Realme 12 Pro+ 5G Details
अगर आप स्मार्टफोंस के Brands की थोड़ी बहुत भी जानकारी रखते हैं तो Realme नाम आपने कभी ना कभी जरुर सुना होगा और अगर नहीं भी सुना हो तो हम आपको बता दें की यह चीन की एक स्मार्टफोन कंपनी है जो कि भारत में भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भारत के पूरे स्मार्टफोन बाजार में इस अकेले कंपनी का मार्केट शेयर 14% से भी ज्यादा है और आपको यह जानकर और भी ज्यादा ताज्जुब होगा की यह ब्रांड केवल 5 वर्ष पुराना है इतने कम समय में इनके इतने लोकप्रियता के पीछे का कारण है इनके टिकाऊ और कम दाम में मिलने वाले स्मार्टफोन।
Realme आए दिन बाजार में नए-नए स्मार्टफोंस लॉन्च करता रहता है जो एक से बढ़कर एक फीचर्स डिजाइन और तगड़े परफॉर्मेंस के साथ आते हैं और इसी को जारी रखते हुए अपने 11 Series के सफलता के बाद आज यानी 29 जनवरी 2024 को Realme ने अपने 12 Series को लॉन्च कर दिया है जिनमे दो स्मार्टफ़ोन्स शामिल है एक Realme 12 Pro 5G और दूसरा Realme 12 Pro+ 5G
आज बात हम Realme 12 Pro+ 5G Details ब्लॉग में बात Realme 12 Pro+ 5G की करेंगे और इसके डिज़ाइन , डिस्प्ले , परफॉर्मेंस आदि को बारीकी से जानेंगे।
Introduction (पहचान )
पिछले ही साल Realme ने अपने 11 Series को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था जो अपने साथ एक खूबसूरत Curved Display, Vegan Leather Design, 100 MP का धांसू कैमरा और जबरदस्त परफॉर्मेंस लाया था और शायद यही कारण था की लॉन्च के पहले ही दिन इस स्मार्टफोन के 60,000 से भी जय्दा Unit “Realme” ने बेचे थे अब साल 2024 में Realme ने इसके Successor यानी की Realme 12 Series को लॉन्च कर दिया है। बात अगर हम इस सीरीज के Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन की करें तो इसमें आपको एक खूबसूरत Vegan Leather Design , Curved Display, Periscope Portrait Camera , Snapdragon 7s Gen 2 जैसा पावरफुल प्रोसेसर और ढेरो फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Inside The Box (बक्से में )
जैसे ही आप इस स्मार्टफोन को बाजार से खरीदते हैं तो सबसे पहले आपको एक पिले रंग का Hard Cardboard बॉक्स देखने को मिलेगा जिसके ऊपर काले रंग से मॉडल की ब्रांडिंग की गयी होगी बक्से के पीछे फोन के जरूरी स्पेसिफिकेशंस छपे होंगे और जैसे ही आप बक्से को खोलते हैं सबसे ऊपर आपको Soft Cardboard के थैले में एक Transparent Soft Case जिसकी Quality बढ़िया होगी , SIM Ejector Tool , User Manual आदि देखने को मिलेंगे।
इनके अलावे बक्से में आपको Polythene Wrapped Handset देखने को मिलेगा। उसके नीचे रखा होगा 67W का एक Supervooc Charging Adopter और साथ ही में आपको एक उजले रंग का USB A-C Cable भी देखने को मिलेगा जो की काफी बढ़िया है क्योंकि बहुत से स्माटफोन ब्रांड अब यह चीजे स्मार्टफोन के साथ नहीं देते।
Packaging आपको काफी Clean और Decent लगेगी इससे आपको कोई शिकायत नहीं होने वाला है।
Table of Contents
Realme 12 Pro+ 5G Design And Build (डिज़ाइन और बिल्ड )
डिज़ाइन और बिल्ड की बात करें तो यह आपको कुछ-कुछ Realme 11 Pro के जैसा ही देखने को मिलेगा। पीछे में Vegan Leather के साथ आने वाला Back Panel दिया गया है जो बिच से सुनहरे पट्टी से दो हिस्सों में बटा हुआ होगा और ऊपर में एक Triple Camera Set-Up के साथ Circular Camera Module देखने को मिलेगा जो चारो तरफ से Golden Finish के साथ आता है और यह इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करता है हम आपको बता दे की कैमरे को यह डिज़ाइन Realme ने घड़ी बनाने वाली मशहूर कंपनी Rolex के साथ मिल कर दिया है।
आगे में आपको 6.7 inches का एक Curved Display देखने को मिलेगा जो Asahi Glass DT Star 2 के प्रोटेक्शन के साथ आता है जो इसे काफी हद तक टूटने से बचाएगा। ऊपर में आपको 32MP का Punch Hole Selfie कैमरा देखने को मिलेगा।
Realme 12 Pro+ 5G “Plastic Frame” के साथ आता है जो 161.5 mm लम्बा , 74mm चौड़ा और 8.8 mm उँचा है हालांकि Plastic Frame आपको थोड़ा निराश कर सकता है इसके अलावे स्मार्टफोन के वजन की बात करे तो यह 196g भारी होगा लेकिन वजन आपको महसूस नहीं होगा क्युकी इसे काफी अच्छे तरिके से बाँटा गया है।
निचे की तरफ आपको Speaker Grill , USB Type C charging Port , Microphone और SIM Tray देखने को मिलेगा। Left Side में आपको कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा वही Right Side में Power Button और Volume Rocker देखने को मिलेगा। ऊपर में भी आपको एक Speaker Grill और उसके बगल में ही एक Noise Cancellation Microphone भी देखने को मिल जाएगा।
Realme 12 Pro+ 5G Display (डिस्प्ले )
बात अगर इसमें मिलने वाले डिस्प्ले की करे तो यह स्मार्टफोन अपने साथ एक 6.7 inches का Curved OLED Display लाता है जो 1Billion Color को दिखा सकता है देखने में भी यह काफी खूबसूरत लगता है हालांकि इनके पिछले Series में बहुत से लोगो को Curved Display के वजह से Ghost Touch की शिकायत आ रही थी जिसे काफी हद तक Realme ने इस series में दूर कर दिया है। मजबूती के लिए इस डिस्प्ले में आपको Asahi Glass DT Star 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
यह डिस्प्ले 120 Hz Refresh Rate के साथ आता है जो 950 Nits के अधिकतम ब्राइटनेस तक जा सकता है जिससे आप इसे Outdoor में भी अच्छे से इस्तेमाल कर पाएँगे। डिस्प्ले के Bezels काफी कम देखने को मिलेंगे और साथ ही यह 1080 *2421 Pixel Resolution के आता है जो आपके Content Watching Experience को काफी बढ़िया कर देता है हालांकि आपको Netflix में HDR का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा जो एक कमी आपको महसूस होगी।
Realme 12 Pro+ 5G Camera (कैमरा )
कैमरे के लिहाज़ से यह स्मार्टफोन काफी ख़ास है क्युकी पीछे की तरफ आपको Triple Camera Set-Up देखने को मिलता है जिसमे 50 MP का Wide कैमरा जो 24mm के लेंस के साथ आता है और इसमें Sony का IMX890 Sensor लगा है यह f/1.8 Aperture पर फोटो खींच सकता है। उसके निचे ही आपको एक 64MP का Periscope Telephoto Lens देखने को मिलता है जो 71mm Lens Size के साथ आता है और यही इस स्मार्टफोन के कैमरे को ख़ास बनाता है क्युकी इस Periscope Telephoto Lens की मदद से आप 3X Optical Zoom कर पाएंगे इसके अलावे इसमें आपको 8MP का एक Ultrawide कैमरा देखने को भी मिल जाता है जो 16mm Lens के साथ f/2.2 Aperture पर फोटो खींच सकता है।
इस कैमरे की मदद से आप अच्छी फोटो खींच पाएंगे क्युकी Periscope Telephoto Lens आपको एक बढ़िया Blur Effect फोटो में देता है और इसके अलावे भी इसके कैमरा में आपको ढेरो फीचर्स जैसे Portrait Mode , Text Scanner ,High Resolution Mode और कई Filters भी आते है। वीडियो की बात करे तो आप Main कैमरे की मदद से 4k-30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
आगे की तरफ आपको 32 MP का Selfie Camera देखने को मिल जाता है जो 22mm Lens Size से Decent फोटो निकाल पाता हैं और इसकी मदद से आप 1080p-30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएँगे। बाकी आपको इस स्मार्टफोन का कैमरा बेहद पसंद आने वाला है इससे आपको कोई शिकायत नहीं होगी।
Realme 12 Pro+ Processor And Performance (प्रोसेसर और परफॉर्मेंस )
बात अगर इसमें मिलने वाले Processor की करि जाए तो यह अपने साथ Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लाता है इसके अलावे यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज टाइप के साथ भी आता है। यह प्रोसेसर आपको 9,04600 का An-Tu-Tu Score निकल कर देता है जो की Decent है। आप इस स्मार्टफोन पर गेमिंग 60fps तक ही कर पायेंगे तो अगर आप गेमिंग के लिए एक स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो बेहतर है आप कोई और स्मार्टफोन खरीद ले बाकी आप अपने नार्मल काम इस पर आराम से बिना Lag के कर पाएँगे।
यह स्मार्टफोन Realme UI 5.0 के साथ आता है जो की Android 14 पर बेस्ड है और आप आने वाले समय में इसमें दो Android Upadte देख पाएंगे हालांकि Realme के OS में आपको थोड़े बहुत Bloatware और Third Party Apps भी देखने को मिलेंगे।
Realme 12 Pro+ Battery And Charging (बैटरी और चार्जिंग )
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए आपको इसके अंदर 5000 mAh का बैटरी दिया जाता है जो साथ में ही मिलने वाले 67W के चार्जर से चार्ज होता है। Realme का यह दावा है की यह स्मार्टफोन केवल 19 min अपने आप को 0-50 % तक चार्ज कर लेता है हालांकि अगर आप नार्मल इस्तेमाल करते है तो बैटरी पुरे दिन तक चल जाएगी लेकिन आप हैवी इसीतमाल करते है तो हो सकता है आपको इसे दिन में दो बार चार्ज करना पड़े।
Realme 12 Pro+ Price (कीमत )
Realme 12 Pro+ आपको तीन Variants देखने को9 मिलेगा जिसमे पहला 8GB RAM/128 GB ROM जो 29,999 भारतीय रुपये तक मिलेगा दूसरा 8GB RAM /128GB ROM जिसकी कीमत 32,000 भारतीय रुपये है और12GB RAM/ 256GB ROM जिसकी कीमत 34,000 भारतीय रूपए है।
Conclusion (कन्क्लूसन )
Realme 12 Pro+ आपको कम कीमत में Vegan Leather Design , एक Curved OLED Display , Periscope Lens के साथ एक तगड़ा कैमरा आदि दे रहा है तो अगर आप 35,000 रुपये के अंदर एक अच्छा लुक वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो आप बेझिझक इसे खरीद सकते है लेकिन अगर आप गेमिंग के लिए एक अच्छा फ़ोन देख रहे है तो बेहतर है की आप कोई और स्मार्टफोन खरीद ले क्युकी इसके साथ आने वाला Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर गेमिंग के लिहाज़ से खाश नहीं है।
FAQs
Realme 12 Pro+ में हमें कैसा डिजाइन देखने को मिलता है?
पीछे में Vegan Leather के साथ आने वाला Back Panel दिया गया है जो बिच से सुनहरे पट्टी से दो हिस्सों में बटा हुआ होगा और ऊपर में एक Triple Camera Set-Up के साथ Circular Camera Module देखने को मिलेगा जो चारो तरफ से Golden Finish के साथ आता है और यह इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करता है
Realme 12 Pro+ में हमें कैसा कैमरा मिलता है?
पीछे की तरफ आपको Triple Camera Set-Up देखने को मिलता है जिसमे 50 MP का Wide कैमरा जो 24mm के लेंस के साथ आता है और इसमें Sony का IMX890 Sensor लगा है यह f/1.8 Aperture पर फोटो खींच सकता है। उसके निचे ही आपको एक 64MP का Periscope Telephoto Lens देखने को मिलता है जो 71mm Lens Size के साथ आता है और यही इस स्मार्टफोन के कैमरे को ख़ास बनाता है क्युकी इस Periscope Telephoto Lens की मदद से आप 3X Optical Zoom कर पाएंगे इसके अलावे इसमें आपको 8MP का एक Ultrawide कैमरा देखने को भी मिल जाता है जो 16mm Lens के साथ f/2.2 Aperture पर फोटो खींच सकता है।
Realme 12 Pro+ की कीमत क्या है ?
Realme 12 Pro+ आपको तीन Variants देखने को मिलेगा जिसमे पहला 8GB RAM/128 GB ROM जो 29,999 भारतीय रुपये तक मिलेगा दूसरा 8GB RAM /128GB ROM जिसकी कीमत 32,000 भारतीय रुपये है और12GB RAM/ 256GB ROM जिसकी कीमत 34,000 भारतीय रूपए है।