊपर “Silencer” दिया गया है जो आपकी मदद स्मार्टफोन को Silent करने में करेगा , उसके निचे दिए गए है “Volume Keys “ जो आवाज़ को कम और जय्दा करता है और सबसे निचे मिलता है SIM Slot जिसमे Nano SIM इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन अपने साथ IP 68 का Water और Dust Protection भी लाता है जिस से यह 1.5m गहरे पानी में पुरे 6 मिनट तक रह सकता है। बाकी इसके बिल्ड में कोई compromise नहीं किया गया है आपको इसका डिज़ाइन और बिल्ड दोनों ही पसंद आने वाला है।

Display (डिस्प्ले )

अब बात इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की करे तो जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया की iPhone 14 Plus में आपको एक बड़ा “6.7” inches का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है ,यह एक Super Retina XDR OLED Display है जो 1284*2778 pixel के Resolution के साथ आता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Ceramic Shield Protection देखने को मिलता है और यह स्मार्टफोन Wide Notch के साथ आता है हलाकि इसके pro max variants में आप Dynamic Island देख पाएंगे।

यह डिस्प्ले 800 nits के Maximum Brightness और 1200 nits के Peak Brightness तक जा सकता है। इसमें आपको 60 Hz का Refresh Rate देखने को मिलता है जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कमसे कम इसे 120 Hz होना चाहिए था। इन सबके अलावे इस डिस्प्ले पर आप Netflix और You Tube पर HDR में Stream कर पाएंगे क्युकी यह अपने साथ HDR10 और Dolby Vision का सपोर्ट लाता है।

बात अगर हम इसके Colors की करे तो यह आपको कम से कम Brightness पर भी काफी अच्छे color Produce करके देता है। डिस्प्ले मुझे बहुत पसंद आया Content Watching इस पर काफी अच्छा हो जाता है बस Refresh Rate कम होने के वजह से ये आपको थोड़ा Slow Feel हो सकता है।

अब बात उस चीज की करते है जिनके लिए iPhones जाने जाते है और वो है इनके “Cameras” , इनके पुराने स्मार्टफोन्स के कैमरे भी अभी तक अच्छा परफॉर्म करते है। इस फ़ोन में भी आपको एक तगड़ा कैमरा दिया गया है “iPhone 14 Plus” में आपको पीछे की तरफ Dual Camera Setup देखने को मिल जाता है जिनमे एक 12 MP Wide angle (Primary ) और दूसरा 12 MP Ultra wide (Secondary ) “iPhone 13 ” के मुकाबले में इनके Sensors बड़े है।

अगर बात 12 MP Wide Camera की करे तो यह f/1.5 Aperture और 26mm Lens के साथ आता है। वीडियो की smooth recording के लिए इसमें sensor shift OIS भी दिया गया है जो काफी अच्छा काम भी करता है जिनके Samples मैं आगे आपको दिखाऊंगा। 12 MP Ultrawide (secondary camera) f/2.4 तक के Aperture तक जा सकता है और 120 degree के view को कैप्चर कर सकता है।

कैमरा Features की बात करे तो इस स्मार्टफोन के कैमरे में आप HDR , Night Mode, Cinematic आदि फीचर्स का लुप्त उठा पाएंगे।

Camera Samples (कैमरा सैम्पल्स )

Potrait 12 MP
12 MP Ultrawide

Selfie Camera

इस स्मार्टफोन में आगे की तरफ आपको 12 MP का ही एक Selfie camera देखने को मिल जाता है जो 23 mm Lens के साथ आता है और f/1.9 के Aperture तक फोटो खींच सकता है।

12 MP Selfie Camera

Video (वीडियो )

Main कैमरे से आप  1080p-25/30/60/120/240fps और 4K-24/25/30/60fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे वही Selfie कैमरे से 1080p-25/30/60/120fps और 4K-24/25/30/60fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे

Main Camera Video Sample

तगड़े परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Apple का लेटेस्ट A15 Bionic Chip दिया जाता है जो IOS 16 के साथ आता है। यह प्रोसेसर 5 nm का एक Energy Efficient प्रोसेसर हैजिसके कारन आप इस स्मार्टफोन में आप काफी smooth गेमिंग कर पाएंगे आपको कोई भी Lag महसूस नहीं होगा क्युकी इसका An-Tu-Tu “854468 ” है जो काफी ज्य्दा है। इस सीरीज में ऐसा पहली बार है की आप अब 6 GB का Minimum RAM देख पाएंगे।

क्युकी इसमें IOS 16 है इसलिए आप Focus Mode , Photonic Engine , Action Mode जैसे ढेरो फीचर्स का लुप्त उठा पाएंगे। आपको इसके परफॉर्मेंस कसे कोई शिकायत नहीं होगी और न हि कोई Lag भी महसूस नहीं होगा।

iPhone 14 Plus अपने साथ एक लम्बा टिकने वाला 4323 mAh का बैटरी लाता है जिससे एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद आप इसको पुरे दिन आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे अगर आप गेमिंग भी करते है फिर भी यह पुरे दिन तक चल जाएगा। चार्जिंग की बात करे तो यह स्मार्टफोन आधे घंटे में अपने आप को 50 % तक चार्ज कर लेता है। यह 15 W तक के Wireless चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

बात अगर कीमत की करे तो आप इसे 67,000 भारतीय रुपये तक अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। हलाकि sale के दौरान आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते है अगर आप इससे खरीदने के इच्छुक है तो सेल का इंतज़ार कर सकते है।

मुझे यह स्मार्टफोन काफी पसंद आया क्युकी 67,000 की कीमत में यह Premium Design ,A15 Bionic Chip , 12 MP +12 MP का तगड़ा कैमरा।, IOS 16 जैसे कई और Specs और Features अपने साथ लाता है। तो अगर आप इस कीमत में एक बढ़िया स्मार्टफोन धुंध रहे है तो आप इसे बेझिझक खरीद सकते है।

अगर आप और भी किसी स्मार्टफोन के रिव्यु को पढ़ने चाहते है निचे क्लिक करके पढ़ सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *