POCO C55 : बड़ी Display और प्रीमियम Design के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के फ़ीचर और कीमत जान चौंक जाएंगे !

POCO C55

“स्मार्टफोन” आज हर इंसान का जरूरत बनता जा रहा है और शायद यही कारण है की आये दिन स्मार्टफोन ब्रांड नए नए फ़ोन मार्केट में लॉन्च करते रहते है जिनमे कुछ बजट स्मार्टफोन तो कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन होते है ,आज बात हम एक बजट स्मार्टफोन की करेंगे जो “POCO ” की तरफ से “POCO C55” के नाम से आता है। अगर आप भी 10,000 रुपय से भी कम कीमत में अपने लिए एक अच्छे फ़ीचर वला टिकाऊ स्मार्टफोन धुंध रहे है तो हमारे Blog से आपको मदद जरूर मिलेगी।

POCO C55

POCO” जो की चीन का एक स्मार्टफोन ब्रांड है उसने साल 2023 के शुरुआत में ही अपने Budget Smartphone “POCO C55” को लॉच किया जिसने लॉन्च होते ही काफी सुर्खिया भी बटोरी इसके पीछे का कारण है 10,000 से भी कम की कीमत पर मिलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको एक Leather जैसा डिज़ाइन , लम्बा टीकने वाला बैटरी , एक बड़ा Display के साथ और बहुत कुछ मिलता है। आइये हम एक एक करके इसके सारे specification के बारे में विस्तार से बताये

POCO C55  : बड़ी Display और प्रीमियम Design के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन के फ़ीचर और कीमत जान चौंक जाएंगे !

बात अगर इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन की करे तो यह आपको काफी जय्दा आकर्षित कर सकता है क्युकी इसके Back में आपको Leather Finish के साथ देखने को मिलेगा जो की scratch rasistant होगा , इसका वजन केवल 192 g है जिस से यह काफी हल्का महसूस होगा साथ ही इस समार्टफोने के Dimension की बात करे तो 168.8 x 76.4 x 8.8 mm है और Front में आपको Panda Glass देखने को मिलता है जो कुछ हद तक इस फ़ोन को सुरक्षित रखेगा इसके अलावे इसमें आपको बहुत ही Slim Bezel देखने को मिलेगा जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते है हलाकि इसमें आपको पीछे की तरफ बड़ा Camera module देखने को मिलता है जो अक्सर “POCO” के बजट् स्मार्टफोन में देखा जाता है।

POCO C55 में आपको एक बड़ा 6.71 inches का IPS LCD पैनल वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका RESOLUTION “720 x 1650 pixels” है , यह डिस्प्ले 60 Hz Refresh Rate के साथ आता है जो इस बजट स्मार्टफोन के लिहाज़ से ठीक है बाकी आप इसमें Netflix पर 480p की क्वालिटी तक stream कर पाएंगे हलाकि आपको डिस्प्ले के कलर्स थोड़े फीके लग सकते है , इसके अलावे आप इस्पे हलके फुल्के गेमिंग कर सकते है जो की जो नार्मल 60 Hz के रिफ्रेश रेट पर चलेगा बाकी यह डिस्प्ले 650 nits के maximum brightness तक जाता है जिस से Indoor में आपको कोई शिकायत नहीं होगी लेकिन Outdoor में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

कैमरे की बात करे तो इस बजट स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ DUAL CAMERA SET-UP देखने को मिलता है जिसमे 50MP का Main (Wide) कैमरा देखने को मिलता है और 0.08 MP का Depth Sensor देखने को मिलता है जिससे आप DECENT फोटो खींच पाएंगे साथ ही कैमरे में आपको HDR का support भी देखने को मिल जाता है हलाकि रात के समय यह स्मार्टफोन उतनी अच्छी फोटो नहीं खींच पाता इसके अलावे VIDEO RECORDING की बात करे तो आप इसके कैमरे से 1080p-30fps तक की वीडियो ले पाएंगे।

आगे की तरफ आपको 5 MP का selfie Camera देखने को मिलता है जो HDR के साथ आता है इसकी मदद से आप 1080p-30fps तक की वीडियो ले पाएंगे , अगर आप एक अच्छे कैमरे वाला स्मनार्टफोन ढूंढ रहे है तो आप कोई बेटर ऑप्शन देख सकते है क्युकी इसका कैमरा बहुत ही Average परफॉर्म करता है

जिस किमत पर यह आता है उसके हिसाब से यह काफी अच्छा परफॉरम करता है क्युकी इसमें आपको “Mediatek MT6769Z Helio G85″ चिपसेट देखने को मिलता है जो 12nm पर बना है और यह स्मार्टफोन android 12 के साथ आता है जो की काफी अच्छा है। इस स्मार्टफोन को आप बेसिक कामो के लिए आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे क्यकि background apps को यह काफी अच्छे से मैनेज करता है जिससे आपको कोई LAG महसूस नहीं होगा साथ ही आप इस पर हलकी फुल्की गेमिंग भी कर पाएंगे इसके अलावे MULTI-TASKING भी यह फ़ोन ठीक ठाक कर लेता है। इसके AN-TU-TU की बात करे यह “253881” स्कोर निकल कर देता है जो DECENT है। इसमें आपको “OCTA-CORE ” CPU देखने को मिल जाता है

बात अगर इसके बैटरी की करे तो इस मामले में यह स्मार्टफोन काफी अच्छा परफॉर्म करता है कुकी इसमें आपको 5000 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है जो काफी लम्बा टिकता है आप आराम से इस फ़ोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसका इस्तेमाल पुरे दिन कर पाएंगे साथ ही इसमें आपको 10W का चार्जिंग देखने को मिलता है। हलाकि यह स्मार्टफोन अभी “TYPE-B” चार्जिंग के साथ ही देखने को मिलेगा।

कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन आपको दो “VARIENT “ में देखने को मिलेगा 4 GB RAM /64 GB ROM जिसकी कीमत 6000 से 7000 भारतीय रुपये तक देखने को मिलेगा वही 6 GB RAM/128 GB ROM के साथ यह स्मार्टफोन आपको 7000 से 8000 भारतीय रूपए तक देखने को मिलेगा हलाकि ऑफर्स में आप इसे और भी सस्ते में ख़रीद सकते है

अगर आप किसी और स्मार्टफोन के बारे में जानकारी चाहते है तो निचे क्लिक करके जान सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *