जब बात हम कम कीमत में एक टिकाऊ और अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन की करे तो एक नाम जो तेजी से उभर कर आगे आ रहा है वो है “Tecno” , अगर आप इस नाम से परिचित नहीं है तो हम आपको बता दे की यह चीन का एक स्मार्टफोन कंपनी है जो बेहद ही सस्ते कीमत में अच्छे फीचर्स और मजबूत बिल्ड वाले स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है।
Tecno ने अपने सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन के लिस्ट में इजाफा करते हुए हाल ही में एक नया नाम इसमें जोड़ा है जो की Tecno Spark 20 के नाम से 5 दिसंबर 2023 को बाजार में लॉन्च किया गया। लॉन्च होते के साथ ही इसने काफी सुर्खियां बटोरी जिसके पीछे का कारण है बहुत ही सस्ते में मिलने वाले इस स्मार्टफोन के Features और Specifications हम आपको बता दे की ₹10,000 से भी कम कीमत में यह स्मार्टफोन अपने साथ एक खूबसूरत डिज़ाइन , बढ़िया डिस्प्ले और तगड़ा परफॉर्मेंस ले कर आता है। तो चलिए आज हम इस ब्लॉग में इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जाने।
Tecno Spark 20 Introduction (पहचान )
जैसा की हमने पहले भी कहा की Tecno हमेशा से अपने Pocket Friendly Smartphones के लिए जाना जाता है और उसी जो जारी रखते हुए Tecno Spark 20 को दिसंबर के महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया जो की इनके Spark-Series के स्मार्टफोन का Successor है। यह स्मार्टफोन ख़ास कर उन लोगो को टारगेट करता है जो कम कीमत में एक बढ़िया स्मार्टफोन ढूंढ रहे है क्युकी कम कीमत ही आपको इसमें 6.6 inches का LCD Display , 50MP का Camera , Mediatek Helio G85 जैसा पावरफुल प्रोसेसर के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है।
Tecno Spark 20 Design And Build (डिज़ाइन और बिल्ड )
Design और Build की बात करे तो सामने की तरफ आपको 6.6 inches का एक LCD Display देखने को मिल जाता है जो बहुत ही कम Bezel के साथ आता है और Screen to Body Ratio “20:9” है जो की काफी सही है , डिस्प्ले में ऊपर की तरफ एक Punch Hole Selfie Camera भी देखने को मिल जाता है । पीछे की तरफ Plastic Back दिया गया है जिसपे काफी सुंदर Scratchy Pattern बना हुआ होगा और वही ऊपर में Dual Camera Set UP के साथ Square Shape का Camera Module देखने को मिल जाएगा साथ ही निचे में Tecno की ब्रांडिंग भी की गयी है।
बिल्ड की बात बात करे तो यह स्मार्टफोन Plastic Frame के साथ आता है जो कीमत के हिसाब से ठीक है। ऊपर की तरफ आपको “Stereo Speaker” देखने को मिलेगा वही निचे में एक और Speaker Grill , एक Type C Charging Port , MIC और एक 3.5mm Headphone Jack भी देखने को मिल जाता है।
बायीं तरफ आपको Volume Rocker और एक Physical fingerprint Scanner देखने को मिल जाएगा जो काफी फ़ास्ट है। स्मार्टफोन के Dimension की बात करे तो यह 163.7 mm लम्बा , 75.6 mm चौड़ा और 8.5 mm मोटा है। हम आपको बता दे की यह स्मार्टफोन अपने साथ IP53 का Water और Dust Resistance Certification भी लाता है। कही से भी यह स्मार्टफोन आपको सस्ता महसूस नहीं होने वाला है डिज़ाइन और बिल्ड कीमत के हिसाब से काफी सही है।
Tecno Spark 20 Display (डिस्प्ले )
Tecno Spark 20 अपने साथ एक खूबसूरत सा 6.6 inches का एक IPS LCD Display लेकर आता है जो की इस कीमत में काफी बढ़िया परफॉर्म करता है। इस डिस्प्ले में आपको 90Hz के Refresh Rate के साथ आता है जिसको आप फ़ोन के सेटिंग के बदल सकते है इसके अलावे यह 712*1612 Pixels के Resolution के साथ आता है जो जिसके मदद से आप इस पर काफी बढ़िया Content Watching Experience ले सकते है।
डिस्प्ले की खूबसूरती को बसधने के लिए इसमें ऊपर में “Dynamic Port” का फीचर दिया गया है जो की Notifications को दिखाता है। डिस्प्ले आपको काफी Bright फील होगा Outdoor में भी आप इसका इस्तेमाल अच्छे से कर पाएंगे। डिस्प्ले से भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है कीमत के अनुसार बढ़िया है।
Tecno Spark 20 Camera (कैमरा )
बात अगर कैमरे की करी जाए तो पीछे की तरफ आपको इसमें एक Dual camera setup देखने को मिलता है जो थोड़ा-थोड़ा Apple के iPhone की याद दिलाता हैं इसमें 50MP का Wide Camera जो f/1.6 Aperture के साथ आता है वही दूसरा एक 0.08 MP का Auxilary Lens दिया गया है हालांकि Tecno को इसे थोड़ा और जय्दा देना चाहिए था। बाकी आप कैमरे से Decent Photo खींच पाएंगे और इस कैमरे की मदद से आप 1440p-30fps तक की वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।
वही आगे की तरफ आपको 32MP का एक Selfie Camera दिया गया है जो की f/2 .2 Aperture के साथ काफी सही फोटो खींच पाता है। साथ ही आगे में आपको LED Flash भी दिया गया है जो रात के समय फोटो को Enhance करता है। इस कैमरे से आप 1080p-30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
कैमरा फीचर की बात करे तो आपको कैमरे के अंदर Digital Zoom , Face Detection , Continuous Shooting , Touch To Focus आदि फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Tecno Spark 20 Performance (परफॉर्मेंस )
जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको MediaTek Helio G85 जैसा पावरफुल Chipset देखने को मिल जाता है जो की 8 GB RAM के साथ हल्के फुल्के काम आराम से कर पाता है क्युकी यह 64 Bit Architecture पर बना एक Octa Core CPU के साथ आने वाला प्रोसेसर है हालांकि यह काफी पुराना प्रोसेसर है। यह Processor आपको “262943” का An-Tu-Tu Score देता है जो की बढ़िया है आप इस स्मार्टफोन पर गेमिंग भी कर पायेंगे लेकिन अगर आप Heavy Gaming करते है तो यह काफी जय्दा Lag करेगा इसलिए आप कोई और स्मार्टफोन खरीद सकते है।
यह स्मार्टफोन Tecno के HIOS 13 के साथ आता है जो Android 13 पर बेस्ड है और काफी Smoothly इस में रन करता है हालांकि आपको इसमें थोड़े बहुत Bloatware भी देखने को मिल सकते जिन्हे आप खुद से हटा सकते है।
Battery And Charging (बैटरी और चार्जिंग )
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 Mah का एक Non-Removable बैटरी दिया गया है जो इसे पुरे दिन आराम से पावर दे सकता है वही इससे चार्ज के लिए स्मार्टफोन के साथ ही 18W का Type C Fast Charging दिया गया है हालांकि अगर स्मार्टफोन को Heavy इस्तेमाल करते है तो हो सकता है आपको इससे दिन में दो बार से अधिक चार्ज करना पड़े।
Tecno Spark 20 Color And Price (रंग और कीमत )
Tecno Spark 20 आपको चार Color Option के साथ देखने को मिल जाएगा जिसमे Gravity Black , Cyber White , Neon Gold और Magic Blue आदि शामिल है। कीमत की बात करे तो 16GB RAM /256GB ROM के साथ यह आपको ₹9,999 भारतीय रूपए तक की कीमत में देखने को मिलेगा हालांकि सेल्स और ऑफर में आप इससे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।
Conclusion (कन्क्लूसन )
Tecno कुछ समय से Budget Smartphones के फील्ड में काफी अच्छा काम कर रहा है और Tecno Spark 20 भी अपने कीमत के हिसाब से काफी अच्छे Specifications के साथ आता है। तो अगर आप 10,000 रूपए तक एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे है जिसमे 6.6 inches का LCD Display हो , एक खूबसूरत डिज़ाइन हो , 5000 mah का battery हो और Mediatek G85 जैसा प्रोसेसर तो आप बेझिझक इसे खरीद सकते है।
FAQs
Tecno Spark 20 में कितना GB RAM मिलता है ?
यह स्मार्टफोन आपको 16GB RAM /256GB ROM के साथ देखने को मिल जाता है।
Tecno Spark 20 में कैसा Display है ?
Tecno Spark 20 अपने साथ एक खूबसूरत सा 6.6 inches का एक IPS LCD Display लेकर आता है जो की इस कीमत में काफी बढ़िया परफॉर्म करता है। इस डिस्प्ले में आपको 90Hz के Refresh Rate के साथ आता है
Tecno Spark 20 में कौन सा प्रोसेसर है ?
इसमें आपको MediaTek Helio G85 जैसा पावरफुल Chipset देखने को मिल जाता है जो की 8 GB RAM के साथ हल्के फुल्के काम आराम से कर पाता है क्युकी यह 64 Bit Architecture पर बना एक Octa Core CPU के साथ आने वाला प्रोसेसर है
Tecno Spark 20 की कीमत क्या है ?
16GB RAM /256GB ROM के साथ यह आपको ₹9,999 भारतीय रूपए तक की कीमत में देखने को मिलेगा हालांकि सेल्स और ऑफर में आप इससे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।